Monday, October 17, 2016

जयपुर में सम्पन्न हुआ महाराजा अजमीढ़ जयन्ती महोत्सव
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम (रजि.), जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मैढ़ क्षत्रिय जाति के आदि देव महाराजा अजमीढ़ का जयन्ती महोत्सव दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को हनुमान वाटिका, कांटा चौराहा, कालवाडा रोड़ झोटवाडा, जयपुर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रथम दिवस दिनांक 15 अक्टूबर को सायं संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का साथ द्वि-दिवसीय महोत्सव का आगाज किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं एवं मातृशक्ति ने सहभागिता दी और माँ भगवती एवं महाराजा अजमीढ़ के समक्ष 108 दीप प्रज्वलित कर गरबा महोत्सव का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण जी बबेरवाल के सानिध्य में किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी ने आनन्दमय वातावरण में गरबा खेला। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के आधार पर बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट सोलो डांसर एवं सांत्वना पुरस्कारों के रूप में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक श्रीमती किरण बबेरवाल द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। गरबा कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई, जिन्हें अगले दिवस मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
गरबा महोत्सव के पश्चात् जादूगर श्री राजेन्द्र सोनी ने अपने जादुई कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित किया। इसके बाद प्रतिवर्ष की भांति चांदी कलश की बोली लगाई गई, जिसमें सर्वाधिक बोली लगाकर श्री संजीव कुमार जी सहदेव एवं परिजन द्वारा कलश प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त किया गया। महाराजा अजमीढ़ की मंगल आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इसके बाद पधारे हुए सभी समाजजन द्वारा शरद् पूर्णिमा की शुभ रात्रि में खीर एवं मालपुए के रूप में प्रसादी ग्रहण की गई और इस प्रकार प्रथम दिवस का समापन सफलतापूर्वक किया गया और सभी आगन्तुकों द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
द्वितीय दिवस दिनांक 16 अक्टूबर को मुख्य कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 8.30 बजे पंखा स्थित हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा समवेशभूषा में कलश धारण कर कलश यात्रा एवं महाराजा अजमीढ़ की शोभा यात्रा के रूप में किया गया, जिसमें संस्था पदाधिकारी, माताएं, बहिनें, बच्चे, बुजुर्ग नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल हनुमान वाटिका तक पहुँचे। मार्ग में समाजबंधुओं द्वारा शोभा यात्रा के स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पश्चात् शोभायात्रा का भावभीना स्वागत कर सभी के द्वारा अन्दर प्रवेश किया गया। परिसर में समाजबंधुओं हेतु नाश्ते एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिसे सभी ने सप्रेम ग्रहण किया और प्रातः 11.00 बजे महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। गणेश वन्दना हेतु नृत्य प्रस्तुति कु0 श्रुति सोनी द्वारा दी गई।   
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान् शिवप्रसाद तोषावड़-प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज; अध्यक्ष श्रीमान् मातादीन कठाथला-महासचिव, सर्राफा ट्रेर्डस कमेटी; मुख्य वक्ता श्रीमान् बृजलाल सोनी ‘मेवाड़’-कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज; श्रीमान् राकेश वर्मा-पूर्व आई.ए.एस. एवं सदस्य सचिव, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस राजस्थान; श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार (आई.ए.एस.)-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर; श्रीमान् मोहनलाल बामलवा (आर.जे.एस.)-ए.सी.जे.एम.; समाजसेवी डॉ. मेहर सिंह सोनी; श्रीमान् बजरंग लाल झींगा-महामंत्री, राजस्थान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज; श्रीमान् विक्रम सिंह शेखावत-सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
गणेश वन्दना के पश्चात् मंचस्थ महानुभावों का परिचय मंच संचालक द्वारा कराया गया एवं स्वागत संस्था पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिह्न एवं साफा पहनाकर किया गया। इसके पश्चात् संस्था अध्यक्ष श्रीमान् मोहनलाल सहदेव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया एवं संस्था के कार्यों की संक्षिप्त भूमिका से सभी को अवगत कराया गया।
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. अमृत कड़ेल द्वारा गत वर्ष 2015-16 के आय-व्यय विवरण को प्रस्तुत किया गया।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा महोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित गरबा कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से पधारें हुए पदाधिकारियों एवं उत्कृष्ट समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया, जिसके अन्तर्गत ज्वैलर्स व्यापार मण्डल शास्त्री नगर के अध्यक्ष श्री ताराचंद सोनी; मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी एवं महामंत्री श्री आनन्द जौहरी; अजमीढ़ सेवा दल के अध्यक्ष श्री मनोज लाम्बा; श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाडी समाज चांदबिहारी नगर के अध्यक्ष श्री रामनिवास सोनी; श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवासदन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्रीबल्लभ मायछ; स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के सचिव श्री संजय नारनौली; अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जयपुर जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल डांवर; सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेन्द्र सहदेवडा; कदम्ब कुण्ड एवं तालकटोरा विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनीष मौसूण; नारदरपुरा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय सोनी; अलवर स्वर्णकार समाज के संगठन मंत्री श्री मामराज सोनी इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट समाजसेवा एवं विशिष्ट उपलब्धियों हेतु श्री चंदाबाबू सोनी (नेत्रदान के क्षेत्र में); श्रीमती अंजू सोनी (शारजहां में आयोजित शिविर में ‘बेस्ट टीचर’ चुने जाने पर); इनके अतिरिक्त श्री ताराचंद सोनी-पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश; श्री रामसहाय बबेरवाल-समाजसेवी, श्री विजय कुमार सोनी-पार्षद, श्री प्रहलाद जवड़ा-पत्रकार, श्री राजेश सोनी-सी.ए., श्री रामजीलाल सोनी-पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सहकारी समिति राजस्थान; श्रीमती राधारानी सोनी-समाजसेवी, श्री रामजीलाल झींगा-प्रधान सम्पादक इन्द्र ज्ञानादेश; श्री राजाबाबू वर्मा-समाजसेवी, श्री दिनेश अमन-पार्षद एवं उपस्थित अन्य गणमान्य समाजबंधुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इसी क्रम में संस्थान द्वारा बाल प्रतिभाओं के अभिनन्दन के अन्तर्गत स्वर्णकार समाज के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अन्तर्गत शशांक सोनी सुपुत्र श्री संजय नारनौली को स्केटिंग खेल हेतु, उज्ज्वल सोनी सुपुत्र श्री उमेश कुमार सोनी को कराटे एवं ग्रेपलिंग हेतु, कु0 नुपूर सोनी सुपुत्री श्री संजय सोनी को ताइक्वाण्डो हेतु, कु0 पायल सोनी सुपुत्री श्री संजय सोनी को कोर्फ बॉल एवं बास्केटबॉल हेतु तथा कु0 ईशू सोनी सुपुत्री श्री रामशरण झींगा को मार्शल आर्ट खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इसके पश्चात् मंचस्थ महानुभावों ने अपने-अपने उद्बोधन से उपस्थित समाजबंधुओं को लाभान्वित किया। श्रीमान् बृजलाल सोनी ‘मेवाड़’, डॉ. मेहरसिंह सोनी, श्रीमान् बजरंग लाल झींगा, श्रीमान् शिवप्रसाद तोषावड़ द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं विसंगतियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इनके रोकथाम की आवश्यकता के साथ सदैव से उठ रही समाज एकता एवं संगठित समाज की मांग पर जोर देते हुए सामाजिक संस्थाओं एवं समाजबंधुओं से एक सूत्र में बंधने हेतु आह्वान किया।
श्रीमान् राकेश वर्मा-पूर्व आई.ए.एस. द्वारा समाज में बढ़ रही सकारात्मक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए संगठित प्रयास करने की बात कही। साथ ही समाजबंधुओं को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मंचस्थ श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार-निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं किसी भी प्रकार के अभाव से उबरने हेतु प्राथमिक तौर पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शीघ्र एवं बड़े स्तर पर प्रयास जरूरी है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को उत्थान की ओर अग्रसर कर सकता है।
इनके अतिरिक्त भी अन्य प्रबुद्वजन द्वारा अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए।
कु0 श्रुति सोनी एवं कु0 तनुश्री सोनी द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर संस्था द्वारा विगत 9 वर्षों में सम्पादित किए गए कार्यों, संस्था के सदस्यों की  अद्यतन सूची, विभिन्न लेख एवं अन्य सामग्री का संकलन कर एक स्मारिका ‘‘स्वर्णोत्कर्ष’’ का प्रकाशन भी किया गया, जिसका विमेचन सम्पादक मण्डल के सदस्यों एवं संस्था पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंचस्थ महानुभावों द्वारा किया गया, जिसकी प्रति उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा कार्यक्रम के अन्त में प्राप्त की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने आयोजन के दौरान ही रुपये 2100/- सहयोग राशि एकत्र कर संस्था को गौ-सेवा कार्य के लिए भेंट की, जो कि एक अनुकरणीय उदाहरण है।
जौहरी (कड़ेल) परिवार रामगढ़ शेखवाटी जिला सीकर के श्रीमान् जगदीश प्रसाद जौहरी एवं श्रीमान् रमाकान्त जौहरी द्वारा कार्यक्रम में संस्था के मंच से श्री जयदेवी जमनाधर जौहरी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समाज के 8वीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तकों की निःशुल्क उपलब्धता कराने के उद्देश्य से आवश्यकता के आधार पर चार वर्षों तक कुल एक लाख रुपये जो कि प्रतिवर्ष 25 हजार रुपये के रूप में वितरित किए जाएंगे, इस प्रकार राशि आवंटित की जाकर समाज के शैक्षिक विकास हेतु एक श्रेष्ठ पहल की।
कलश यात्रा में सहभागिता देने वाली मातृशक्ति को संस्था की ओर से चांदी की मूर्ति भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था महामंत्री श्री कैलाशचंद सारडीवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इसके पश्चात् पधारे हुए सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं ने सप्रेम भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम की सफलता में संस्था के संरक्षक महोदयों, पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाजबंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

Friday, September 9, 2016

गणेश चतुर्थी पर स्वर्णकार समाज को मिला भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद

दिनांक 5 सितम्बर, सोमवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जयपुर नगर निगम द्वारा इस वर्ष जयपुर शहर परकोटे के विभिन्न चौदह गेटों पर विराजे भगवान श्री गणेश जी की पूजा का दायित्व पृथक-पृथक समाजों/संगठनों को दिया गया, जिसके अन्तर्गत सांगानेरी गेट (जौहरी बाजार) स्थित गणेश जी की पूजा-अर्चना का सौभाग्य स्वर्णकार समाज, जयपुर को प्राप्त हुआ।
प्रातः 9.00 बजे आगन्तुकों के लिए बैठक व्यवस्था पूजा स्थल पर की गई एवं भगवान गणेश जी के भजनों की प्रस्तुति प्रारम्भ की गई। प्रातः 11.00 बजे बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीबल्लभ मायछ द्वारा पण्डित श्री मुकेश गौड़ के सानिध्य में विधिवत् पूजा कार्य सम्पन्न किया गया। पूजा करने के बाद गणेश जी को मोती का मुकुट तथा चांदी के डंके अर्पित किए गए। तत्पश्चात् उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के पार्षद (वार्ड नं. 77) श्री विजय कुमार लावट, श्री आनन्द जौहरी, श्री संजय नारनौली, श्रीमती बिन्दिया सोनी, श्री मनोज लाम्बा, श्री हेमन्त बैराडिया, श्री नरेश सेडा, श्री गोविन्द खजवाणिया, श्री घनश्याम देवाल, श्री रतन रूण्डवाल, श्री महेन्द्र सहदेवडा, श्री हीरालाल माणक, श्री वीरेन्द्र सुनालिया, श्री अशोक योगी, श्री हेमराज चौधरी, श्री मनीष मौसूण, श्री उमेश कुमार जवडा तथा अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में नगर निगम जयपुर की सांस्कृतिक समिति की चैयरमेन श्रीमती कुसुम यादव एवं वार्ड नं. 66 के पार्षद श्री विकास कोठारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
स्वर्णकार तीज महोत्सव 

जयपुर, 7 अगस्त। स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के महिला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर के प्रांगण में स्वर्णकार समाज की महिलाओं के साथ तीज महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी-अध्यक्ष राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी ओजस्वी वाणी में स्वर्णकार समाज की महिलाओं से आह्वान किया कि ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्हें माता-पिता का स्नेह नहीं मिल सका, जो ममता को तरस रहे हैं, ऐसे बच्चों की सहायता के लिए आगे आएँ। अपने हाथ आगे बढ़ाकर ऐसे मासूम बच्चों को आश्रय मिले और ममता मिल सके, इस हेतु प्रयास करें तो तीज महोत्सव मनाने का उद्देश्य सही मायनों में पूर्ण हो सकेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला सोनी-समाज सेवी ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ-साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, उन्हें सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागेदारी देते हुए देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। यदि महिलाएं समाज से जुड़ेगी तो पूरा परिवार समाज से जुड़ेगा और समाज का विकास हो सकेगा।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रणुका वर्मा-सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या ने अपने वक्तव्य में अनेक मार्मिक पक्ष रखे और बालिकाओं और महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज समय इतना परिवर्तित हो चुका है और हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। फिर भी देश में महिला उत्पीड़न की समस्या गंभीर रूप में विद्यमान है। हम सभी को मिलकर इसे दूर करने हेतु प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हेमलता सोनी-ट्रस्टी श्रीमती कमलादेवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने महिलाओं को पारिवारिक कार्यों के साथ व्यावसायिक, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर अपना योगदान देने के लिए पे्ररित किया।
कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले रंगोली प्रतियोगिता में प्रतियोगियों द्वारा अपने कला कौशल का परिचय देते हुए बहुत ही सुन्दर रंगोलियाँ बनाई गईं और निर्णायकों द्वारा अपना निर्णय प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता की प्रभारी प्रकोष्ठ की सचिव कंचन सोनी रहीं। इसके बाद बहनों हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बहुत ही सुन्दर मेहंदी बहनों द्वारा बनाई गई। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए महिलाओं की सर्वाधिक प्रिय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी एवं प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता सोनी एवं सदस्य शोभा सोनी के निर्देशन में किया। प्रतियोगिता में बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत आनन्दमय वातावरण में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
दोपहर भोजन के पश्चात् पुनः सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें बेस्ट ड्रेस-अप प्रतियोगिता में बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता की प्रभारी डिम्पी सर्राफ रहीं।
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बहनों की रुचि, कला एवं उनकी विशेषताएँ सभी के सामने में परिलक्षित हुईं और ये गतिविधियां बहनों के आत्मविश्वास में वृद्धि करने में सहयोगी रहीं। सभी प्रतियोगिताओं हेतु निर्णायकों को आमंत्रित किया गया था। निर्णायकों द्वारा अपने निष्पक्ष निर्णय देते हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं को चिह्नित किया।
इसके पश्चात् द्वितीय सत्र आरम्भ हुआ। इस सत्र में मंचीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मंचस्थ विदुषियों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं में रंगोली में नीतू सोनी-प्रथम, सुनीता सोनी-द्वितीय एवं प्रिती सोनी-तृतीय रहीं। इस प्रतियोगिता की निर्णायक-वन्दना सोनी रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में जागृति सोनी-प्रथम, साक्षी सोनी-द्वितीय एवं रेखा धूपड़-तृतीय रहीं। इस प्रतियोगिता की निर्णायक अशोक आर्य एवं संतोष सोनी रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में दो वर्गों में बालिका वर्ग में कशिक सोनी-प्रथम, श्रुति सोनी-द्वितीय एवं प्रियंका सोनी-तृतीय रहीं। इसी प्रकार महिला वर्ग में आरती कड़ेल-प्रथम, उर्वशी सोनी-द्वितीय एवं प्रिती सोनी-तृतीय रहीं। इस प्रतियोगिता की निर्णायक प्रिती सोनी रहीं। बेस्ट ड्रेस-अप प्रतियोगिता में उर्वशी सोनी-प्रथम, ममता सोनी-द्वितीय एवं रीना सोनी-तृतीय रहीं। इस प्रतियोगिता की निर्णायक कला सोनी एवं हर्षिता सोनी रहीं।
कार्यक्रम में मंच संचालन इंदूलता सोनी एवं सुरभि सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकेाष्ठ की संरक्षक रंजना सोनी, परामर्शद् डाॅ. रेखा सोनी, अध्यक्ष अनिता सोनी, सचिव कंचन सोनी, उपाध्यक्ष शालिनी सोनी, कोषाध्यक्ष हेमलता वर्मा एवं अन्य सदस्यों कमलेश वर्मा, गरिमा आर्य, अंजू सोनी, शशि सोनी, राजश्री सोनी, पूजा सोनी, शोभा सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने सहभागिता दी। उपस्थित बच्चों हेतु पृथक सभागार में गेम्स एवं फिल्म शो का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया गया। स्वर्णकार समाज में महिलाओं हेतु प्रथम बार आयोजित इस प्रकार की गतिविधि की सभी ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की और इसमें निरन्तरता बनाए रखने की अपेक्षा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ उपस्थित बच्चों हेतु पृथक से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सभा स्थल पर अन्य सभागार मंे किया गया।

Monday, June 27, 2016

                                       स्वर्णकार समाज का पंचम वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं
                                                   छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न 2016
 
जयपुर, 26 जून। सत्र 2015-16 मंे राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर द्वारा भारतम् आॅडिटाॅरिअम, टैगेार पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा ‘‘राष्ट्रोत्थान में शिक्षित युवाओं की भूमिका’’ विषय पर आप द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया, जिसमें आपने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, ‘‘वर्तमान समय में शिक्षार्जन एक अत्यन्त महत्वपूर्ण क्रिया है। आज प्रत्येक समाज शिक्षा के प्रति जागरुक हो चुके हैं। शिक्षित युवा ही देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। युवा शिक्षित होगा तो देश विकसित होगा, रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।’’
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निशि रानी (आर.टी.टी.एस.) सी.टी.ओ. भिवाड़ी, अलवर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवारजन, समाज एवं देश को अग्रणी बनाने की प्रेरणा प्रदान की। आपने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज उत्थान समिति द्वारा स्वर्णकार समाज के शैक्षिक उत्थान हेतु किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमान् दामोदर स्वर्णकार, उद्योगपति एवं समाजसेवी, जयपुर ने कहा कि, किसी भी समाज या देश की उन्नति में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा का है, इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता है। क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति की सोच विकसित होती है और सकारात्मक सोच ही सही दिशा की ओर हमें आगे बढाती है।
कार्यक्रम में भरतपुर के जिलाधीश श्रीमान् एल.एन.सोनी भी उपस्थित हुए। आप द्वारा उपस्थित विद्याथियों को शुभकामनाएँ देते हुए युवाओं को राष्ट्र उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया जो शिक्षित होकर अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की व्यावसायिक उन्नति के साथ-साथ राष्ट्र और समाज के कार्यों भी लगाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् आशीष सोनी, रामचन्द्र ज्वैलर्स प्रा0 वैशाली नगर, जयपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् मूलचंद सोनी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, सेवाभारती, राजस्थान द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसंदेह कुछ भी नहीं है। छात्र-छात्रा और छात्रवृत्ति का संबंध अपने आप में बडा मधुर एवं मैत्री सूचक है। छात्रवृत्ति के सहारे जो नहीं पढ़ पाते हैं, वे भी पढ़ जाते हैं और आगे बढ़ते हैं। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अधिक सचेतना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार को, समाज को एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11 मेरिट स्काॅलर्स (कु. योगिता सोनी-जयुपर, कु. अक्षिता सोनी-दौसा, कु. शिवांगी सोनी-जयपुर, कु. अनुष्का स्वर्णकार-जयपुर, कु. पूनम सोनी-चित्तौडगढ़, संदीप कुमार-चुरू, सौरभ सोनी-अजमेर, शिवांशु सोनी-राजसमन्द, अमन स्वर्णकार-भीलवाड़ा, गंुजन सोनी-भीलवाड़ा, कार्तिकेय सोनी-भीलवाडा) को सम्मानित किया गया जिसमें से अधिकतम  10 विद्यार्थियों को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11 स्काॅलर्स (कु. प्रज्ञा सोनी-जयपुर, कु. तमन्ना सोनी-जयपुर कु. कोमल सोनी-चित्तौड़गढ़, कु. अदिती सोनी-जयपुर, कु. गरिमा जोडा-जयपुर, कु. हर्षुल सोनी-जयपुर, कु. मनीषा सोनी-जयपुर, अक्षत सोनी-जयपुर, कु. अंजलि स्वर्णकार-भीलवाडा, प्रतीक सोनी-जयपुर) को सम्मानित किया गया जिनमें से अधिकतम 10 विद्यार्थियों को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 03 विद्यार्थियों (परीक्षित सोनी-जयपुर, हर्षित सोनी-जयपुर, गौरव जौहरी-जयपुर) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में 43 आवश्यकता आधारित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत् 32 विद्यार्थियों (कु. रश्मि सोनी-जयपुर, कु. सुदीक्षा सोनी-अजमेर, कु. सोनम सोनी-जयपुर, लोकेश सोनी-जयपुर, आयुष सोनी-राजसमन्द, आदित्य सोनी-जयपुर, अंजलि सोनी-जयपुर, गर्वित सोनी-जोधपुर, पुलकित सोनी-जयपुर, हर्षित सोनी-जयपुर, मिहिर सोनी-जयपुर, अभिषेक सोनी-चित्तौड़गढ़, श्रेय कुमार सोनी-जयपुर, तन्वी सोनी-जयपुर, अपूर्वा सोनी-पाली, महिमा सोनी-पाली, रिया सोनी-जयपुर, डाॅ राहुल सोनी-जयपुर, नमन सोनी-जयपुर, नेहा सोनी-जयपुर, शिखा सोनी-जयपुर, चित्रा सोनी-जयपुर, दीपक सोनी-जयपुर, रविप्रकाश सोनी-जयपुर, नेहा सोनी-जयपुर, हर्षा सोनी-जयपुर, दीपेश सोनी-जयपुर, मोहनलाल सोनी-कोटपूतली, प्रीतम कुमार सोनी-कोटपूतली, कोमल वर्मा-जयपुर, केशव कुमार सोनी-कोटपूतली) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले दान-दाताओं ( श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्रीमान् सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी ‘कूकरा’-जोधपुर, श्री बाबूलाल सोनी-सीकर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्रीमान् लखन सोनी (अग्रोया)-जोधपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री प्रदीप जौहरी (कठराथला)-जयपुर, श्री प्रहलाद सोनी (खेल्लिया)-जयपुर, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्री सागरमल सोनी (नारनौली)-जयपुर, श्रीमान् सत्यनारायण विजयराज सोनी-जयपुर, श्रीमती सीमा वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, डाॅ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्रीमती विद्योत्तमा वर्मा (देवाल)-जोधपुर, श्री विजय स्वर्णकार-जयपुर, श्री विकास सोनी-मुम्बई, डाॅ. अमृत कड़ेल-जयपुर, डाॅ. महेश कडे़ल-जयपुर, श्री बृजेश कड़ेल-जयपुर, श्री बनवारी सोनी-जयपुर, श्री गौतम सोनी-जयपुर, श्री घनश्याम जी मनीष परवाल-जयपुर, श्री जयचन्द लाल सोनी-जयपुर, श्री जयमाल सिंह भूण-जयपुर, श्री जयन्त सोनी-जयपुर, श्री कैलाश सोनी-जयपुर, श्री कैलाश सोनी-फुलेरा, श्री नन्दकिशोर सोनी-पचार, श्री नारायण सोनी-जयपुर, श्रीमती निर्मला आर्य-केाटा, श्री परमानन्द सोनी-श्रीमाधोपुर, डाॅ. राधाकिशन सोनी-बीकानेर, श्री राजेन्द्र रोडा-जयपुर, श्री राजेश जी श्यामलाल वर्मा-जयपुर, श्री जमनाधर जयदेवी जौहरी ट्रस्ट-जयपुर, श्री रेखचन्द सोनी-जयपुर, श्री सुशील कुमार जांगलवा-जयपुर, श्री श्रीगोपाल सोनी-जयपुर, श्री विजय सोनी-जयपुर, श्री विजय स्वर्णकार-झालावाड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी-जयपुर, श्री महावीर प्रसाद सोनी-जयपुर) का परिचय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपरोक्त सूची में कुछेक विद्यार्थी एवं दानदाता कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. जाॅयसी सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का परिचय महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री श्रीमती मंजू सोनी द्वारा करवाया गया तथा डाॅ. गुजंन सोनी, श्री सीताराम भाम, श्री विशनलाल कठाथला, डाॅ. सुरेश सोनी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सोनी एवं श्री सत्यनारायण कुल्थिया द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेेंट किए गए। संस्था का परिचय श्री सत्यनारायण कुल्थिया द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की भूमिका बीकानेर से पधारे डाॅ. राधाकिशन सोनी-शिक्षाविद् द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् संस्था सदस्य श्री सागर सोनी एवं सुश्री जाॅसयी सोनी द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मेरिट प्राप्त एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था के संस्था सदस्य श्री राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया। छात्रवृŸिा तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं/भामाशाहों के अभिनन्दन हेतु भूमिका संस्था के परामर्शद डाॅ. बजरंगलाल सोनी द्वारा प्रस्तुत की गई एवं इनका परिचय कार्यक्रम संयोजक श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 800 समाजबंधु उपस्थित हुए। सभी ने कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

Wednesday, January 6, 2016

स्वर्णाकृति-2016 प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन 
जयुपर में सम्पन्न
समाज की महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु एक अभिनव पहल

जयपुर, 03 जनवरी। स्वर्णकार समाज की महिलाओं को सामाजिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों की ओर अग्रसर करने एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसायों का संचालन कर रही महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु महिला प्रकोष्ठ-स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर तथा ड्रीम्स कम ट्रू, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम वार्षिक ‘‘स्वर्णाकृति-2016’’ प्रदर्शनी का आयोजन 1 से 3 जनवरी, 2016 के मध्य स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में प्रतिदिन प्रातः 11.00 से सायं 07.00 बजे तक किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 1 जनवरी को सिम्प्ली जयपुर पत्रिका की सम्पादक अंशु हर्ष, श्रीमाधोपुर पंचायत समिति सदस्या रंजना सोनी तथा जयपुर नगर निगम में रेवन्यू अधिकारी मोनिका सोनी द्वारा किया गया। उद्घाटन दिवस पर स्वर्णकार समाज के विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु प्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित  बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान विषय पर पोस्टर निर्माण किया गया। प्रदर्शनी में 25 महिलाओं द्वारा अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन कार्यक्रम अतिथियों तथा बड़ी संख्या में आमजन द्वारा किया गया। प्रथम बार हो रहे इस आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला तथा समाजबंधुओं द्वारा भी इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस भी आमजन एवं स्वर्णकार समाजबंधुओं द्वारा इसका अवलोकन सपरिवार किया गया।
प्रदर्शनी के तृतीय दिवस समापन अवसर पर देवांगी स्वर्णकार-सहायक आयकर आयुक्त,  मुक्ता वर्मा-सुविख्यात शिक्षाविद् तथा गीता सोनी-समाजसेवी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आप द्वारा भी सभी प्रदर्शनीकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से भेंट की गई एवं उन्हें अपने-अपने व्यवसायों को और अधिक अच्छे ढंग से एवं बड़े स्तर पर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। वर्तमान युग में महिलाएँ गृहणी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ अपने पुरुष सहभागी के साथ परिवार की आय में वृद्धि करने हेतु भी सहयोग करे और स्वयं को सेल्फ इंडीपेंडेंट बनाने का प्रयास करे। वर्तमान में महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं हैं। भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में महिलाओं द्वारा व्यापार, समाज सेवा, राजनीति, नौकरी इत्यादि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाएँ पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। स्वर्णकार समाज में भी बेटियाँ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं हैं। इनके उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु समाज का दायित्व बनता है कि वे इन्हें सभी क्षेत्रों में आगे लाने हेतु यथासंभव व्यवस्थाओं का निर्माण कर इन्हें सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करे।
प्रथम दिवस सम्पन्न हुई पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले सीनियर एवं जूनियर दोनों ही आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रदर्शनी में सहभागिता देने वाली महिलाओं को भी सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
तृतीय दिवस अपराह्न पश्चात् संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा उपस्थित महिलाओं के मध्य फैशन शो, गेम्स एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
तीनों ही दिवस बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सपरिवार प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा समाज की महिलाओं द्वारा गुणवत्त्तापूर्ण किए जा रहे विभिन्न व्यवसायों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं का परस्पर परिचय हुआ तथा अगली बार इस प्रदर्शनी को ओर भी बड़े स्तर पर करने हेतु प्रतिबद्धता जताई गई। स्वर्णकार समाज उत्थान समिति-महिला प्रकोष्ठ की सचिव मधु सोनी एवं ड्रीम्स कम ट्रू की अध्यक्ष मीनाक्षी जौहरी द्वारा सभी महिला प्रतिभागियों, उपस्थित जनसमूह, अतिथियों, इस आयोजन में स्पान्सर्स के रूप में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओं को कोटिशः धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में रंजना सोनी, अनिता सोनी, शालिनी सिंह, डिम्पल स्वर्णकार, शोभा सोनी, मधु सोनी, सुरभि सोनी, हेमलता सोनी, कंचन सोनी आदि का विशेष योगदान रहा।
स्वर्णकार लोकसेवकों द्वारा लगाया गया परामर्श शिविर
स्वर्णकार बंधु हुए लाभान्वित


     जयपुर, 03 जनवरी। प्राय: यह महसूस किया जाता है कि स्वर्णकार कारीगर, ज्वैलर्स, मैन्यूफैक्चरर्स, एक्सपोर्टस एवं संबंधित अन्य क्षेत्रों में व्यवसायरत समाजबंधुओं को व्यवसाय से संबंधित विभागीय नियमों, प्रणालियों की पूर्ण जानकारी के अभाव में अनेक समस्याआें का सामना करना पड़ता है। अनेक बार समस्या बहुत छोटी होने के बाद भी सही मार्गदर्शन मिलने के अभाव में उसका समाधान अत्यन्त दुष्कर हो जाता है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी द्वारा समस्त स्वर्णकार बंधुओं हेतु ''परामर्श शिविर एवं स्नेह मिलन'' का आयोजन दिनांक 03 जनवरी रविवार को महाराजा अजमीढ़ उद्यान, स्वर्णकार कॉलोनी, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में प्रात: 12.00 से 02.00 बजे तक किया गया। इस शिविर में आयकर विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, बैंकिग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्रों में कार्यरत स्वर्णकार लोकसेवकों तथा स्वर्णकार समाज के चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स को परामर्शदाता के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार कॉलोनी विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री लादूराम सोनी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्णकार कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजेश भामा उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विषयों के मुख्य वक्ता के रूप में बैंकिग एवं वित्त सेवाओं हेतु श्री पी.सी.सोनी-डी.जी.एम. बैक ऑफ बडौदा, आयकर सेवाओं हेतु श्री राजेश सोनी सी.ए., वाणिज्यिक कर हेतु श्री मोहनलाल सोनी-से.नि. ए.सी.टी.ओ. तथा संस्था पंजीकरण एवं अन्य जानकारियों हेतु श्री सुशील वर्मा सी.ए. ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
     कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। संस्था का परिचय संस्था के संरक्षक श्री रामजीलाल सोनी द्वारा कराया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय संस्था सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया।  तत्पश्चात् विभिन्न मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में संबंधित क्षेत्र की संक्षिप्त जानकारी उपस्थित समाजबंधुओं को दी गई। मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा द्वारा व्यापार को आज की समय की मांग के अनुसार व्यवस्थित रूप से करने पर बल दिया।
     शिविर के द्वितीय सत्र में सभी परामर्शदाताओं ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया। सभी परामर्शदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं परिचय प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित बंधुओं द्वारा उक्त विभिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं एवं जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनके संबंध में परामर्शदाताओं द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
     कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय द्वारा आशीर्वचन प्रदान किए गए। साथ ही स्वर्णकार लोकसेवक सोसायटी के पदाधिकारियों को स्वर्णकार कॉलोनी में किए गए इस सार्थक आयोजन हेतु बधाई प्रेषित की। अन्त में संस्था के अध्यक्ष प्रो. श्यामलाल सोनी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही विधि संबंधी मामलों पर शीघ्र ही एक ओर परामर्श शिविर का आयोजन करने की घोषणा की गई।
शिविर में उपस्थित रहने वाले परामर्शदाता निम्नानुसार हैं-
आयकर-श्री श्यामलाल सोनी-आई.टी.ओ. (से.नि.), श्री सुधीर सोनी, श्री योगेन्द्र सोनी।
वाणिज्यिक कर-श्री गणेश नारायण सोनी-एडवोकेट (वाणिज्यिक कर), श्री देवेन्द्र कुमार सोनी।
बैंकिग एवं वित्त-श्री पी. सी. सोनी, श्री गिर्राजशरण स्वर्णकार, श्री नरेश सोनी, श्री सुखपाल सिंह, श्री सुधीर वर्मा, श्री रमेशचंद्र सोनी, श्री दिलीप सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी।
चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स-सी.ए. श्री सुशील वर्मा, सी.ए. श्री राजेश सोनी, सी.ए. श्री राजेन्द्र सोनी, सी.ए. श्री  राजेश वर्मासी.ए. श्री अमित सोनी, सी.ए. श्री रवि सोनी।
     कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के द्वारा भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष श्री ओ.पी.आर्य द्वारा किया गया।