राज्य
स्तरीय स्वर्णकार शिक्षक सम्मान समारोह-2012 शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में
सम्पन्न
जयपुर, 05
सितम्बर। 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति स्वर्णकार
समाज उत्थान समिति, जयपुर द्वारा जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के रंगायन सभागार में
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रदेशभर से
स्वर्णकार समाज के उन शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्हें किसी भी वर्ष महामहिम
राज्यपाल अथवा महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया हो।
कार्यक्रम में उपस्थिहोने के लिये प्रदेशभर से 14 पुरस्कृत शिक्षक जयपुर पधारें।
कार्यक्रम
मे''न्युअर रोल ऑफ टीचर्स इन सोसायटी'' विषय
पर व्याख्यान के अन्तर्गत कार्यक्रम कमुख्य
वक्ता डॉ बजरंग लाल सोनी, वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ ने कहा कि
शिक्षकों की भूमिका की बात तो सदियों से चली आ रही है, किन्तु आज वर्तमान
परिप्रेक्ष्य में समाज में बहुत परिवर्तन आ चुका है। इस बदलते हुए वातावरण में
शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। आज विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र में कहीं
आगे निकल गए हैं, ऐसे में कहीं शिक्षक अपने विद्यार्थियों से पिछड़ नहीं जाए।
शिक्षकों को भी स्वयं को अद्यतन रखना होगा, तभी विद्यार्थियों के समक्ष वे अपना
ज्ञान एवं सम्मान बनाये रख पायेंगे।
कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के माननीय कुलपति
प्रोफेसर नरेश दाधीच ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षकों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी
में अपने ज्ञान को अद्यतन करने की आवश्यकता पबल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
उद्योगपति रमाकान्त जौहरी, ग्लोबल आर्ट एक्सपोर्ट्स, जयपुर ने की। कार्यक्रम के
विशिष्ट अतिथियों में ख्यातनाम सर्वोदय कार्र्यकत्ता भवानी शंकर 'कुसुम' ने भी
अपना सारगर्भित उद्बोप्रदान किया तथा घनश्याम सोनी, व्यावसायी एवं समाजसेवी भी
कार्यक्रम के वि6ािष्ट अतिथि रहे तथा स्वर्णकार समाज उत्थान समिति द्वारा किए जा
रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया
कार्यक्रम
का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप
प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कुमारी सुरभि सोनी द्वारा तथा
परिचय संस्था के प्रचार मंत्री सागर सोनी द्वारा करवाया गया। इसी प्रकार संस्था का
परिचय समिति के सलाहार श्री कैलाशचंद सारडीवाल तथा कार्यक्रम की रूपरेखा समिति के
अन्य सलाहकार डॉ सुधीर सोनी द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में पधारे शिक्षको के सम्मान के अंतर्गत शिक्षको का संशिप्त व्येक्तिक विवरण संस्था के संयुक्त सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी तथा संस्था के अध्यक्ष गजेन्द्र सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम
में दो शिक्षकों जिनमें श्रीमती विद्योत्तमा वर्मा (जोधपुर) तथा श्री हितेश चन्द्र
स्वर्णकार (बांसवाडा) की भी अभिव्यक्ति ली गई। जिसमें दोनों ही शिक्षकों द्वारा
कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा आयोजकों का कोटिश: धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव योगेश कुमार सोनी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल सञ्चालन श्रीमती इन्दुलाता सोनी द्वारा किया गया।
सम्मान
समोराह के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने वाले
शिक्षकों में 1 श्री बजरंग लाल सोनी, सरदारशहर, चुरू, 2 श्री भंवरलाल सोनी,
सुजानगढ़, चुरू, 3 श्रीमती निर्मला आर्य, कोटा उपस्थित रहीं तथा राज्य स्तर पर
राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 4 श्रीमती विद्योत्तमा
वर्मा-जोधपुर, 5 स्व श्री बंशीलाल सुनार, शम्भूगढ़, भीलवाड़ा (मरणोपरान्त सम्मान), 6
ज्योतिषाचार्य श्री घनश्याम लाल स्वर्णकार, जयपुर, 7 श्री प्रहलाद राय सोनी,
राजलदेसर, चुरू, 8 श्री दुर्गाशंकर सोनी, झालवाड़, 9 श्री रामस्वरूप सुनार,
जहाजपुर, भीलवाडा, 10 श्री अम्बालाल स्वर्णकार, केकडी, अजमेर, 11 श्री घनश्याम लाल
सोनी, जयपुर, 12 श्री किशोर कुमार सोनी, सोजत सिटी, पाली, 13 श्री नटवरलाल सुनार,
माण्डल, भीलवाडा, 14 श्री हितेश चन्द्र स्वर्णकार, बांसवाड़ा आदि श्रद्धेय उपस्थित
शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम
में स्वर्णकार समाज के अन्य प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
(सागर सोनी)
प्रचार
मंत्री
मो
9928062460