Sunday, April 6, 2014

 

स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी (रजि). द्वारा कैरीऍर फेयर एवं
स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न्र
जयपुर, 30 मार्च। स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी (रजि). द्वारा समाज के माध्यमिक एवं उच्च स्तर (कक्षा 9 से अधिक) पर अध्ययनरत् विद्यार्थियों की कैरीऍर संबंधी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के समाधान हेतु ''कैरीर फेयर'' का आयोजन दिनांक 30 मार्च को मानसरोवर, जयपुर स्थिति दीप इंटरनेशनल कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम के  अन्तर्गत शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को स्वर्णकार समाज के संबंधित क्षेत्र में कार्यरत एवं अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल समाजबंधुओं द्वारा शिविर में प्रत्यक्ष काउन्सलिंग कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसका लाभ विद्यार्थी अपने शैक्षिक एवं व्यावसायिक उन्नयन हेतु कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अग्रांकित प्रबुध्दजन का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को काउन्सिलिंग हेतु प्राप्त हुआ-इंजीनियरिंग-डॉ. गुंजन सोनी-प्रोफेसर, एम.एन.आई.टी., डॉ. शारदा सोनी-प्रोफेसर, एस.के.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर, मेडिकल-डॉ. ताराबाबू सोनी-प्रोफेसर, नेत्र विभाग, एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, डॉ. सुरेश सोनी-उपनिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, डॉ. बजरंग लाल सोनी- वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉ. रेखा सोनी-वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉ. विकास सोनी-चिकित्सक, फोर्टिस हॉस्पीटल, जयपुर, प्रशासनिक क्षेत्र-श्री जितेन्द्र सोनी (आई.ए.एस.), श्री गौरव सोनी, अजमेर, विधि-श्री श्याम आर्य-अति. राज. महाअधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, श्री ओ.पी.आर्य, अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, सुश्री डिम्पल स्वर्णकार-अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, सी.ए./सी.एस-&aश्री सुशील सोनी-चाटर्ड अकाउंटेंट, मेनेजमेंट-श्री चैतन्य स्वर्णकार-प्रबंधन विशेषज्ञ, शिक्षा-श्रीमती सुरभि सोनी-प्रवक्ता, सिध्दीविनायक कॉलेज, जयपुर, इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी-सुश्री योगिता सोनी, आई.टी. विशेषज्ञ, मीडिया एण्ड जर्नलिज्म-डॉ. सुधीर सोनी-प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा जयपुर, फाइन आर्ट्स-श्री सुरेन्द्र सोनी-प्रवक्ता गर्ल्स पॉलीटेक्निक कॉलेज जयपुर, श्री गिरिराज सोनी-प्रवक्ता, ज्वैलरी-श्री संजय सोनी, शांति ज्वैलर्स जयपुर, बैंकिंग एण्ड इंश्योरेंस-श्री गिर्राजशरण स्वर्णकार-प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक, जयपुर, श्री मनोहरलाल सोनी-एल.आई.सी., जयपुर श्रीमती रितु सोनी, सहायक प्रबंधक, यू.बी.आई. जयपुर आदि।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अपराह्न 4.00 बजे से किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों ने अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवाया। साथ ही काउन्सिलिंग हेतु पधारे विद्यार्थियों से 'एप्टीटयूड इवेल्यूएशन फॉर्म' भरवाया गया। जिसके माध्यम से यह ज्ञात किया गया कि विद्यार्थी की रुचि किस क्षेत्र में अपना कैरीऍर बनाने की है। जिसके अनुसार विद्यार्थी को संबंधित विशेषज्ञ के पास विभिन्न कक्षों में की गई पृथक-पृथक विषयवार व्यवस्था अनुसार भेजा गया। जहाँ विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को कैरीऍर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। सायं 6.00 बजे सामूहिक मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत कैरीऍर संबंधी विषय की विभिन्न जानकारियाँ उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं द्वारा प्रदत्त की गईं। जिसके अन्तर्गत प्रमुख रूप से श्री राकेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, श्री जितेन्द्र सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर जिला परिषद्, श्री रामजीलाल सोनी, से.नि. संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, श्री मनोहरलाल सोनी, सी. डवलपमेंट ऑफिसर, एल.आई.सी. इण्डिया, डॉ. सुरेश सोनी, उपनिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार, श्री दीप वर्मा, निदेशक, दीप इंटरनेशनल कॉलेज, जयपुर, श्री फतेहचंद सोनी, से.नि. आई.पी.एस., श्री श्याम आर्य, अतिरिक्त राजकीय महाअधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, श्री श्रीराम मौसूण, अध्यक्ष, सावित्री जनकल्याण ट्रस्ट, कोटड़ी, श्री रमेशचन्द्र सोनी, ए.डी.बी. बैंक, श्री दुलीचंद कडेल] श्री सुशील वर्मा, सी.ए., डॉ. सुधीर सोनी-एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा, डॉ. बजरंग लाल सोनी-वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक, प्रेमलता हॉस्पिटल, जयपुर, संस्था अध्यक्ष प्रो. श्यामलाल सोनी-प्रोफेसर एम.एन.आई.टी. आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही श्रीमती मुक्ता वर्मा, निदेशक, इम्पीट्स विजार्ड इंस्टीटयूट द्वारा भी सारगर्भित उद्बोधन दिया गया तथा साथ ही इम्पीट्स विजार्ड इंस्टीटयूट में पीईटी, पीएमटी की तैयारी हेतु अध्ययन के लिए स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा भी की गई।
इसके पश्चात् जागदूर श्री आर.के.सोनी द्वारा अपनी जादू की विभिन्न विधाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन उपस्थित समाजजन के समक्ष किया गया। जिसे सभी प्रसन्नता एवं आश्चर्य से सरोबार हुए। यह कार्यक्रम उपस्थित बच्चों को बहुत अधिक भाया। जादूगर श्री के हुनर की सभी ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की और मेजिक शो की प्रस्तुति के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग एवं विभिन्न कार्यों में सहयोग करने वाले सभी समाजबंधुओं का श्री राकेश जी वर्मा, मुख्य संरक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अन्त में पधारे हुए महानुभावों ने रात्रि भोज ग्रहण किया। कार्यक्रम में 400 से अधिक समाजबंधुओं जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी वर्ग एवं महिला वर्ग सम्मिलित था ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment