Wednesday, January 6, 2016

स्वर्णाकृति-2016 प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन 
जयुपर में सम्पन्न
समाज की महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु एक अभिनव पहल

जयपुर, 03 जनवरी। स्वर्णकार समाज की महिलाओं को सामाजिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों की ओर अग्रसर करने एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसायों का संचालन कर रही महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु महिला प्रकोष्ठ-स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर तथा ड्रीम्स कम ट्रू, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम वार्षिक ‘‘स्वर्णाकृति-2016’’ प्रदर्शनी का आयोजन 1 से 3 जनवरी, 2016 के मध्य स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में प्रतिदिन प्रातः 11.00 से सायं 07.00 बजे तक किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 1 जनवरी को सिम्प्ली जयपुर पत्रिका की सम्पादक अंशु हर्ष, श्रीमाधोपुर पंचायत समिति सदस्या रंजना सोनी तथा जयपुर नगर निगम में रेवन्यू अधिकारी मोनिका सोनी द्वारा किया गया। उद्घाटन दिवस पर स्वर्णकार समाज के विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु प्रथम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित  बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान विषय पर पोस्टर निर्माण किया गया। प्रदर्शनी में 25 महिलाओं द्वारा अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन कार्यक्रम अतिथियों तथा बड़ी संख्या में आमजन द्वारा किया गया। प्रथम बार हो रहे इस आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला तथा समाजबंधुओं द्वारा भी इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस भी आमजन एवं स्वर्णकार समाजबंधुओं द्वारा इसका अवलोकन सपरिवार किया गया।
प्रदर्शनी के तृतीय दिवस समापन अवसर पर देवांगी स्वर्णकार-सहायक आयकर आयुक्त,  मुक्ता वर्मा-सुविख्यात शिक्षाविद् तथा गीता सोनी-समाजसेवी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आप द्वारा भी सभी प्रदर्शनीकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से भेंट की गई एवं उन्हें अपने-अपने व्यवसायों को और अधिक अच्छे ढंग से एवं बड़े स्तर पर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। वर्तमान युग में महिलाएँ गृहणी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ अपने पुरुष सहभागी के साथ परिवार की आय में वृद्धि करने हेतु भी सहयोग करे और स्वयं को सेल्फ इंडीपेंडेंट बनाने का प्रयास करे। वर्तमान में महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं हैं। भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में महिलाओं द्वारा व्यापार, समाज सेवा, राजनीति, नौकरी इत्यादि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाएँ पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। स्वर्णकार समाज में भी बेटियाँ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं हैं। इनके उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु समाज का दायित्व बनता है कि वे इन्हें सभी क्षेत्रों में आगे लाने हेतु यथासंभव व्यवस्थाओं का निर्माण कर इन्हें सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करे।
प्रथम दिवस सम्पन्न हुई पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले सीनियर एवं जूनियर दोनों ही आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रदर्शनी में सहभागिता देने वाली महिलाओं को भी सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
तृतीय दिवस अपराह्न पश्चात् संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा उपस्थित महिलाओं के मध्य फैशन शो, गेम्स एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
तीनों ही दिवस बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सपरिवार प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा समाज की महिलाओं द्वारा गुणवत्त्तापूर्ण किए जा रहे विभिन्न व्यवसायों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं का परस्पर परिचय हुआ तथा अगली बार इस प्रदर्शनी को ओर भी बड़े स्तर पर करने हेतु प्रतिबद्धता जताई गई। स्वर्णकार समाज उत्थान समिति-महिला प्रकोष्ठ की सचिव मधु सोनी एवं ड्रीम्स कम ट्रू की अध्यक्ष मीनाक्षी जौहरी द्वारा सभी महिला प्रतिभागियों, उपस्थित जनसमूह, अतिथियों, इस आयोजन में स्पान्सर्स के रूप में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओं को कोटिशः धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में रंजना सोनी, अनिता सोनी, शालिनी सिंह, डिम्पल स्वर्णकार, शोभा सोनी, मधु सोनी, सुरभि सोनी, हेमलता सोनी, कंचन सोनी आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment