स्वर्णकार शिक्षा सदन में समाजबंधुओं ने किया पौधारोपण
9 अगस्त, रविवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी जयपुर अन्तर्गत निर्माणधीन स्वर्णकार शिक्षा सदन में संस्था पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् सुधीर वर्मा, सहायक अभियन्ता (से.नि.) के मार्गदर्शन में उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा मोलश्री, पारिजात, रूद्राक्ष, अमरूद, अनार, लाल एवं सफेद चन्दन, मीठा नीम एवं अन्य विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
संस्था अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी द्वारा स्वर्णकार शिक्षा सदन की निर्माण कार्य प्रगति से उपस्थित समाजबंधुओं को अवगत कराया गया। समाजबंधुओं द्वारा निर्माण कार्य का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण सोनी, आई.ए.एस. (से.नि.); मातादीन सोनी, महामंत्री, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी; संस्था संरक्षक चन्दप्रकाश अग्रोया; संस्था संरक्षक श्रीबल्लभ मायछ; भवन निर्माण समिति संयोजक शिवकुमार सोनी, मुख्य अभियन्ता (से.नि.); पूर्व पार्षद विजय कुमार सोनी; रामजीलाल सोनी, संयुक्त रजिस्ट्रार (से.नि.); कमलेश सेढ़ा; विकास सोनी; सौरभ सोनी; स्वर्णकार शिक्षा सदन के पास निर्माणाधीन भृगुवंशी ब्राह्मण समाज भवन के विभिन्न पदाधिकारियों के अतिरिक्त संस्था पदाधिकारियों आनन्द जौहरी, पन्नालाल सोनी, बजरंग लाल तोषावड़, कैलाशचंद सारड़ीवाल, उमेश कुमार सोनी, सी.ए. राजेश सोनी, मनीष मौसूण, ताराचंद सोनी, सुरेन्द्र सोनी, पुनीत वर्मा, संजय कुल्थिया, नरेश सेढ़ा एवं अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा पौधे लगाए गए।
उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा स्वर्णकार शिक्षा सदन द्वारा स्वर्णकार समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाए जाने की महत्ता को देखते हुए देशभर के समाजबंधुओं से इस पुनीत शैक्षिक कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया गया।