स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान
एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न
जयपुर,
30 जून। सत्र 2012-13 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य
एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों
एवं साथ ही आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को छात्रवृत्तिा प्रदान करने तथा उच्चतर
शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर के सभागार में भव्य समारोह
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के अध्यक्ष प्रोफेसर पी.एस.वर्मा
ने कहा कि किसी भी समाज अथवा देश के विकास का सर्वाधिक सशक्त माध्यम शिक्षा ही है।
शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर ही हम अपने समाज व देश को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम
के मुख्य वक्ता श्री हितेशचन्द्र स्वर्णकार, राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक, बांसवाडा, ने कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास
का तात्पर्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है। इसके अतिरिक्त उसमें शैक्षिक एवं सामाजिक
मूल्यां का विकास करना भी आवश्यक है। आज का विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त
कर नौकरी की दौड़ में शामिल है किन्तु वह अपने सामाजिक और मानवीय मूल्यों को पीछे छोड़
रहा है। इसका प्रथम दायित्व एक शिक्षक का है। साथ ही परिवार से भी अपेक्षा की जाती
है कि वह अपने बच्चों में सर्व प्रकार के सकारात्मक मूल्यों का विकास करे। कार्यक्रम
की अध्यक्षता वित्ता विभाग, राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव श्रीमान् एल.एन.सोनी (आईएएस)
ने की। इन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार
विकसित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान् चन्द्रप्रकाश अग्रोया
ने कहा कि स्वर्णकार समाज में राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय
स्तर पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। किन्तु फिर भी स्वर्णकार समाज को शैक्षिक दृष्टि
से विकसित करने हेतु अभी और अधिक प्रयास करने होंगे। इस दिशा में सार्थक उपलब्धि प्राप्त
कर ही हम अपने समाज को आगे ला सकते हैं। कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि श्रीमान्
जुगलकिशोर मौसूण ने समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आगे आकर अपने परिवार
एवं समाज के विकास में योगदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी
ने बताया कि कार्यक्रम में 08 मेरिट स्कॉलर्स (हर्षा सोनी-जयपुर, हेमन्त सोनी-सीकर, अंकित सोनी-सीकर, आशीष सोनी-भरतपुर, विनोद कुमार सोनी-झालवाड, सुप्रिया सोनी-हनुमानगढ़, आदित्य सोनी-अलवर, मीनाक्षी सोनी-सीकर) को प्रति
विद्यार्थी 5100/-
छात्रवृत्तिा के रूप में प्रदान किए तथा 18 आवश्यकता आधारित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों
को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/-, 6100/-, 7100/- रुपये प्रति छात्र छात्रवृत्ति
के रूप में प्रदान किए गए। साथ ही उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत् 21 विद्यार्थियों (कु. भावना सोनी-नागौर, रेवन्त सोनी-अजमेर, चैतन्य सोनी-जयपुर, कु. मोनिका सिंह सोनी-जयपुर, कु. सुरभि सोनी-जयपुर, कु. वर्षा सोनी-जयपुर, कु. कसुम सोनी-जयपुर, तनय सोनी-जयपुर, लोकेश कुमार सोनी-अजमेर, अक्षय सर्राफ-जयपुर, शुभम स्वर्णकार-बांसवाडा, कु. शिखा सोनी-जयपुर, कु. भावना सोनी-जयपुर, अभिषेक सोनी-जयपुर, सौरभ स्वर्णकार-बांसवाडा, अंकित सोनी-अलवर, अभय सर्राफ-जयपुर, कु. गुंजन सोनी-जयपुर, प्रशान्त सोनी-जयपुर, मोहित सोनी-जयपुर, हिमांशु सोनी-जयपुर) को तथा कार्यक्रम
में सहयोग देने वाले 28 भामाशाहों (श्री जुगलकिशोर मौसूण-जयपुर, श्री सत्यनारायण मौसूण-जयपुर, श्री भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री सागरमल सोनी (नारनौली)-जयपुर, श्री विजय सोनी (जालू)-जयपुर, श्री सतीश कुमार सोनी (जोड़ा)-जयपुर, श्री दीपक कुमार सोनी (जाल्वी)-जयपुर, श्री प्रहलाद सोनी-जयपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मनोज सोनी (मौसूण)-जयपुर, श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा (देवाल)-जोधपुर, श्री अम्बालाल स्वर्णकार-अजमेर, श्री सीताराम भामा-जयपुर, डॉ. आर.पी.आसट-जयपुर, श्री नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री नंदकुमार कैलाशचंद सोनी
(सारडीवाल)-जयपुर,
श्री रमाकान्त जौहरी (कडेल)-जयपुर, श्री रामस्वरूप वर्मा (माण्डण)-जयपुर, श्री बजरंग लाल सोनी-जयपुर, श्री सत्यनारायण सोनी (सुनालिया)-जयपुर, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार छात्र-छात्राएँ
वेलफेयर सोसायटी-जोधपुर, श्री सूरज सोनी (रूण्डवाल)-जयपुर, श्री ओम सोनी (बूटण), श्री अनिल सोनी (दौसोल्या), श्री हितेशचन्द्र स्वर्णकार (बेवार)-बांसवाड़ा, श्री सुनील सोनी (सहदेवड़ा)-जयपुर, श्री लखन सोनी (अग्रोया)-जोधपुर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर)
को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुध्द वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम
के अन्त में संस्था के सचिव योगेश सोनी ने अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन
किया। मंच संचालन श्रीमती इंदुलता सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में
संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
(सागर सोनी)
प्रचार मंत्री
GUJARAT KE GIRANARA SONI KE LIYE SCHOLARSHIP MILEGI? FOR BAMS study, ayurvedic doctor
ReplyDelete