Friday, September 9, 2016

गणेश चतुर्थी पर स्वर्णकार समाज को मिला भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद

दिनांक 5 सितम्बर, सोमवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जयपुर नगर निगम द्वारा इस वर्ष जयपुर शहर परकोटे के विभिन्न चौदह गेटों पर विराजे भगवान श्री गणेश जी की पूजा का दायित्व पृथक-पृथक समाजों/संगठनों को दिया गया, जिसके अन्तर्गत सांगानेरी गेट (जौहरी बाजार) स्थित गणेश जी की पूजा-अर्चना का सौभाग्य स्वर्णकार समाज, जयपुर को प्राप्त हुआ।
प्रातः 9.00 बजे आगन्तुकों के लिए बैठक व्यवस्था पूजा स्थल पर की गई एवं भगवान गणेश जी के भजनों की प्रस्तुति प्रारम्भ की गई। प्रातः 11.00 बजे बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीबल्लभ मायछ द्वारा पण्डित श्री मुकेश गौड़ के सानिध्य में विधिवत् पूजा कार्य सम्पन्न किया गया। पूजा करने के बाद गणेश जी को मोती का मुकुट तथा चांदी के डंके अर्पित किए गए। तत्पश्चात् उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के पार्षद (वार्ड नं. 77) श्री विजय कुमार लावट, श्री आनन्द जौहरी, श्री संजय नारनौली, श्रीमती बिन्दिया सोनी, श्री मनोज लाम्बा, श्री हेमन्त बैराडिया, श्री नरेश सेडा, श्री गोविन्द खजवाणिया, श्री घनश्याम देवाल, श्री रतन रूण्डवाल, श्री महेन्द्र सहदेवडा, श्री हीरालाल माणक, श्री वीरेन्द्र सुनालिया, श्री अशोक योगी, श्री हेमराज चौधरी, श्री मनीष मौसूण, श्री उमेश कुमार जवडा तथा अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में नगर निगम जयपुर की सांस्कृतिक समिति की चैयरमेन श्रीमती कुसुम यादव एवं वार्ड नं. 66 के पार्षद श्री विकास कोठारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment