श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा
आयोजित चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
550 से अधिक समाजजन हुए लाभान्वित
जयपुर,
09 सितम्बर। श्री अजमीढ़
स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट, जयपुर
द्वारा स्वर्णकार कॉलोनी, नेहरू
नगर, पानीपेच स्थित
स्वर्णकार सेवा सदन के भव्य प्रांगण में चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का
आयोजन रविवार को प्रात: 09.00 से सायं 04.00 बजे तक किया गया।
शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर
के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार हेतु उपस्थित
रोगियों की जाँच की गई एवं परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही चिकित्सकों द्वारा
प्रस्तावित दवाईयाँ भी शिविर के अन्तर्गत नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गईं।
ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह प्रथम चिकित्सा शिविर था। शिविर का सर्वाधिक सुखद
पहलु यह रहा कि शिविर में समाज के सभी वर्गों के 550 से अधिक लोगों ने अपने विभिन्न रोगों के संबंध में
उपचार हेतु परामर्श,
उपचार
एवं दवाईयाँ प्राप्त की एवं समस्त कार्यक्रम निर्विध्न सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
महात्मा गांधी
अस्पताल की ओर से चिकित्सकों की टीम के साथ वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी प्रहलाद सोनी
एवं ओ.पी.भवण भी उपस्थित रहे एवं शिविर के दौरान चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का
भलीभाँति निरीक्षण करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में महात्मा गांधी
अस्पताल से पधारे हुए चिकित्सकों की टीम के अन्तर्गत जनरल मेडिसिन के डॉ. सी. एम.
अग्रवाल, जनरल सर्जरी एवं मूत्र रोग
के डॉ. एस. के. जैन, अस्थि रोग के डॉ. यू. एस. फौजदार,
वक्ष एवं क्षय रोग के डॉ. अमनदीप, कान-नाक-गला
रोग के डॉ. सुरेश भास्कर, बाल एवं शिशु रोग के डॉ. नटवर सिंह,
चर्म रोग की डॉ. शिफा, दन्त एवं यौन रोग के
डॉ. सत्यपाल यादव, नेत्र रोग की डॉ. रसिकप्रिया, स्त्री एवं प्रसूती रोग की डॉ. प्रीति जैन आदि विशेषज्ञों की सेवाओं के
अतिरिक्त ई.सी.जी., ब्लड शुगर की जाँच के अन्तर्गत नि:शुल्क
चिकित्सकीय सेवाएँ प्रदान कीं। साथ ही ऑंखों की जाँच के पश्चात् आवश्यकता होने पर
ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण (अघिकतम रु. 3000/-) भी नि:शुल्क किया गया।
ट्रस्ट के महामंत्री बाबूलाल डाँवर ने बताया कि सर्वप्रथम प्रात: 09.00 बजे ट्रस्ट के
अध्यक्ष श्रीबल्लभ मायछ एवं अन्य पदाधिकारियों तथा महात्मा गांधी अस्पताल के
प्रतिनिधियों द्वारा भगवान श्री गणेश एवं महाराजा अजमीढ़ के चित्र के समक्ष दीप
प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया। तत्पश्चात् चिकित्सकीय सहायता हेतु उपस्थित
व्यक्तियों का पंजीकरण प्रारम्भ किया गया। प्रात: 08.00 बजे से ही लोगों का आना प्रारम्भ हो गया था।
पंजीकरण व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर के सदस्यों
द्वारा कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के द्वारा भलीभाँति किया गया। इस व्यवस्था का
सुचारू संचालन समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अपने मार्गदर्शन में
सम्पन्न कराया गया। रोगियों की बैठक व्यवस्था एवं चिकित्सकों के पास परामर्श हेतु
क्रमवार भेजने का कार्य युवा स्वर्णकार संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्ण मनोयोग से
किया गया। इस हेतु संस्था के अध्यक्ष नीतेश जालू ने अपना निर्देशन पूरे समय बनाया
रखा। भोजन व्यवस्था सतीश खजवाणिया एवं समिति सदस्यों द्वारा व्यवस्थित ढंग से की
गई थी। शिविर में पधारने वाले सभी बंधुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु महात्मा गांधी अस्पताल का विशेष सहयोग प्राप्त
हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में शिविर में उपस्थित श्रीमान् राकेश वर्मा-अतिरिक्त
मुख्य सचिव,
राजस्थान
सरकार, श्रीमान् लोकनाथ
सोनी-वरिष्ठ आर.ए.एस. अधिकारी, श्रीमान्
गुंजन सोनी-आर.ए.एस. अधिकारी एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान् श्रीबल्लभ मायछ
द्वारा शिविर में विशिष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाली चिकित्सकों की टीम को स्मृति
चिह्न भेंट किए गए। साथ शिविर में सहयोग करने वाली दोनों संस्थाओं स्वर्णकार समाज
उत्थान समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सोनी एवं युवा स्वर्णकार संस्था के
अध्यक्ष नीतेश जालू एवं श्री सतीश खजवाणिया तथा अन्य कार्यकर्ताओं को भी
प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर के
अन्तर्गत स्वर्णकार समाज की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों, विशिष्टजन, विभिन्न
पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधियों एवं समाजबंधुओं द्वारा भी बड़ी संख्या में सहभागिता
प्रदान की गई तथा शिविर का लाभ उठाया गया।
शिविर में पधारें हुए सभी समाजबंधु शिविर की व्यवस्थाओं से पूर्ण रूप से
संतुष्ट हुए एवं इस हेतु उन्होंने ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साधुवाद
प्रेषित किया। अन्त में ट्रस्ट के महामंत्री बाबूलाल डाँवर द्वारा सभी का धन्यवाद
ज्ञापित किया गया।
-बाबूलाल डाँवर
महामंत्री
मो. 9829139812
No comments:
Post a Comment