स्वर्णकार समाज का षष्ठम वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न
6th Honouring of Students and Scholarship Distribution Programme
जयपुर, 02 जुलाई। सत्र 2016-17 में राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों, विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगी एवं सिविल सेवा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी (रजि.), जयपुर द्वारा रविन्द्र मंच सभागार, एम.आई.रोड़, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती अग्रपीठाधीश्वर, रेवासा पीठ, सीकर द्वारा उपस्थित विद्याथियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्हें भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में सफल होकर समाज व देश की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मैं आज अभिभूत हूँ यह देखकर कि स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थी प्रदेशभर से इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। मैं इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् घनश्याम सोनी (आई.आर.एस.), उपायुक्त, सीमा शुल्क, सूरज प्रभाग, गुजरात द्वारा ‘‘शिक्षित युवाओं के सामाजिक सरोकार’’ विषय पर आप द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया, जिसमें आपने व्यक्ति के जीवन में समाज की आवश्यकता एवं महत्व के विषय में प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सामाजिक कार्यों में तत्परता रखते हुए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांता सोनी, प्राचार्या, पिंक फ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर, म.प्र. द्वारा विविध उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित होकर समाज सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही आपने उपस्थित विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में अपने माता-पिता का अदार-सम्मान-देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् टीपू सोनी, कींकाण ज्वैलर्स, हैदराबाद, तेलंगान द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अधिक सचेतना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार को, समाज को एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् राजकुमार सोनी, जगदम्बा ज्वैलर्स, वैशाली नगर, जयपुर तथा श्रीमान् राजेश वर्मा, शुभलक्ष्मी ज्वैलर्स, जयपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमान् राकेश वर्मा, सदस्य सचिव, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस, राजस्थान सरकार, जयपुर भी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित थे। आपने अपने ओजस्वी उद्बोधन में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आज जिस सफलता के लिए आपको समाज के मंच पर सम्मानित किया जा रहा है, वह सफलता अंतिम नहीं प्रथम सीढ़ी है। इसे भविष्य में बनाए रखने के लिए एवं और ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए आपको अथक प्रयास करने होंगे। आपने स्वर्णकार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इतनी बड़ी संख्या में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 08 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों-अक्षय सोनी सुपुत्र श्री शंकरलाल सोनी, टोंक; भाविका सोनी सुपुत्री श्री विजय कुमार सोनी, सीकर; कनिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, अलवर; जेसिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, ब्यावर, अजमेर; संदीप सोनी सुपुत्र श्री सीताराम सोनी, बीकानेर; गर्वित सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर; जयप्रकाश सोनी सुपुत्र श्री चुन्नीलाल सोनी, बीकानेर; पंकज सोनी सुपुत्र श्री बजरंग सोनी को आमंत्रत किया गया जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
इसी प्रकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-नेहा सोनी सुपुत्री श्री राजकिशोर सोनी, जयपुर; पूजा सोनी सुपुत्री श्री राजेश सोनी, जयपुर; मितेश सोनी सुपुत्र श्री कन्हैयालाल सोनी, सीकर; आयुषी सोनी सुपुत्री श्री चन्द्रशेखर स्वर्णकार, भीलवाड़ा; विनिता सोनी सुपुत्री श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; देवेन सोनी सुपुत्र श्री हेमन्त कुमार सोनी, जयपुर; रुपिन सोनी सुपुत्र श्री रामबाबू सोनी, जयपुर; योगेश सोनी सुपुत्र श्री अमरचन्द सोनी, जयपुर; हर्षिता सोनी सुपुत्री श्री विजय सिंह सोनी, जयपुर; कीर्ति सोनी सुपुत्री श्री सूजनारायण सोनी, पाली; प्रिती सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, कोटा; दिव्या सोनी सुपुत्री श्री रमेशचन्द्र सोनी, जोधपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं परीक्षा उत्तीर्ण 10 विद्यार्थियों-चन्द्रिका मैढ़ सुपुत्री श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर; लक्ष्य सोनी सुपुत्र श्री ऋषिकेश सोनी, जयपुर; लक्ष्मण सोनी सुपुत्र श्री राजकिशोर सोनी, उदयपुर; मुदित जौहरी सुपुत्र श्री पंकज जौहरी, जयपुर; क्षितिज सोनी सुपुत्र श्री संजीव कुमार सोनी, जयपुर; प्रताप नारायण सोनी सुपुत्र श्री मुरारी लाल सोनी, जयपुर; स्वीटी सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री गोविन्दराज सोनी; मोनिका सोनी सुपुत्री श्री हेमेन्द्र कुमार सोनी, जयपुर; प्रशांत सोनी सुपुत्र श्री महेन्द्र कुमार सोनी को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में इण्डियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल बोर्ड से दसवी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सौरभ सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर को भी 5100/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-आयुषी सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, जयपुर; त्रिशा वर्मा सुपुत्री श्री विनय वर्धन वर्मा, जयपुर; पलक सोनी सुपुत्री श्री सुनील सोनी, जयपुर; स्नेहा सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी; नेहा सोनी सुपुत्री श्री राधेश्याम सोनी, जयपुर; हितैषी वर्मा सुपुत्री सुरेश कुमार वर्मा, जयपुर; अदिती सोनी सुपुत्री श्री कमलेश कुमार सोनी, जयपुर; प्रियंक कड़ेल सुपुत्र श्री संजय सोनी, जयपुर; श्री करण सोनी सुपुत्र श्री दीनदयाल सोनी, राजसमंद; प्रियांशी सोनी सुपुत्री श्री दिव्य कुमार सोनी, जयपुर; नंदिता जौहरी सुपुत्री श्री पंकज जौहरी, जयपुर; निष्ठा सोनी सुपुत्री श्री अनिल सोनी, जयपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं एवं सिविल सेवा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 07 प्रतिभाओं -अभय सोनी सुपुत्र श्री कृष्णगोपाल सोनी, पाली को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर; राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर अनिता सोनी सुपुत्री श्री महावीर प्रसाद सोनी, कोटा; उमेश सोनी सुपुत्र श्री वासुदेव सोनी, जोधपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री रमेशचन्द्र सोनी, दौसा; गौरव सोनी सुपुत्र श्री त्रिलोक कुमार सोनी, अजमेर तथा राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होने पर वैभव सोनी सुपुत्र श्री ललित सोनी, जोधपुर साथ ही लोक अभियोजक परीक्षा में चयन होने पर श्रीमती मंजू वर्मा सुपत्री संजीव वर्मा, जयपुर का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 26 विद्यार्थियों-गौरव माण्डण सुपुत्र श्री नरसी माण्डण, जयपुर (एम.बी.ए.-आई.आई.एम., इंदौर); बीना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.टैक-आई.आई.टी. दिल्ली); भावना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.टैक-आई.आई.टी. रुडकी); तन्नू सोनी सुपुत्री स्व. श्री उमेश सोनी, जयपुर (बी.टैक.); श्री सोनी सुपुत्री श्री आनंद सोनी, जयपुर (बी.टैक.); दक्ष सोनी सुपुत्र श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.टैक.); शरद सोनी सुपुत्र श्री मुकेश सोनी, जयपुर (बी.टैक); डॉ. मनीष सोनी सुपुत्र श्री सुशील कुमार सोनी, जयपुर (एम.एस. एस.एन.मेडिकल कॉलेज, जोधपुर); डॉ. विभा सोनी सुपुत्री श्री ओमप्रकाश सोनी, जयपुर (पी.जी. मेडिकल); राघव सोनी सुपुत्र श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); प्रज्ञा सोनी सुपुत्री श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); हर्षित सोनी सुपुत्र श्री महेशचन्द्र सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); सोनम सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.डी.एस.); डॉ. मंजू सोनी धर्मपत्नी श्री दिलीप सोनी, जयपुर (पीएच.डी. कला); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री भगवान सोनी, नागौर (पीएच.डी. शिक्षा); श्रीमती प्रिती सोनी धर्मपत्नी श्री दुर्गेश कुमार सोनी, जयपुर (पीएच.डी. एबीएसटी); रितिका सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); समृद्धि सोनी सुपुत्री श्री शिवनारायण सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); हिमांशु सोनी सुपुत्र श्री राकेश कुमार सोनी, नागौर (बी.बी.ए.); देवाशीष मैढ़ सुपुत्र श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर (बी.बी.ए.); गौरव सोनी सुपुत्र श्री रमेशचंद मीनाकार, जयपुर (सी.ए.); वैष्णव सोनी सुपुत्र श्री विनोद कुमार सोनी, जयपुर (एमएस.सी. आई.टी.); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.सी.ए.); तनुप्रिया सोनी सुपुत्री श्री शंकरलाल सोनी, जयपुर (बी.सी.ए.); ट्विंकल सोनी सुपुत्री श्री योगेश चंद वर्मा, अलवर (बी.एच.एम.एस.); दक्षता सोनी सुपुत्री श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.जे.एम.सी.) को आमंत्रित किया गया एवं उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 44 तथा महाविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 03 कुल 47 आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले 79 दानदाताओं (श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्रीमान् सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी ‘कूकरा’-जोधपुर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, डॉ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्री विकास सोनी-मुम्बई, श्री घनश्याम जी मनीष परवाल-जयपुर, श्री जयचन्द लाल सोनी-जयपुर, श्रीमती निर्मला आर्य-केटा, डॉ. राधाकिशन सोनी-बीकानेर, श्री जमनाधर जयदेवी जौहरी ट्रस्ट-जयपुर, श्री रेखचन्द सोनी-जयपुर, श्री विजय स्वर्णकार-झालावाड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी-जयपुर, श्री अनिल बैराडिया-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अनिल सोनी-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अर्णव सोनी, जयपुर; श्री बाबूलाल लावट, जयपुर; श्री भानू सोनी, अजमेर रोड़, जयपुर; श्री सुशील वर्मा सी.ए.; श्री दामोदर स्वर्णकार, जयपुर; श्री दीपक सोनी, झोटवाडा, जयपुर; श्री गजेन्द्र सोनी, बनीपार्क, जयपुर; डॉ. हितेश चन्द्र स्वर्णकार, बांसवाडा; श्री जे.के.सोलीवाल, जयपुर; श्री कमल किशोर सोनी, भीलवाडा; श्री कैलाश सोनी, चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री कैलाश नारनौली (नेताजी); श्री कैलाश नारनौली (रूण्डल), श्री कृष्ण लाल सोनी, श्रीगंगानगर; श्री मनमोहन सोनी, स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री नरसी माण्डण, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री ओमप्रकाश सोनी, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री प्रभात सोनी, सीकर रोड, जयपुर; श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; श्री प्रमोद सोनी, जयपुर; श्री पुष्करराज सोनी, जयपुर; श्री राधेश्याम सणकत, जयपुर; श्री राघव सोनी, सीकर रोड़, जयपुर; श्री राजेन्द्र जौहरी, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री राजकुमार सोनी, बापू नगर, जयपुर; श्री राजू सोनी, जयपुर; श्री ऋद्धिकरण सोनी, जोधपुर; श्री सागर सोनी, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री शम्भू भामा, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री संजय कुमार तोषावड़, वैशाली नगर, जयपुर; श्री सत्यनारायण सोनी, फागी; श्री श्यामलाल नारनौली, जवाहर नगर, जयपुर; श्री सुनील सोनी, जयपुर; श्री सुनील सोनी (भिवानी वाले), जयपुर; श्री सुरेन्द्र सोनी (बाय वाले), जयपुर; डॉ. सुरेश सोनी, जयपुर; श्री उमेश कुल्थिया, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री उमेशचन्द्र सोनी (मद्रास वाले), जयपुर; श्री विजय जालू, अम्बावाडी, जयपुर; श्री विजयपाल मैढ़, जयपुर; श्री विमलेश सोनी, शास्त्री नगर, जयपुर; श्री ओम सोनी (बूटाटी वाले), चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री घनश्याम देवाल, जयपुर) का परिचय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया तथा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों में अध्यक्ष श्री टीपू सोनी द्वारा एक लाख एक हजार रुपये, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सोनी, श्री राजेश वर्मा तथा श्रीमती शांता सोनी सभी के द्वारा एक-एक लाख इस प्रकार कुल चार लाख एक हजार राशि के सहयोग की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. उन्नति सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का गजेन्द्र सोनी द्वारा करवाया गया तथा श्री श्रीबल्लभ मायछ, श्री सीताराम भामा, श्री संजय सोनी, श्री आनन्द जौहरी, श्रीमती अनिता सोनी, श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था का परिचय कार्यक्रम संयोजक श्री संजय सोनी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. गुंजन सोनी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा की आवश्यकता एवं शिक्षित होने के पश्चात् समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य निर्वहन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आह्वान किया कि जीवन में सफल बने और इसके उपरान्त समाजबंधुओं की हरसंभव सहायता अवश्य करें।
इसके पश्चात् संस्था सदस्य श्री सागर सोनी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं श्रीमती शिखा सोनी द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में सिविल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं का परिचय संस्था के सदस्य श्री राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया। श्री अभय सोनी, श्री गौरव सोनी एवं श्रीमती अनिता सोनी द्वारा संक्षिप्त में अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात् बालिकाओं के समूह द्वारा राजस्थानी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त खेल-कूद, सामाजिक, सांस्कृतिक-साहित्यिक, राजनैतिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं/समाजबंधुओं के अभिनन्दन की श्रृंखला में कार्यक्रम के अन्तर्गत मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति द्वारा प्रायोजित दो प्रतिभाओं कु. रिंकू सोनी, श्रीमाधोपुर, सीकर को रोल-बॉल खेल में विश्व विजेता बनने पर तथा श्रीमती शकुन्तला सोनी, उदयपुर को साहित्यिक एवं सामाजिक उपलब्घियों हेतु क्रमशः 7000/- एवं 11000/- रु., शॉल, सम्मान-पत्र, पदक, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सुविख्यात युवा माउण्टेनियर सांची सोनी, जयपुर की अनुपस्थिति में उनके परिजन को स्व. श्री राजकुमार सोनी, सोनी मार्बल, उदयपुर की स्मृति में कार्यक्रम में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सोनी द्वारा पूर्व घोषणानुसार पदक पहनाकर एवं 11000/- रु. की घोषणा कर सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था की सदस्या डॉ. सुरभि सोनी द्वारा कराया गया। छात्रवृŸा तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं-भामाशाहों का परिचय संस्था सदस्य श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया।
संस्था द्वारा बहुप्रतीक्षित बेव पोर्टल एवं मोबाईल एप लगभग पूर्ण हो चुका है जिसे शीघ्र ही लांच किया जाना है। इसकी संक्षिप्त जानकारी सदस्य एवं इसे डवलप करने वाले इंजीनियर श्री कल्पेशराज सोनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी समाजबुंधओं के समक्ष कराई गई।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले मंचस्थ महानुभावों एवं अन्य सभी दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. इंदूलता सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपरोक्त सूची में कुछ विद्यार्थी एवं दानदाता कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 700 से अधिक समाजबंधु उपस्थित हुए। सभी ने कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। मुख्य रूप से परामर्शद् श्री सीताराम भामा, संरक्षक श्री श्रीबल्लभ मायछ, उपाध्यक्ष श्री सतीशचंद डांवर, संयुक्त सचिव मनीष कुमार मौसूण, संगठन मंत्री बजरंग लाल तोषावड़, कार्यकारिणी सदस्य-सुखचंद माण्डण, मूलचन्द सोनी, हेमन्त सोनी, महेश खोवाल, राजेश किशोर सोनी, पुनीत वर्मा, मोहनलाल स्वर्णकार, मनोज लाम्बा, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं श्रीमती अनिता सोनी, डॉ. रेखा सोनी, श्रीमती वन्दना सोनी, श्रीमती शिखा सोनी, श्रीमती आशा सोनी, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती कमलेश वर्मा तथा अन्य सदस्यों गजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नरेश सुनालिया, गिर्राजशरण स्वर्णकार, राजकुमार सोनी, सागर सोनी, संदीप सोनी, योगेश सारडीवाल, परीक्षित सोनी, विष्णु सोनी, प्रशांत सोनी, मुकेश मायछ, अरूण जोड़ा, लोकेश सोनी, शशांक सोनी, राहुल सोनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी, महामंत्री श्री आनन्द जौहरी, कोषाध्यक्ष श्री पन्नालाल सोनी तथा कार्यक्रम संयोजक श्री संजय नारनौली के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
-उमेश कुमार सोनी
मो. 9314405401
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती अग्रपीठाधीश्वर, रेवासा पीठ, सीकर द्वारा उपस्थित विद्याथियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्हें भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में सफल होकर समाज व देश की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मैं आज अभिभूत हूँ यह देखकर कि स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थी प्रदेशभर से इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। मैं इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् घनश्याम सोनी (आई.आर.एस.), उपायुक्त, सीमा शुल्क, सूरज प्रभाग, गुजरात द्वारा ‘‘शिक्षित युवाओं के सामाजिक सरोकार’’ विषय पर आप द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया, जिसमें आपने व्यक्ति के जीवन में समाज की आवश्यकता एवं महत्व के विषय में प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सामाजिक कार्यों में तत्परता रखते हुए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांता सोनी, प्राचार्या, पिंक फ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर, म.प्र. द्वारा विविध उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित होकर समाज सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही आपने उपस्थित विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में अपने माता-पिता का अदार-सम्मान-देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् टीपू सोनी, कींकाण ज्वैलर्स, हैदराबाद, तेलंगान द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अधिक सचेतना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार को, समाज को एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् राजकुमार सोनी, जगदम्बा ज्वैलर्स, वैशाली नगर, जयपुर तथा श्रीमान् राजेश वर्मा, शुभलक्ष्मी ज्वैलर्स, जयपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमान् राकेश वर्मा, सदस्य सचिव, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस, राजस्थान सरकार, जयपुर भी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित थे। आपने अपने ओजस्वी उद्बोधन में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आज जिस सफलता के लिए आपको समाज के मंच पर सम्मानित किया जा रहा है, वह सफलता अंतिम नहीं प्रथम सीढ़ी है। इसे भविष्य में बनाए रखने के लिए एवं और ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए आपको अथक प्रयास करने होंगे। आपने स्वर्णकार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इतनी बड़ी संख्या में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 08 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों-अक्षय सोनी सुपुत्र श्री शंकरलाल सोनी, टोंक; भाविका सोनी सुपुत्री श्री विजय कुमार सोनी, सीकर; कनिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, अलवर; जेसिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, ब्यावर, अजमेर; संदीप सोनी सुपुत्र श्री सीताराम सोनी, बीकानेर; गर्वित सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर; जयप्रकाश सोनी सुपुत्र श्री चुन्नीलाल सोनी, बीकानेर; पंकज सोनी सुपुत्र श्री बजरंग सोनी को आमंत्रत किया गया जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
इसी प्रकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-नेहा सोनी सुपुत्री श्री राजकिशोर सोनी, जयपुर; पूजा सोनी सुपुत्री श्री राजेश सोनी, जयपुर; मितेश सोनी सुपुत्र श्री कन्हैयालाल सोनी, सीकर; आयुषी सोनी सुपुत्री श्री चन्द्रशेखर स्वर्णकार, भीलवाड़ा; विनिता सोनी सुपुत्री श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; देवेन सोनी सुपुत्र श्री हेमन्त कुमार सोनी, जयपुर; रुपिन सोनी सुपुत्र श्री रामबाबू सोनी, जयपुर; योगेश सोनी सुपुत्र श्री अमरचन्द सोनी, जयपुर; हर्षिता सोनी सुपुत्री श्री विजय सिंह सोनी, जयपुर; कीर्ति सोनी सुपुत्री श्री सूजनारायण सोनी, पाली; प्रिती सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, कोटा; दिव्या सोनी सुपुत्री श्री रमेशचन्द्र सोनी, जोधपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं परीक्षा उत्तीर्ण 10 विद्यार्थियों-चन्द्रिका मैढ़ सुपुत्री श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर; लक्ष्य सोनी सुपुत्र श्री ऋषिकेश सोनी, जयपुर; लक्ष्मण सोनी सुपुत्र श्री राजकिशोर सोनी, उदयपुर; मुदित जौहरी सुपुत्र श्री पंकज जौहरी, जयपुर; क्षितिज सोनी सुपुत्र श्री संजीव कुमार सोनी, जयपुर; प्रताप नारायण सोनी सुपुत्र श्री मुरारी लाल सोनी, जयपुर; स्वीटी सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री गोविन्दराज सोनी; मोनिका सोनी सुपुत्री श्री हेमेन्द्र कुमार सोनी, जयपुर; प्रशांत सोनी सुपुत्र श्री महेन्द्र कुमार सोनी को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में इण्डियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल बोर्ड से दसवी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सौरभ सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर को भी 5100/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-आयुषी सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, जयपुर; त्रिशा वर्मा सुपुत्री श्री विनय वर्धन वर्मा, जयपुर; पलक सोनी सुपुत्री श्री सुनील सोनी, जयपुर; स्नेहा सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी; नेहा सोनी सुपुत्री श्री राधेश्याम सोनी, जयपुर; हितैषी वर्मा सुपुत्री सुरेश कुमार वर्मा, जयपुर; अदिती सोनी सुपुत्री श्री कमलेश कुमार सोनी, जयपुर; प्रियंक कड़ेल सुपुत्र श्री संजय सोनी, जयपुर; श्री करण सोनी सुपुत्र श्री दीनदयाल सोनी, राजसमंद; प्रियांशी सोनी सुपुत्री श्री दिव्य कुमार सोनी, जयपुर; नंदिता जौहरी सुपुत्री श्री पंकज जौहरी, जयपुर; निष्ठा सोनी सुपुत्री श्री अनिल सोनी, जयपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं एवं सिविल सेवा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 07 प्रतिभाओं -अभय सोनी सुपुत्र श्री कृष्णगोपाल सोनी, पाली को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर; राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर अनिता सोनी सुपुत्री श्री महावीर प्रसाद सोनी, कोटा; उमेश सोनी सुपुत्र श्री वासुदेव सोनी, जोधपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री रमेशचन्द्र सोनी, दौसा; गौरव सोनी सुपुत्र श्री त्रिलोक कुमार सोनी, अजमेर तथा राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होने पर वैभव सोनी सुपुत्र श्री ललित सोनी, जोधपुर साथ ही लोक अभियोजक परीक्षा में चयन होने पर श्रीमती मंजू वर्मा सुपत्री संजीव वर्मा, जयपुर का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 26 विद्यार्थियों-गौरव माण्डण सुपुत्र श्री नरसी माण्डण, जयपुर (एम.बी.ए.-आई.आई.एम., इंदौर); बीना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.टैक-आई.आई.टी. दिल्ली); भावना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.टैक-आई.आई.टी. रुडकी); तन्नू सोनी सुपुत्री स्व. श्री उमेश सोनी, जयपुर (बी.टैक.); श्री सोनी सुपुत्री श्री आनंद सोनी, जयपुर (बी.टैक.); दक्ष सोनी सुपुत्र श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.टैक.); शरद सोनी सुपुत्र श्री मुकेश सोनी, जयपुर (बी.टैक); डॉ. मनीष सोनी सुपुत्र श्री सुशील कुमार सोनी, जयपुर (एम.एस. एस.एन.मेडिकल कॉलेज, जोधपुर); डॉ. विभा सोनी सुपुत्री श्री ओमप्रकाश सोनी, जयपुर (पी.जी. मेडिकल); राघव सोनी सुपुत्र श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); प्रज्ञा सोनी सुपुत्री श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); हर्षित सोनी सुपुत्र श्री महेशचन्द्र सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); सोनम सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.डी.एस.); डॉ. मंजू सोनी धर्मपत्नी श्री दिलीप सोनी, जयपुर (पीएच.डी. कला); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री भगवान सोनी, नागौर (पीएच.डी. शिक्षा); श्रीमती प्रिती सोनी धर्मपत्नी श्री दुर्गेश कुमार सोनी, जयपुर (पीएच.डी. एबीएसटी); रितिका सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); समृद्धि सोनी सुपुत्री श्री शिवनारायण सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); हिमांशु सोनी सुपुत्र श्री राकेश कुमार सोनी, नागौर (बी.बी.ए.); देवाशीष मैढ़ सुपुत्र श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर (बी.बी.ए.); गौरव सोनी सुपुत्र श्री रमेशचंद मीनाकार, जयपुर (सी.ए.); वैष्णव सोनी सुपुत्र श्री विनोद कुमार सोनी, जयपुर (एमएस.सी. आई.टी.); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.सी.ए.); तनुप्रिया सोनी सुपुत्री श्री शंकरलाल सोनी, जयपुर (बी.सी.ए.); ट्विंकल सोनी सुपुत्री श्री योगेश चंद वर्मा, अलवर (बी.एच.एम.एस.); दक्षता सोनी सुपुत्री श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.जे.एम.सी.) को आमंत्रित किया गया एवं उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 44 तथा महाविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 03 कुल 47 आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले 79 दानदाताओं (श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्रीमान् सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी ‘कूकरा’-जोधपुर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, डॉ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्री विकास सोनी-मुम्बई, श्री घनश्याम जी मनीष परवाल-जयपुर, श्री जयचन्द लाल सोनी-जयपुर, श्रीमती निर्मला आर्य-केटा, डॉ. राधाकिशन सोनी-बीकानेर, श्री जमनाधर जयदेवी जौहरी ट्रस्ट-जयपुर, श्री रेखचन्द सोनी-जयपुर, श्री विजय स्वर्णकार-झालावाड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी-जयपुर, श्री अनिल बैराडिया-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अनिल सोनी-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अर्णव सोनी, जयपुर; श्री बाबूलाल लावट, जयपुर; श्री भानू सोनी, अजमेर रोड़, जयपुर; श्री सुशील वर्मा सी.ए.; श्री दामोदर स्वर्णकार, जयपुर; श्री दीपक सोनी, झोटवाडा, जयपुर; श्री गजेन्द्र सोनी, बनीपार्क, जयपुर; डॉ. हितेश चन्द्र स्वर्णकार, बांसवाडा; श्री जे.के.सोलीवाल, जयपुर; श्री कमल किशोर सोनी, भीलवाडा; श्री कैलाश सोनी, चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री कैलाश नारनौली (नेताजी); श्री कैलाश नारनौली (रूण्डल), श्री कृष्ण लाल सोनी, श्रीगंगानगर; श्री मनमोहन सोनी, स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री नरसी माण्डण, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री ओमप्रकाश सोनी, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री प्रभात सोनी, सीकर रोड, जयपुर; श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; श्री प्रमोद सोनी, जयपुर; श्री पुष्करराज सोनी, जयपुर; श्री राधेश्याम सणकत, जयपुर; श्री राघव सोनी, सीकर रोड़, जयपुर; श्री राजेन्द्र जौहरी, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री राजकुमार सोनी, बापू नगर, जयपुर; श्री राजू सोनी, जयपुर; श्री ऋद्धिकरण सोनी, जोधपुर; श्री सागर सोनी, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री शम्भू भामा, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री संजय कुमार तोषावड़, वैशाली नगर, जयपुर; श्री सत्यनारायण सोनी, फागी; श्री श्यामलाल नारनौली, जवाहर नगर, जयपुर; श्री सुनील सोनी, जयपुर; श्री सुनील सोनी (भिवानी वाले), जयपुर; श्री सुरेन्द्र सोनी (बाय वाले), जयपुर; डॉ. सुरेश सोनी, जयपुर; श्री उमेश कुल्थिया, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री उमेशचन्द्र सोनी (मद्रास वाले), जयपुर; श्री विजय जालू, अम्बावाडी, जयपुर; श्री विजयपाल मैढ़, जयपुर; श्री विमलेश सोनी, शास्त्री नगर, जयपुर; श्री ओम सोनी (बूटाटी वाले), चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री घनश्याम देवाल, जयपुर) का परिचय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया तथा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों में अध्यक्ष श्री टीपू सोनी द्वारा एक लाख एक हजार रुपये, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सोनी, श्री राजेश वर्मा तथा श्रीमती शांता सोनी सभी के द्वारा एक-एक लाख इस प्रकार कुल चार लाख एक हजार राशि के सहयोग की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. उन्नति सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का गजेन्द्र सोनी द्वारा करवाया गया तथा श्री श्रीबल्लभ मायछ, श्री सीताराम भामा, श्री संजय सोनी, श्री आनन्द जौहरी, श्रीमती अनिता सोनी, श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था का परिचय कार्यक्रम संयोजक श्री संजय सोनी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. गुंजन सोनी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा की आवश्यकता एवं शिक्षित होने के पश्चात् समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य निर्वहन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आह्वान किया कि जीवन में सफल बने और इसके उपरान्त समाजबंधुओं की हरसंभव सहायता अवश्य करें।
इसके पश्चात् संस्था सदस्य श्री सागर सोनी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं श्रीमती शिखा सोनी द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में सिविल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं का परिचय संस्था के सदस्य श्री राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया। श्री अभय सोनी, श्री गौरव सोनी एवं श्रीमती अनिता सोनी द्वारा संक्षिप्त में अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात् बालिकाओं के समूह द्वारा राजस्थानी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त खेल-कूद, सामाजिक, सांस्कृतिक-साहित्यिक, राजनैतिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं/समाजबंधुओं के अभिनन्दन की श्रृंखला में कार्यक्रम के अन्तर्गत मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति द्वारा प्रायोजित दो प्रतिभाओं कु. रिंकू सोनी, श्रीमाधोपुर, सीकर को रोल-बॉल खेल में विश्व विजेता बनने पर तथा श्रीमती शकुन्तला सोनी, उदयपुर को साहित्यिक एवं सामाजिक उपलब्घियों हेतु क्रमशः 7000/- एवं 11000/- रु., शॉल, सम्मान-पत्र, पदक, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सुविख्यात युवा माउण्टेनियर सांची सोनी, जयपुर की अनुपस्थिति में उनके परिजन को स्व. श्री राजकुमार सोनी, सोनी मार्बल, उदयपुर की स्मृति में कार्यक्रम में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सोनी द्वारा पूर्व घोषणानुसार पदक पहनाकर एवं 11000/- रु. की घोषणा कर सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था की सदस्या डॉ. सुरभि सोनी द्वारा कराया गया। छात्रवृŸा तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं-भामाशाहों का परिचय संस्था सदस्य श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया।
संस्था द्वारा बहुप्रतीक्षित बेव पोर्टल एवं मोबाईल एप लगभग पूर्ण हो चुका है जिसे शीघ्र ही लांच किया जाना है। इसकी संक्षिप्त जानकारी सदस्य एवं इसे डवलप करने वाले इंजीनियर श्री कल्पेशराज सोनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी समाजबुंधओं के समक्ष कराई गई।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले मंचस्थ महानुभावों एवं अन्य सभी दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. इंदूलता सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपरोक्त सूची में कुछ विद्यार्थी एवं दानदाता कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 700 से अधिक समाजबंधु उपस्थित हुए। सभी ने कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। मुख्य रूप से परामर्शद् श्री सीताराम भामा, संरक्षक श्री श्रीबल्लभ मायछ, उपाध्यक्ष श्री सतीशचंद डांवर, संयुक्त सचिव मनीष कुमार मौसूण, संगठन मंत्री बजरंग लाल तोषावड़, कार्यकारिणी सदस्य-सुखचंद माण्डण, मूलचन्द सोनी, हेमन्त सोनी, महेश खोवाल, राजेश किशोर सोनी, पुनीत वर्मा, मोहनलाल स्वर्णकार, मनोज लाम्बा, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं श्रीमती अनिता सोनी, डॉ. रेखा सोनी, श्रीमती वन्दना सोनी, श्रीमती शिखा सोनी, श्रीमती आशा सोनी, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती कमलेश वर्मा तथा अन्य सदस्यों गजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नरेश सुनालिया, गिर्राजशरण स्वर्णकार, राजकुमार सोनी, सागर सोनी, संदीप सोनी, योगेश सारडीवाल, परीक्षित सोनी, विष्णु सोनी, प्रशांत सोनी, मुकेश मायछ, अरूण जोड़ा, लोकेश सोनी, शशांक सोनी, राहुल सोनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी, महामंत्री श्री आनन्द जौहरी, कोषाध्यक्ष श्री पन्नालाल सोनी तथा कार्यक्रम संयोजक श्री संजय नारनौली के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
-उमेश कुमार सोनी
मो. 9314405401
विशेष : कार्यक्रम के उक्त प्रतिवेदन के लेखन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। किन्तु फिर भी मानवीय भूल एवं टंकण त्रुटिवश किसी भी वर्ग में किसी सहभागी अथवा सहयोगकर्त्ता का नाम अथवा कोई महत्वपूर्ण बिन्दु प्रकाशित होने से छूट गया है तो इसके लिए प्रतिवेदन लेखनकर्त्ता क्षमाप्रार्थी है।
Aap sabhi Soni Bandhu Dhanybad ke patra hai. Aap Sabhi Soni
ReplyDeleteSwarnkar Bandhuo ko mera salaam jo is soni samaj ki utthaan
ke liye kary kaar rahe hai.
Meri bhi bachapan se hi badi ekchha thee ki mein bhi aapne samaj ke liye kuch karu. Aaj hum aur samaj jise jaat aur jain ityadi yese example hai jo aapni ekta ke bal par sarkar ko bhi hila sakte hai aur apne samaj ke hit ke leye man chaha kam karva lete hai. jeise ki jaat aur jain muslim log.
AAp sabhi logo meri shubhakanaye,is punneet kary ke lieye. AAp log mughe bhi shamil karenge to mein aapne aap ko sobhagshalee smghuga.
UMESH KUMAR SONI
DELHI.
EMAIL. soniu33@rediffmail.com,
thanks google.
ReplyDeletethanks google.
ReplyDelete