Tuesday, April 20, 2010

जल्द ही स्वर्णकार उत्थान सोसाइटी जल चेतना गतिविधियों का आयोजन करने जा रही है आपसे निवेदन है कि कृपया बताएं कि घर में रोज़मर्रा के कार्य करते हुए तथा दिनचर्या में बिना गतिरोध पैदा किये हुए कैसे हम जल संरक्षण कर सकते हैं आपके सुझाव हमारे लिए अमूल्य हैं कृपया इस मत पर आपनी टीपन्नी  अवश्य करें 
उमेश सोनी 

Saturday, April 17, 2010

जैसा की हम सभी को मालूम है कि, हमारे देश में जनगणना अभियान/कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है| अत: आप सभी से सदर अनुरोध है कि जनगणना हेतु दी जाने वाली सूचना में अपने नाम के आगे सोनी अथवा स्वर्णकार अवश्य लगायें, जिससे कि हमारे सामाजिक ढांचे/स्वरुप तथा संख्या कि वस्तुस्थिति का आंकलन किया जा सके और इस प्रकार प्राप्त आंकड़े आने वाले समय में देश में हमारे समाज कि दिशा व दशा को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे|

Monday, April 12, 2010

Dr. M.L.Swarnkar awarded in USA

अमेरीका के वेस्ट वर्जीनिया स्थित कॉनकोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में कुलपति डॉ. ग्रेगरी एलोया ने डॉ. स्वर्णकार को मानद् उपाधी, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। यह उपलब्धि राजस्थान के किसी व्यक्ति को पहली बार मिली है। यह सम्मान डॉ. स्वर्णकार को निःसंतानता उपचार व परखनली शिशु तकनीक के विकास में उल्लेखनीय योगदान तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन तक निःशुल्क चिकित्सा सेवायें पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाने के लिये प्रदान किया गया है।

Thursday, April 8, 2010

Swarnkar Telephone Directory by Shri Maidh Kshatriya Welfare Society, Jaipur

Shri Maidh Kshatriya Swarnkar Welfare Society is going to publish a telephone directory for the Maidh Kshatriya Swarnkar, residents of Rajasthan. So if u wish to give your detail for publishing in this directory you may contact Umesh Kumar Soni (9314405401)

Mutual Marriage Congress (सम्मेलन) of Swarnkar Samaj's in Kolkatta - By Jitendra Soni

It is to inform every swarnkar, soni bandhu that a mutual marriage congress is going to held in kolkatta for widows, disabled persons and other needy persons. So get registered for this congress (सम्मेलन) and get yourself or your family person benifitted by this congree.

This information is broadcasted by Jitendra Soni, GS, National Youth Congress, West Bengal

Blogger Buzz: Blogger integrates with Amazon Associates

Blogger Buzz: Blogger integrates with Amazon Associates

Wednesday, April 7, 2010

Website is registered for Swarnkar Samaj Utthan

समस्त स्वर्णकार बन्धुओ को सादर नमस्कार,
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि, स्वर्णकार समाज के उत्थान में सहयोग की दृष्टि से एक बेवसाइट का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। यह बेवसाइट निश्चित ही आप सभी के सहयोग से समाज के उत्थान में एक मह्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, ऐसी हमें आशा है।
उमेश कुमार सोनी,
09314405401
जयपुर