अमेरीका के वेस्ट वर्जीनिया स्थित कॉनकोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में कुलपति डॉ. ग्रेगरी एलोया ने डॉ. स्वर्णकार को मानद् उपाधी, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। यह उपलब्धि राजस्थान के किसी व्यक्ति को पहली बार मिली है। यह सम्मान डॉ. स्वर्णकार को निःसंतानता उपचार व परखनली शिशु तकनीक के विकास में उल्लेखनीय योगदान तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन तक निःशुल्क चिकित्सा सेवायें पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाने के लिये प्रदान किया गया है।
Everyone should be inspired by this work done by Dr.M. L. swarnkar. Our heartly Congratulations to him from swarnkar Bandhu society
ReplyDeleteGreat Work by Dr M L Swarnkar.
ReplyDeleteWe are glad to have you such persons in our community. Keep going