Wednesday, January 6, 2016

स्वर्णकार लोकसेवकों द्वारा लगाया गया परामर्श शिविर
स्वर्णकार बंधु हुए लाभान्वित


     जयपुर, 03 जनवरी। प्राय: यह महसूस किया जाता है कि स्वर्णकार कारीगर, ज्वैलर्स, मैन्यूफैक्चरर्स, एक्सपोर्टस एवं संबंधित अन्य क्षेत्रों में व्यवसायरत समाजबंधुओं को व्यवसाय से संबंधित विभागीय नियमों, प्रणालियों की पूर्ण जानकारी के अभाव में अनेक समस्याआें का सामना करना पड़ता है। अनेक बार समस्या बहुत छोटी होने के बाद भी सही मार्गदर्शन मिलने के अभाव में उसका समाधान अत्यन्त दुष्कर हो जाता है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी द्वारा समस्त स्वर्णकार बंधुओं हेतु ''परामर्श शिविर एवं स्नेह मिलन'' का आयोजन दिनांक 03 जनवरी रविवार को महाराजा अजमीढ़ उद्यान, स्वर्णकार कॉलोनी, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में प्रात: 12.00 से 02.00 बजे तक किया गया। इस शिविर में आयकर विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, बैंकिग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्रों में कार्यरत स्वर्णकार लोकसेवकों तथा स्वर्णकार समाज के चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स को परामर्शदाता के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार कॉलोनी विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री लादूराम सोनी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्णकार कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजेश भामा उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विषयों के मुख्य वक्ता के रूप में बैंकिग एवं वित्त सेवाओं हेतु श्री पी.सी.सोनी-डी.जी.एम. बैक ऑफ बडौदा, आयकर सेवाओं हेतु श्री राजेश सोनी सी.ए., वाणिज्यिक कर हेतु श्री मोहनलाल सोनी-से.नि. ए.सी.टी.ओ. तथा संस्था पंजीकरण एवं अन्य जानकारियों हेतु श्री सुशील वर्मा सी.ए. ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
     कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। संस्था का परिचय संस्था के संरक्षक श्री रामजीलाल सोनी द्वारा कराया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय संस्था सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया।  तत्पश्चात् विभिन्न मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में संबंधित क्षेत्र की संक्षिप्त जानकारी उपस्थित समाजबंधुओं को दी गई। मुख्य अतिथि श्री राकेश वर्मा द्वारा व्यापार को आज की समय की मांग के अनुसार व्यवस्थित रूप से करने पर बल दिया।
     शिविर के द्वितीय सत्र में सभी परामर्शदाताओं ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया। सभी परामर्शदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं परिचय प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित बंधुओं द्वारा उक्त विभिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं एवं जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनके संबंध में परामर्शदाताओं द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
     कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय द्वारा आशीर्वचन प्रदान किए गए। साथ ही स्वर्णकार लोकसेवक सोसायटी के पदाधिकारियों को स्वर्णकार कॉलोनी में किए गए इस सार्थक आयोजन हेतु बधाई प्रेषित की। अन्त में संस्था के अध्यक्ष प्रो. श्यामलाल सोनी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही विधि संबंधी मामलों पर शीघ्र ही एक ओर परामर्श शिविर का आयोजन करने की घोषणा की गई।
शिविर में उपस्थित रहने वाले परामर्शदाता निम्नानुसार हैं-
आयकर-श्री श्यामलाल सोनी-आई.टी.ओ. (से.नि.), श्री सुधीर सोनी, श्री योगेन्द्र सोनी।
वाणिज्यिक कर-श्री गणेश नारायण सोनी-एडवोकेट (वाणिज्यिक कर), श्री देवेन्द्र कुमार सोनी।
बैंकिग एवं वित्त-श्री पी. सी. सोनी, श्री गिर्राजशरण स्वर्णकार, श्री नरेश सोनी, श्री सुखपाल सिंह, श्री सुधीर वर्मा, श्री रमेशचंद्र सोनी, श्री दिलीप सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी।
चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स-सी.ए. श्री सुशील वर्मा, सी.ए. श्री राजेश सोनी, सी.ए. श्री राजेन्द्र सोनी, सी.ए. श्री  राजेश वर्मासी.ए. श्री अमित सोनी, सी.ए. श्री रवि सोनी।
     कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के द्वारा भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष श्री ओ.पी.आर्य द्वारा किया गया।

                                                                                               


No comments:

Post a Comment