Sunday, August 9, 2020

Tree Plantation at SWARNKAR SHIKSHA SADAN JAIPUR

 स्वर्णकार शिक्षा सदन में समाजबंधुओं ने किया पौधारोपण

9 अगस्त, रविवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी जयपुर अन्तर्गत निर्माणधीन  स्वर्णकार शिक्षा सदन में संस्था पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् सुधीर वर्मा, सहायक अभियन्ता (से.नि.) के मार्गदर्शन में उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा मोलश्री, पारिजात, रूद्राक्ष, अमरूद, अनार, लाल एवं सफेद चन्दन, मीठा नीम एवं अन्य विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। 

संस्था अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी द्वारा स्वर्णकार शिक्षा सदन की निर्माण कार्य प्रगति से उपस्थित समाजबंधुओं को अवगत कराया गया। समाजबंधुओं द्वारा निर्माण कार्य का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण सोनी, आई.ए.एस. (से.नि.); मातादीन सोनी, महामंत्री, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी; संस्था संरक्षक चन्दप्रकाश अग्रोया; संस्था संरक्षक श्रीबल्लभ मायछ; भवन निर्माण समिति संयोजक शिवकुमार सोनी, मुख्य अभियन्ता (से.नि.); पूर्व पार्षद विजय कुमार सोनी; रामजीलाल सोनी, संयुक्त रजिस्ट्रार (से.नि.); कमलेश सेढ़ा; विकास सोनी; सौरभ सोनी; स्वर्णकार शिक्षा सदन के पास निर्माणाधीन भृगुवंशी ब्राह्मण समाज भवन के विभिन्न पदाधिकारियों के अतिरिक्त संस्था पदाधिकारियों आनन्द जौहरी, पन्नालाल सोनी, बजरंग लाल तोषावड़, कैलाशचंद सारड़ीवाल, उमेश कुमार सोनी, सी.ए. राजेश सोनी, मनीष मौसूण, ताराचंद सोनी, सुरेन्द्र सोनी, पुनीत वर्मा, संजय कुल्थिया, नरेश सेढ़ा एवं अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा पौधे लगाए गए। 

उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा स्वर्णकार शिक्षा सदन द्वारा स्वर्णकार समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाए जाने की महत्ता को देखते हुए देशभर के समाजबंधुओं से इस पुनीत शैक्षिक कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया गया।























Monday, May 18, 2020

18 मई, 2020 को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, जयपुर अन्तर्गत निर्माणाधीन स्वर्णकार शिक्षा सदन में स्टाॅफ ने पुनः उपस्थिति प्रारम्भ की। आज सभी वर्कर्स को सेनेटाइजर और मास्क वितरित किए गए तथा सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज किया गया। साथ ही कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी कर्मचारियों को कार्य प्रारम्भ करने से पहले सोशियल डिस्टेन्सिंग, सेनेटाइजर, माक्स के प्रयोग एवं सरकारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्रदान की गई।

रमाकान्त जौहरी, अध्यक्ष
उमेश कुमार जौड़ा, महामंत्री
सी.ए. राजेश मायछ, कोषाध्यक्ष












Saturday, February 22, 2020

स्वर्णकार शिक्षा सदन निर्माण कार्य स्थिति 22 फ़रवरी, 2020 तक :-









Sunday, June 3, 2018


स्वर्णकार समाज के चिकित्सा शिविर में संघर्षचेता पत्रकार श्यामलाल वर्मा को याद किया
जयपुर, 3 जून। संघर्षचेता पत्रकार श्यामलाल वर्मा ‘धर्मभूषण’ की 121वीं जयन्ती पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी (रजि.), जयपुर द्वारा 3 जून को स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में विशाल बहुआयामी चिकित्सा शिविर का आयोजन 9.00 से 1.00 बजे के बीच किया गया। शिविर का शुभारम्भ श्यामलाल वर्मा ‘धर्मभूषण’ के पौत्र हरीश वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संस्था के अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी ने बताया कि श्यामलाल वर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। उनकी स्मृति में सर्व साधारण हेतु प्रतिवर्ष संस्था द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में आमजन को लाभान्वित किया गया।
शिविर संयोजक नरेश सोनी ने बताया कि बहुआयामी शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की गईं, जिनमें डॉ. अनिल वर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), अनुपम आई हॉस्पिटल, लालकोठी, जयपुर; डॉ. उत्तम सोनी (स्तन रोग एवं स्तन कैंसर विशेषज्ञ), सीतादेवी हॉस्पिटल, हवा सड़क, जयपुर; डॉ. नवीन सोनी (हृदय रोग विशेषज्ञ), जे.एन.यू. हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल कॉलेज, जयपुर; डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार (सामान्य रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर; डॉ. विजय अग्रवाल (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), सह आचार्य, जे.के.लोन हॉस्पिटल, जयपुर; डॉ. बंशीधर सोनी (उदर एवं पाचन रोग विशेषज्ञ), संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल, जयपुर; डॉ. रेखा सोनी (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), जयपुर फर्टीलिटी हॉस्पिटल, बनीपार्क, जयपुर; डॉ. प्रेमा सोनी (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), अनुपम आई हॉस्पिटल, लालकोठी, जयपुर; डॉ. वर्षा सोनी, (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), फेमिली केयर क्लिनिक, करधनी, जयपुर; डॉ. पवन सोनी (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), सोनी डेन्टल हॉस्पिटल, झोटवाड़ा, जयपुर; डॉ. दुर्गेशनन्दन मैढ़, (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), विनायक डेन्टल क्लिनिक, नया खेड़ा, जयपुर; डॉ. पंकज सोनी, (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), मालवीय नगर, जयपुर; डॉ. राहुल सोनी (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), चांदपोल बाजार, जयपुर; डॉ. विश्राम गुर्जर (कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर; डॉ. नरेश कुमार (अस्थमा, दमा, एलर्जी, टी.बी. एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह अस्पताल, जयपुर की चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हुईं।
इनके अतिरिक्त अनुपम आई हॉस्पिटल के स्टॉफ सदस्यों दीपक शर्मा, मुकेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार नारनौलिया, राहुल नागरवाल, ज्योति रमन शर्मा, सैयद ताहिर अहमद, रमेश चंद शर्मा; सीतादेवी हॉस्पिटल के स्टॉफ सदस्यों विशाल कुमार, शिवप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा; सिप्ला फार्मा से राहुल खण्डेलवाल, दीपक सैनी; मेयर फार्मा से प्रदीप सोनी, शुभम अग्रवाल तथा फैमिली केयर क्लिनिक से बंशीलाल यादव ने उपस्थित होकर शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।
सीतादेवी हॉस्पिटल, हवा सड़क, जयपुर के सहयोग से ब्लड-शुगर, ई.सी.जी. की समस्त जाचें निःशुल्क एवं अन्य सभी प्रकार की जाचें अत्यन्त रियायती दरों पर की गईं। शिविर के आयोजन में फैमिली केयर क्लिनिक, करधनी, जयपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में स्पाइरोमैट्री (फेंफड़ों की जांच) सिप्ला फार्मा, जयपुर द्वारा, बोन मास डेन्सिटी (बी.एम.डी.) मेयर फार्मा, जयपुर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
संस्था के महामंत्री आनन्द जौहरी ने बताया कि शिविर के दौरान 300 से अधिक रोगियों की 1000 से अधिक जाचें की गईं एवं उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया, जो कि अत्यन्त लाभकारी रहा। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।
शिविर के अन्त में उपस्थित सभी चिकित्सक महानुभावों एवं सहयोगियों को संस्था पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया एवं चिकित्सा शिविर की सफलता में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही डॉ. उत्तम सोनी, सीतादेवी हॉस्पिटल एवं डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार, फैमिली केयर क्लिनिक के विशिष्ट सहयोग हेतु संस्था अध्यक्ष द्वारा आपको विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। दोपहर भोजन के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान की गई जांचें 4 जून को सायं 5 से 7 के बीच स्वर्णकार सेवा सदन, जयपुर कार्यालय से प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर जांच उपरान्त परामर्श हेतु डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार उपस्थिति देंगे।




Sunday, July 16, 2017

स्वर्णकार समाज का षष्ठम वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न
6th Honouring of Students and Scholarship Distribution Programme

जयपुर, 02 जुलाई। सत्र 2016-17 में राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों, विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगी एवं सिविल सेवा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी (रजि.), जयपुर द्वारा रविन्द्र मंच सभागार, एम.आई.रोड़, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती अग्रपीठाधीश्वर, रेवासा पीठ, सीकर द्वारा उपस्थित विद्याथियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्हें भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में सफल होकर समाज व देश की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मैं आज अभिभूत हूँ यह देखकर कि स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थी प्रदेशभर से इतनी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। मैं इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् घनश्याम सोनी (आई.आर.एस.), उपायुक्त, सीमा शुल्क, सूरज प्रभाग, गुजरात द्वारा ‘‘शिक्षित युवाओं के सामाजिक सरोकार’’ विषय पर आप द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया, जिसमें आपने व्यक्ति के जीवन में समाज की आवश्यकता एवं महत्व के विषय में प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सामाजिक कार्यों में तत्परता रखते हुए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शांता सोनी, प्राचार्या, पिंक फ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर, म.प्र. द्वारा विविध उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित होकर समाज सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही आपने उपस्थित विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में अपने माता-पिता का अदार-सम्मान-देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् टीपू सोनी, कींकाण ज्वैलर्स, हैदराबाद, तेलंगान द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अधिक सचेतना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार को, समाज को एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् राजकुमार सोनी, जगदम्बा ज्वैलर्स, वैशाली नगर, जयपुर तथा श्रीमान् राजेश वर्मा, शुभलक्ष्मी ज्वैलर्स, जयपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमान् राकेश वर्मा, सदस्य सचिव, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस, राजस्थान सरकार, जयपुर भी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित थे। आपने अपने ओजस्वी उद्बोधन में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आज जिस सफलता के लिए आपको समाज के मंच पर सम्मानित किया जा रहा है, वह सफलता अंतिम नहीं प्रथम सीढ़ी है। इसे भविष्य में बनाए रखने के लिए एवं और ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए आपको अथक प्रयास करने होंगे। आपने स्वर्णकार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इतनी बड़ी संख्या में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 08 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों-अक्षय सोनी सुपुत्र श्री शंकरलाल सोनी, टोंक; भाविका सोनी सुपुत्री श्री विजय कुमार सोनी, सीकर; कनिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, अलवर; जेसिका सोनी सुपुत्री श्री दिनेश कुमार सोनी, ब्यावर, अजमेर; संदीप सोनी सुपुत्र श्री सीताराम सोनी, बीकानेर; गर्वित सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर; जयप्रकाश सोनी सुपुत्र श्री चुन्नीलाल सोनी, बीकानेर; पंकज सोनी सुपुत्र श्री बजरंग सोनी को आमंत्रत किया गया जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
इसी प्रकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-नेहा सोनी सुपुत्री श्री राजकिशोर सोनी, जयपुर; पूजा सोनी सुपुत्री श्री राजेश सोनी, जयपुर; मितेश सोनी सुपुत्र श्री कन्हैयालाल सोनी, सीकर; आयुषी सोनी सुपुत्री श्री चन्द्रशेखर स्वर्णकार, भीलवाड़ा; विनिता सोनी सुपुत्री श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; देवेन सोनी सुपुत्र श्री हेमन्त कुमार सोनी, जयपुर; रुपिन सोनी सुपुत्र श्री रामबाबू सोनी, जयपुर; योगेश सोनी सुपुत्र श्री अमरचन्द सोनी, जयपुर; हर्षिता सोनी सुपुत्री श्री विजय सिंह सोनी, जयपुर; कीर्ति सोनी सुपुत्री श्री सूजनारायण सोनी, पाली; प्रिती सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, कोटा; दिव्या सोनी सुपुत्री श्री रमेशचन्द्र सोनी, जोधपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहरवीं परीक्षा उत्तीर्ण 10 विद्यार्थियों-चन्द्रिका मैढ़ सुपुत्री श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर; लक्ष्य सोनी सुपुत्र श्री ऋषिकेश सोनी, जयपुर; लक्ष्मण सोनी सुपुत्र श्री राजकिशोर सोनी, उदयपुर; मुदित जौहरी सुपुत्र श्री पंकज जौहरी, जयपुर; क्षितिज सोनी सुपुत्र श्री संजीव कुमार सोनी, जयपुर; प्रताप नारायण सोनी सुपुत्र श्री मुरारी लाल सोनी, जयपुर; स्वीटी सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री गोविन्दराज सोनी; मोनिका सोनी सुपुत्री श्री हेमेन्द्र कुमार सोनी, जयपुर; प्रशांत सोनी सुपुत्र श्री महेन्द्र कुमार सोनी को आमंत्रित किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्रथम दो-दो विद्यार्थियों को 5100/- प्रति विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान किया गया एवं शेष विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में इण्डियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल बोर्ड से दसवी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सौरभ सोनी सुपुत्र श्री राजेश कुमार सोनी, जयपुर को भी 5100/- पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 12 विद्यार्थियों-आयुषी सोनी सुपुत्री श्री मनोज सोनी, जयपुर; त्रिशा वर्मा सुपुत्री श्री विनय वर्धन वर्मा, जयपुर; पलक सोनी सुपुत्री श्री सुनील सोनी, जयपुर; स्नेहा सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी; नेहा सोनी सुपुत्री श्री राधेश्याम सोनी, जयपुर; हितैषी वर्मा सुपुत्री सुरेश कुमार वर्मा, जयपुर; अदिती सोनी सुपुत्री श्री कमलेश कुमार सोनी, जयपुर; प्रियंक कड़ेल सुपुत्र श्री संजय सोनी, जयपुर; श्री करण सोनी सुपुत्र श्री दीनदयाल सोनी, राजसमंद; प्रियांशी सोनी सुपुत्री श्री दिव्य कुमार सोनी, जयपुर; नंदिता जौहरी सुपुत्री श्री पंकज जौहरी, जयपुर; निष्ठा सोनी सुपुत्री श्री अनिल सोनी, जयपुर को आमंत्रित किया गया, जिसमें प्रथम चार विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 5100/- रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए, शेष उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं एवं सिविल सेवा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 07 प्रतिभाओं -अभय सोनी सुपुत्र श्री कृष्णगोपाल सोनी, पाली को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर; राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने पर अनिता सोनी सुपुत्री श्री महावीर प्रसाद सोनी, कोटा; उमेश सोनी सुपुत्र श्री वासुदेव सोनी, जोधपुर; अभिषेक सोनी सुपुत्र श्री रमेशचन्द्र सोनी, दौसा; गौरव सोनी सुपुत्र श्री त्रिलोक कुमार सोनी, अजमेर तथा राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होने पर वैभव सोनी सुपुत्र श्री ललित सोनी, जोधपुर साथ ही लोक अभियोजक परीक्षा में चयन होने पर श्रीमती मंजू वर्मा सुपत्री संजीव वर्मा, जयपुर का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 26 विद्यार्थियों-गौरव माण्डण सुपुत्र श्री नरसी माण्डण, जयपुर (एम.बी.ए.-आई.आई.एम., इंदौर); बीना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.टैक-आई.आई.टी. दिल्ली); भावना सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.टैक-आई.आई.टी. रुडकी); तन्नू सोनी सुपुत्री स्व. श्री उमेश सोनी, जयपुर (बी.टैक.); श्री सोनी सुपुत्री श्री आनंद सोनी, जयपुर (बी.टैक.); दक्ष सोनी सुपुत्र श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.टैक.); शरद सोनी सुपुत्र श्री मुकेश सोनी, जयपुर (बी.टैक); डॉ. मनीष सोनी सुपुत्र श्री सुशील कुमार सोनी, जयपुर (एम.एस. एस.एन.मेडिकल कॉलेज, जोधपुर); डॉ. विभा सोनी सुपुत्री श्री ओमप्रकाश सोनी, जयपुर (पी.जी. मेडिकल); राघव सोनी सुपुत्र श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); प्रज्ञा सोनी सुपुत्री श्री रामावतार सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); हर्षित सोनी सुपुत्र श्री महेशचन्द्र सोनी, जयपुर (एम.बी.बी.एस.); सोनम सोनी सुपुत्री श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (बी.डी.एस.); डॉ. मंजू सोनी धर्मपत्नी श्री दिलीप सोनी, जयपुर (पीएच.डी. कला); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री भगवान सोनी, नागौर (पीएच.डी. शिक्षा); श्रीमती प्रिती सोनी धर्मपत्नी श्री दुर्गेश कुमार सोनी, जयपुर (पीएच.डी. एबीएसटी); रितिका सोनी सुपुत्री श्री सुनील कुमार सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); समृद्धि सोनी सुपुत्री श्री शिवनारायण सोनी, जयपुर (एम.बी.ए.); हिमांशु सोनी सुपुत्र श्री राकेश कुमार सोनी, नागौर (बी.बी.ए.); देवाशीष मैढ़ सुपुत्र श्री प्रवीण मैढ़, जोधपुर (बी.बी.ए.); गौरव सोनी सुपुत्र श्री रमेशचंद मीनाकार, जयपुर (सी.ए.); वैष्णव सोनी सुपुत्र श्री विनोद कुमार सोनी, जयपुर (एमएस.सी. आई.टी.); सुनील कुमार सोनी सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, नागौर (एम.सी.ए.); तनुप्रिया सोनी सुपुत्री श्री शंकरलाल सोनी, जयपुर (बी.सी.ए.); ट्विंकल सोनी सुपुत्री श्री योगेश चंद वर्मा, अलवर (बी.एच.एम.एस.); दक्षता सोनी सुपुत्री श्री छुट्टन लाल सोनी, जयपुर (बी.जे.एम.सी.) को आमंत्रित किया गया एवं उपस्थित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 44 तथा महाविद्यालय स्तर पर अध्ययनरत् 03 कुल 47 आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले 79 दानदाताओं (श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्रीमान् सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी ‘कूकरा’-जोधपुर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, डॉ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्री विकास सोनी-मुम्बई, श्री घनश्याम जी मनीष परवाल-जयपुर, श्री जयचन्द लाल सोनी-जयपुर, श्रीमती निर्मला आर्य-केटा, डॉ. राधाकिशन सोनी-बीकानेर, श्री जमनाधर जयदेवी जौहरी ट्रस्ट-जयपुर, श्री रेखचन्द सोनी-जयपुर, श्री विजय स्वर्णकार-झालावाड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी-जयपुर, श्री अनिल बैराडिया-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अनिल सोनी-स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री अर्णव सोनी, जयपुर; श्री बाबूलाल लावट, जयपुर; श्री भानू सोनी, अजमेर रोड़, जयपुर; श्री सुशील वर्मा सी.ए.; श्री दामोदर स्वर्णकार, जयपुर; श्री दीपक सोनी, झोटवाडा, जयपुर; श्री गजेन्द्र सोनी, बनीपार्क, जयपुर; डॉ. हितेश चन्द्र स्वर्णकार, बांसवाडा; श्री जे.के.सोलीवाल, जयपुर; श्री कमल किशोर सोनी, भीलवाडा; श्री कैलाश सोनी, चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री कैलाश नारनौली (नेताजी); श्री कैलाश नारनौली (रूण्डल), श्री कृष्ण लाल सोनी, श्रीगंगानगर; श्री मनमोहन सोनी, स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर; श्री नरसी माण्डण, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री ओमप्रकाश सोनी, विद्याधर नगर, जयपुर; श्री प्रभात सोनी, सीकर रोड, जयपुर; श्री प्रकाश सोनी, जयपुर; श्री प्रमोद सोनी, जयपुर; श्री पुष्करराज सोनी, जयपुर; श्री राधेश्याम सणकत, जयपुर; श्री राघव सोनी, सीकर रोड़, जयपुर; श्री राजेन्द्र जौहरी, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री राजकुमार सोनी, बापू नगर, जयपुर; श्री राजू सोनी, जयपुर; श्री ऋद्धिकरण सोनी, जोधपुर; श्री सागर सोनी, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री शम्भू भामा, चौडा रास्ता, जयपुर; श्री संजय कुमार तोषावड़, वैशाली नगर, जयपुर; श्री सत्यनारायण सोनी, फागी; श्री श्यामलाल नारनौली, जवाहर नगर, जयपुर; श्री सुनील सोनी, जयपुर; श्री सुनील सोनी (भिवानी वाले), जयपुर; श्री सुरेन्द्र सोनी (बाय वाले), जयपुर; डॉ. सुरेश सोनी, जयपुर; श्री उमेश कुल्थिया, ब्रह्मपुरी, जयपुर; श्री उमेशचन्द्र सोनी (मद्रास वाले), जयपुर; श्री विजय जालू, अम्बावाडी, जयपुर; श्री विजयपाल मैढ़, जयपुर; श्री विमलेश सोनी, शास्त्री नगर, जयपुर; श्री ओम सोनी (बूटाटी वाले), चांदबिहारी नगर, जयपुर; श्री घनश्याम देवाल, जयपुर) का परिचय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया तथा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों में अध्यक्ष श्री टीपू सोनी द्वारा एक लाख एक हजार रुपये, विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सोनी, श्री राजेश वर्मा तथा श्रीमती शांता सोनी सभी के द्वारा एक-एक लाख इस प्रकार कुल चार लाख एक हजार राशि के सहयोग की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. उन्नति सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का गजेन्द्र सोनी द्वारा करवाया गया तथा श्री श्रीबल्लभ मायछ, श्री सीताराम भामा, श्री संजय सोनी, श्री आनन्द जौहरी, श्रीमती अनिता सोनी, श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था का परिचय कार्यक्रम संयोजक श्री संजय सोनी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. गुंजन सोनी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा की आवश्यकता एवं शिक्षित होने के पश्चात् समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य निर्वहन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आह्वान किया कि जीवन में सफल बने और इसके उपरान्त समाजबंधुओं की हरसंभव सहायता अवश्य करें।
इसके पश्चात् संस्था सदस्य श्री सागर सोनी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं श्रीमती शिखा सोनी द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में सिविल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं का परिचय संस्था के सदस्य श्री राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया। श्री अभय सोनी, श्री गौरव सोनी एवं श्रीमती अनिता सोनी द्वारा संक्षिप्त में अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात् बालिकाओं के समूह द्वारा राजस्थानी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त खेल-कूद, सामाजिक, सांस्कृतिक-साहित्यिक, राजनैतिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं/समाजबंधुओं के अभिनन्दन की श्रृंखला में कार्यक्रम के अन्तर्गत मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति द्वारा प्रायोजित दो प्रतिभाओं कु. रिंकू सोनी, श्रीमाधोपुर, सीकर को रोल-बॉल खेल में विश्व विजेता बनने पर तथा श्रीमती शकुन्तला सोनी, उदयपुर को साहित्यिक एवं सामाजिक उपलब्घियों हेतु क्रमशः 7000/- एवं 11000/- रु., शॉल, सम्मान-पत्र, पदक, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सुविख्यात युवा माउण्टेनियर सांची सोनी, जयपुर की अनुपस्थिति में उनके परिजन को स्व. श्री राजकुमार सोनी, सोनी मार्बल, उदयपुर की स्मृति में कार्यक्रम में उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सोनी द्वारा पूर्व घोषणानुसार पदक पहनाकर एवं 11000/- रु. की घोषणा कर सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था की सदस्या डॉ. सुरभि सोनी द्वारा कराया गया। छात्रवृŸा तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं-भामाशाहों का परिचय संस्था सदस्य श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया।
संस्था द्वारा बहुप्रतीक्षित बेव पोर्टल एवं मोबाईल एप लगभग पूर्ण हो चुका है जिसे शीघ्र ही लांच किया जाना है। इसकी संक्षिप्त जानकारी सदस्य एवं इसे डवलप करने वाले इंजीनियर श्री कल्पेशराज सोनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी समाजबुंधओं के समक्ष कराई गई।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले मंचस्थ महानुभावों एवं अन्य सभी दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. इंदूलता सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपरोक्त सूची में कुछ विद्यार्थी एवं दानदाता कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 700 से अधिक समाजबंधु उपस्थित हुए। सभी ने कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। मुख्य रूप से परामर्शद् श्री सीताराम भामा, संरक्षक श्री श्रीबल्लभ मायछ, उपाध्यक्ष श्री सतीशचंद डांवर, संयुक्त सचिव मनीष कुमार मौसूण, संगठन मंत्री बजरंग लाल तोषावड़, कार्यकारिणी सदस्य-सुखचंद माण्डण, मूलचन्द सोनी, हेमन्त सोनी, महेश खोवाल, राजेश किशोर सोनी, पुनीत वर्मा, मोहनलाल स्वर्णकार, मनोज लाम्बा, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं श्रीमती अनिता सोनी, डॉ. रेखा सोनी, श्रीमती वन्दना सोनी, श्रीमती शिखा सोनी, श्रीमती आशा सोनी, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती कमलेश वर्मा तथा अन्य सदस्यों गजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नरेश सुनालिया, गिर्राजशरण स्वर्णकार, राजकुमार सोनी, सागर सोनी, संदीप सोनी, योगेश सारडीवाल, परीक्षित सोनी, विष्णु सोनी, प्रशांत सोनी, मुकेश मायछ, अरूण जोड़ा, लोकेश सोनी, शशांक सोनी, राहुल सोनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी, महामंत्री श्री आनन्द जौहरी, कोषाध्यक्ष श्री पन्नालाल सोनी तथा कार्यक्रम संयोजक श्री संजय नारनौली के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
-उमेश कुमार सोनी
मो. 9314405401
विशेष : कार्यक्रम के उक्त प्रतिवेदन के लेखन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। किन्तु फिर भी मानवीय भूल एवं टंकण त्रुटिवश किसी भी वर्ग में किसी सहभागी अथवा सहयोगकर्त्ता का नाम अथवा कोई महत्वपूर्ण बिन्दु प्रकाशित होने से छूट गया है तो इसके लिए प्रतिवेदन लेखनकर्त्ता क्षमाप्रार्थी है।

Monday, January 9, 2017

निःशुल्क बहु-आयामी चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर सम्पन्न

जयपुर, 8 जनवरी। स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी एवं श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच में 8 जनवरी रविवार को निःशुल्क बहु-आयामी चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे के मध्य किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हुआ। 
इस शिविर में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं, जिसके अन्तर्गत प्रो. रमेशचंद सुनार, वरिष्ठ प्रोफेसर, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; प्रो. ताराबाबू सोनी, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; प्रो. आर.पी.आसट, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; डॉ. अनिल सर्जनवाल, अनुपम आई हॉस्पिटल; डॉ उत्तम सोनी, सीतादेवी हॉस्पिटल; डॉ. प्रेमा सोनी, अनुपम हॉस्पिटल; डॉ. रेखा सोनी, सोनी नर्सिंग होम; डॉ. विकास सोनी, फोर्टिस; डॉ. दुर्गेश नन्दन मैढ़, विनायक डेन्टल क्लिनिक; डॉ. प्रियंका सोनी, मेडिकल ऑफिसर; डॉ. राहुल सोनी; डॉ. प्रवीण सोनी; एवं सीतादेवी हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गईं।
शिविर के अन्तर्गत मुख्य रूप से सामान्य रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग, शिशु एवं बाल रोग, अस्थि रोग, श्वास एवं क्षय रोग, नेत्र रोग, कान-नाक-गला, मुख एवं दन्त रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, उदर एवं पाचन रोग इत्यादि के संदर्भ में सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही ई.सी.जी. एवं ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की गई।
कार्यक्रम में श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री श्रीबल्लभ मायछ, श्री बाबूलाल डांवर, श्री प्रहलाद राय सोनी, लोकसेवक सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. श्यामलाल सोनी, डॉ. सुरेश सोनी, अतिरिक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव तथा दोनों संस्थाओं के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में उपस्थित पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा पधारे हुए सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात् भोजनोपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।

Monday, October 17, 2016

जयपुर में सम्पन्न हुआ महाराजा अजमीढ़ जयन्ती महोत्सव
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम (रजि.), जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मैढ़ क्षत्रिय जाति के आदि देव महाराजा अजमीढ़ का जयन्ती महोत्सव दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर को हनुमान वाटिका, कांटा चौराहा, कालवाडा रोड़ झोटवाडा, जयपुर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रथम दिवस दिनांक 15 अक्टूबर को सायं संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का साथ द्वि-दिवसीय महोत्सव का आगाज किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं एवं मातृशक्ति ने सहभागिता दी और माँ भगवती एवं महाराजा अजमीढ़ के समक्ष 108 दीप प्रज्वलित कर गरबा महोत्सव का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण जी बबेरवाल के सानिध्य में किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी ने आनन्दमय वातावरण में गरबा खेला। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के आधार पर बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट सोलो डांसर एवं सांत्वना पुरस्कारों के रूप में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक श्रीमती किरण बबेरवाल द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। गरबा कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई, जिन्हें अगले दिवस मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
गरबा महोत्सव के पश्चात् जादूगर श्री राजेन्द्र सोनी ने अपने जादुई कारनामों से सभी को आश्चर्यचकित किया। इसके बाद प्रतिवर्ष की भांति चांदी कलश की बोली लगाई गई, जिसमें सर्वाधिक बोली लगाकर श्री संजीव कुमार जी सहदेव एवं परिजन द्वारा कलश प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त किया गया। महाराजा अजमीढ़ की मंगल आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इसके बाद पधारे हुए सभी समाजजन द्वारा शरद् पूर्णिमा की शुभ रात्रि में खीर एवं मालपुए के रूप में प्रसादी ग्रहण की गई और इस प्रकार प्रथम दिवस का समापन सफलतापूर्वक किया गया और सभी आगन्तुकों द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
द्वितीय दिवस दिनांक 16 अक्टूबर को मुख्य कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 8.30 बजे पंखा स्थित हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा समवेशभूषा में कलश धारण कर कलश यात्रा एवं महाराजा अजमीढ़ की शोभा यात्रा के रूप में किया गया, जिसमें संस्था पदाधिकारी, माताएं, बहिनें, बच्चे, बुजुर्ग नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल हनुमान वाटिका तक पहुँचे। मार्ग में समाजबंधुओं द्वारा शोभा यात्रा के स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पश्चात् शोभायात्रा का भावभीना स्वागत कर सभी के द्वारा अन्दर प्रवेश किया गया। परिसर में समाजबंधुओं हेतु नाश्ते एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिसे सभी ने सप्रेम ग्रहण किया और प्रातः 11.00 बजे महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। गणेश वन्दना हेतु नृत्य प्रस्तुति कु0 श्रुति सोनी द्वारा दी गई।   
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान् शिवप्रसाद तोषावड़-प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज; अध्यक्ष श्रीमान् मातादीन कठाथला-महासचिव, सर्राफा ट्रेर्डस कमेटी; मुख्य वक्ता श्रीमान् बृजलाल सोनी ‘मेवाड़’-कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय समाज; श्रीमान् राकेश वर्मा-पूर्व आई.ए.एस. एवं सदस्य सचिव, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस राजस्थान; श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार (आई.ए.एस.)-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर; श्रीमान् मोहनलाल बामलवा (आर.जे.एस.)-ए.सी.जे.एम.; समाजसेवी डॉ. मेहर सिंह सोनी; श्रीमान् बजरंग लाल झींगा-महामंत्री, राजस्थान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज; श्रीमान् विक्रम सिंह शेखावत-सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
गणेश वन्दना के पश्चात् मंचस्थ महानुभावों का परिचय मंच संचालक द्वारा कराया गया एवं स्वागत संस्था पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिह्न एवं साफा पहनाकर किया गया। इसके पश्चात् संस्था अध्यक्ष श्रीमान् मोहनलाल सहदेव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया एवं संस्था के कार्यों की संक्षिप्त भूमिका से सभी को अवगत कराया गया।
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. अमृत कड़ेल द्वारा गत वर्ष 2015-16 के आय-व्यय विवरण को प्रस्तुत किया गया।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा महोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित गरबा कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से पधारें हुए पदाधिकारियों एवं उत्कृष्ट समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया, जिसके अन्तर्गत ज्वैलर्स व्यापार मण्डल शास्त्री नगर के अध्यक्ष श्री ताराचंद सोनी; मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी एवं महामंत्री श्री आनन्द जौहरी; अजमीढ़ सेवा दल के अध्यक्ष श्री मनोज लाम्बा; श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाडी समाज चांदबिहारी नगर के अध्यक्ष श्री रामनिवास सोनी; श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवासदन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्रीबल्लभ मायछ; स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के सचिव श्री संजय नारनौली; अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जयपुर जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल डांवर; सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेन्द्र सहदेवडा; कदम्ब कुण्ड एवं तालकटोरा विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनीष मौसूण; नारदरपुरा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय सोनी; अलवर स्वर्णकार समाज के संगठन मंत्री श्री मामराज सोनी इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्ट समाजसेवा एवं विशिष्ट उपलब्धियों हेतु श्री चंदाबाबू सोनी (नेत्रदान के क्षेत्र में); श्रीमती अंजू सोनी (शारजहां में आयोजित शिविर में ‘बेस्ट टीचर’ चुने जाने पर); इनके अतिरिक्त श्री ताराचंद सोनी-पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश; श्री रामसहाय बबेरवाल-समाजसेवी, श्री विजय कुमार सोनी-पार्षद, श्री प्रहलाद जवड़ा-पत्रकार, श्री राजेश सोनी-सी.ए., श्री रामजीलाल सोनी-पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सहकारी समिति राजस्थान; श्रीमती राधारानी सोनी-समाजसेवी, श्री रामजीलाल झींगा-प्रधान सम्पादक इन्द्र ज्ञानादेश; श्री राजाबाबू वर्मा-समाजसेवी, श्री दिनेश अमन-पार्षद एवं उपस्थित अन्य गणमान्य समाजबंधुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इसी क्रम में संस्थान द्वारा बाल प्रतिभाओं के अभिनन्दन के अन्तर्गत स्वर्णकार समाज के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अन्तर्गत शशांक सोनी सुपुत्र श्री संजय नारनौली को स्केटिंग खेल हेतु, उज्ज्वल सोनी सुपुत्र श्री उमेश कुमार सोनी को कराटे एवं ग्रेपलिंग हेतु, कु0 नुपूर सोनी सुपुत्री श्री संजय सोनी को ताइक्वाण्डो हेतु, कु0 पायल सोनी सुपुत्री श्री संजय सोनी को कोर्फ बॉल एवं बास्केटबॉल हेतु तथा कु0 ईशू सोनी सुपुत्री श्री रामशरण झींगा को मार्शल आर्ट खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इसके पश्चात् मंचस्थ महानुभावों ने अपने-अपने उद्बोधन से उपस्थित समाजबंधुओं को लाभान्वित किया। श्रीमान् बृजलाल सोनी ‘मेवाड़’, डॉ. मेहरसिंह सोनी, श्रीमान् बजरंग लाल झींगा, श्रीमान् शिवप्रसाद तोषावड़ द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं विसंगतियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इनके रोकथाम की आवश्यकता के साथ सदैव से उठ रही समाज एकता एवं संगठित समाज की मांग पर जोर देते हुए सामाजिक संस्थाओं एवं समाजबंधुओं से एक सूत्र में बंधने हेतु आह्वान किया।
श्रीमान् राकेश वर्मा-पूर्व आई.ए.एस. द्वारा समाज में बढ़ रही सकारात्मक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए संगठित प्रयास करने की बात कही। साथ ही समाजबंधुओं को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मंचस्थ श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार-निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं किसी भी प्रकार के अभाव से उबरने हेतु प्राथमिक तौर पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शीघ्र एवं बड़े स्तर पर प्रयास जरूरी है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को उत्थान की ओर अग्रसर कर सकता है।
इनके अतिरिक्त भी अन्य प्रबुद्वजन द्वारा अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए।
कु0 श्रुति सोनी एवं कु0 तनुश्री सोनी द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर संस्था द्वारा विगत 9 वर्षों में सम्पादित किए गए कार्यों, संस्था के सदस्यों की  अद्यतन सूची, विभिन्न लेख एवं अन्य सामग्री का संकलन कर एक स्मारिका ‘‘स्वर्णोत्कर्ष’’ का प्रकाशन भी किया गया, जिसका विमेचन सम्पादक मण्डल के सदस्यों एवं संस्था पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंचस्थ महानुभावों द्वारा किया गया, जिसकी प्रति उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा कार्यक्रम के अन्त में प्राप्त की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने आयोजन के दौरान ही रुपये 2100/- सहयोग राशि एकत्र कर संस्था को गौ-सेवा कार्य के लिए भेंट की, जो कि एक अनुकरणीय उदाहरण है।
जौहरी (कड़ेल) परिवार रामगढ़ शेखवाटी जिला सीकर के श्रीमान् जगदीश प्रसाद जौहरी एवं श्रीमान् रमाकान्त जौहरी द्वारा कार्यक्रम में संस्था के मंच से श्री जयदेवी जमनाधर जौहरी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समाज के 8वीं से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तकों की निःशुल्क उपलब्धता कराने के उद्देश्य से आवश्यकता के आधार पर चार वर्षों तक कुल एक लाख रुपये जो कि प्रतिवर्ष 25 हजार रुपये के रूप में वितरित किए जाएंगे, इस प्रकार राशि आवंटित की जाकर समाज के शैक्षिक विकास हेतु एक श्रेष्ठ पहल की।
कलश यात्रा में सहभागिता देने वाली मातृशक्ति को संस्था की ओर से चांदी की मूर्ति भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था महामंत्री श्री कैलाशचंद सारडीवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इसके पश्चात् पधारे हुए सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं ने सप्रेम भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम की सफलता में संस्था के संरक्षक महोदयों, पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाजबंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।