Monday, January 9, 2017

निःशुल्क बहु-आयामी चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर सम्पन्न

जयपुर, 8 जनवरी। स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी एवं श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच में 8 जनवरी रविवार को निःशुल्क बहु-आयामी चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे के मध्य किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हुआ। 
इस शिविर में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं, जिसके अन्तर्गत प्रो. रमेशचंद सुनार, वरिष्ठ प्रोफेसर, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; प्रो. ताराबाबू सोनी, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; प्रो. आर.पी.आसट, एस.एम.एस. हॉस्पिटल; डॉ. अनिल सर्जनवाल, अनुपम आई हॉस्पिटल; डॉ उत्तम सोनी, सीतादेवी हॉस्पिटल; डॉ. प्रेमा सोनी, अनुपम हॉस्पिटल; डॉ. रेखा सोनी, सोनी नर्सिंग होम; डॉ. विकास सोनी, फोर्टिस; डॉ. दुर्गेश नन्दन मैढ़, विनायक डेन्टल क्लिनिक; डॉ. प्रियंका सोनी, मेडिकल ऑफिसर; डॉ. राहुल सोनी; डॉ. प्रवीण सोनी; एवं सीतादेवी हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गईं।
शिविर के अन्तर्गत मुख्य रूप से सामान्य रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग, शिशु एवं बाल रोग, अस्थि रोग, श्वास एवं क्षय रोग, नेत्र रोग, कान-नाक-गला, मुख एवं दन्त रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, उदर एवं पाचन रोग इत्यादि के संदर्भ में सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही ई.सी.जी. एवं ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की गई।
कार्यक्रम में श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री श्रीबल्लभ मायछ, श्री बाबूलाल डांवर, श्री प्रहलाद राय सोनी, लोकसेवक सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. श्यामलाल सोनी, डॉ. सुरेश सोनी, अतिरिक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव तथा दोनों संस्थाओं के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में उपस्थित पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा पधारे हुए सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात् भोजनोपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।