Sunday, June 3, 2018


स्वर्णकार समाज के चिकित्सा शिविर में संघर्षचेता पत्रकार श्यामलाल वर्मा को याद किया
जयपुर, 3 जून। संघर्षचेता पत्रकार श्यामलाल वर्मा ‘धर्मभूषण’ की 121वीं जयन्ती पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी (रजि.), जयपुर द्वारा 3 जून को स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में विशाल बहुआयामी चिकित्सा शिविर का आयोजन 9.00 से 1.00 बजे के बीच किया गया। शिविर का शुभारम्भ श्यामलाल वर्मा ‘धर्मभूषण’ के पौत्र हरीश वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संस्था के अध्यक्ष रमाकान्त जौहरी ने बताया कि श्यामलाल वर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। उनकी स्मृति में सर्व साधारण हेतु प्रतिवर्ष संस्था द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में आमजन को लाभान्वित किया गया।
शिविर संयोजक नरेश सोनी ने बताया कि बहुआयामी शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की गईं, जिनमें डॉ. अनिल वर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), अनुपम आई हॉस्पिटल, लालकोठी, जयपुर; डॉ. उत्तम सोनी (स्तन रोग एवं स्तन कैंसर विशेषज्ञ), सीतादेवी हॉस्पिटल, हवा सड़क, जयपुर; डॉ. नवीन सोनी (हृदय रोग विशेषज्ञ), जे.एन.यू. हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल कॉलेज, जयपुर; डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार (सामान्य रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर; डॉ. विजय अग्रवाल (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), सह आचार्य, जे.के.लोन हॉस्पिटल, जयपुर; डॉ. बंशीधर सोनी (उदर एवं पाचन रोग विशेषज्ञ), संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल, जयपुर; डॉ. रेखा सोनी (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), जयपुर फर्टीलिटी हॉस्पिटल, बनीपार्क, जयपुर; डॉ. प्रेमा सोनी (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), अनुपम आई हॉस्पिटल, लालकोठी, जयपुर; डॉ. वर्षा सोनी, (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ), फेमिली केयर क्लिनिक, करधनी, जयपुर; डॉ. पवन सोनी (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), सोनी डेन्टल हॉस्पिटल, झोटवाड़ा, जयपुर; डॉ. दुर्गेशनन्दन मैढ़, (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), विनायक डेन्टल क्लिनिक, नया खेड़ा, जयपुर; डॉ. पंकज सोनी, (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), मालवीय नगर, जयपुर; डॉ. राहुल सोनी (मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ), चांदपोल बाजार, जयपुर; डॉ. विश्राम गुर्जर (कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह चिकित्सालय, जयपुर; डॉ. नरेश कुमार (अस्थमा, दमा, एलर्जी, टी.बी. एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ), सवाईमानसिंह अस्पताल, जयपुर की चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हुईं।
इनके अतिरिक्त अनुपम आई हॉस्पिटल के स्टॉफ सदस्यों दीपक शर्मा, मुकेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार नारनौलिया, राहुल नागरवाल, ज्योति रमन शर्मा, सैयद ताहिर अहमद, रमेश चंद शर्मा; सीतादेवी हॉस्पिटल के स्टॉफ सदस्यों विशाल कुमार, शिवप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा; सिप्ला फार्मा से राहुल खण्डेलवाल, दीपक सैनी; मेयर फार्मा से प्रदीप सोनी, शुभम अग्रवाल तथा फैमिली केयर क्लिनिक से बंशीलाल यादव ने उपस्थित होकर शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।
सीतादेवी हॉस्पिटल, हवा सड़क, जयपुर के सहयोग से ब्लड-शुगर, ई.सी.जी. की समस्त जाचें निःशुल्क एवं अन्य सभी प्रकार की जाचें अत्यन्त रियायती दरों पर की गईं। शिविर के आयोजन में फैमिली केयर क्लिनिक, करधनी, जयपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में स्पाइरोमैट्री (फेंफड़ों की जांच) सिप्ला फार्मा, जयपुर द्वारा, बोन मास डेन्सिटी (बी.एम.डी.) मेयर फार्मा, जयपुर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
संस्था के महामंत्री आनन्द जौहरी ने बताया कि शिविर के दौरान 300 से अधिक रोगियों की 1000 से अधिक जाचें की गईं एवं उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया, जो कि अत्यन्त लाभकारी रहा। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।
शिविर के अन्त में उपस्थित सभी चिकित्सक महानुभावों एवं सहयोगियों को संस्था पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया एवं चिकित्सा शिविर की सफलता में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही डॉ. उत्तम सोनी, सीतादेवी हॉस्पिटल एवं डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार, फैमिली केयर क्लिनिक के विशिष्ट सहयोग हेतु संस्था अध्यक्ष द्वारा आपको विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। दोपहर भोजन के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान की गई जांचें 4 जून को सायं 5 से 7 के बीच स्वर्णकार सेवा सदन, जयपुर कार्यालय से प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर जांच उपरान्त परामर्श हेतु डॉ. नटवर कुमार स्वर्णकार उपस्थिति देंगे।