२२ मार्च, २॰११ को सरकार द्वारा BIS Amendment Bill 2011 पेश कर बताया गया है कि अन्य उत्पाद के साथ सोने पर हॉलमार्क अनिवार्य किया जाए, अभी ७७ आइटम पर हॉलमार्क BIS Act के तहत लागू होना बताया गया है। केन्द्रीय सरकार द्वारा हाल ही में BIS Act. 1986 की धारा १४ में संशोधन किया जा रहा है जिसमें अनिवार्य रूप से हॉलमार्क को लागू करना होगा, ऐसी स्थिति में प्रत्येक ज्वैलरी व्यापारी एवं स्वर्णकार भाईयों के मूल व्यवसाय पर कठिनाइयाँ, परेशानियाँ पैदा हो जायगी और वह अपना व्यवसाय सुचारू रूप से कर ही नहीं पायेगा। स्वर्णकारी व्यवसाय से आज पूरे देश में लाखों-करोडों लोग जुडे हुए हैं जिनमें से अधिकांशतः व्यापारी कम शिक्षित हैं। अतः इसे कानून की परिधि में आने से रोकना आवश्यक है उसके लिए पूरे देश के स्वर्णकार भाईयों एवं इस पशे से जुडे व्यक्तियों को पूरी एकता के साथ केन्द्रीय नेतृत्व से जुडकर विरोध प्रदर्शन करना होगा। ये विचार ज्वैलर्स व्यापार मण्डल (समिति) शास्त्री नगर की आमसभा की बैठक में श्रीमान् ओ.पी.आर्य, एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय स्वर्णकार समाज, नागपुर एवं राष्ट्रीय विधि सचिव, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज, नई दिल्ली) ने व्यक्त किए।
ज्वैलर्स व्यापार मण्डल (समिति) शास्त्री नगर की आम सभा की बैठक दिनांक ॰८ जुलाई, २॰११ को सोनी कॉम्पलैक्स, शास्त्री नगर में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ महाराजा अजमीढ के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला वर्मा (पूर्व पार्षद) ने की। कार्यक्रम में स्वर्णकारी व्यवसाय में आ रही कठिनाईयों के स्थाई हल हेतु चर्चा की गई। ज्वैलर्स व्यापार मण्डल के महामंत्री ताराचंद सोनी ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से धारा ४११ व ४१२ से उत्पन्न समस्याओं के निवारण पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता जताई तथा संगठन की एकता को बनाये रखने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। बैठक में सर्वसम्मति से सरंक्षक पद हेतु श्री रामस्वरूप सोनी को मनोनीत किया गया। बैठक में ज्वैलर्स व्यापार मण्डल (समिति) शास्त्री नगर के वार्षिकोत्सव को अगस्त माह में मनाये जाने की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में ज्वैलर्स के व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष-रामावतार सोनी, रवि सोनी, संजय सोनी, बाबूलाल सोनी, संगठन मंत्री-सुरेन्द्र सोनी, सह-संगठन मंत्री-ओमशिवशंकर सोनी, कोषाध्यक्ष-विमलेश सोनी, प्रचार मंत्री-गोपाल सोनी, सह-प्रचार मंत्री-मधुसूदन सोनी, कार्यलय मंत्री-अनिल सोनी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं ज्वैलर्स व्यापार मण्डल (समिति) शास्त्री नगर के स्वर्णकारी पेशे से जुडे व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
ताराचंद सोनी
महामंत्री
No comments:
Post a Comment