Monday, June 27, 2016

                                       स्वर्णकार समाज का पंचम वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं
                                                   छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न 2016
 
जयपुर, 26 जून। सत्र 2015-16 मंे राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर द्वारा भारतम् आॅडिटाॅरिअम, टैगेार पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान् बद्रीलाल स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा ‘‘राष्ट्रोत्थान में शिक्षित युवाओं की भूमिका’’ विषय पर आप द्वारा उद्बोधन प्रदान किया गया, जिसमें आपने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, ‘‘वर्तमान समय में शिक्षार्जन एक अत्यन्त महत्वपूर्ण क्रिया है। आज प्रत्येक समाज शिक्षा के प्रति जागरुक हो चुके हैं। शिक्षित युवा ही देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। युवा शिक्षित होगा तो देश विकसित होगा, रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।’’
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निशि रानी (आर.टी.टी.एस.) सी.टी.ओ. भिवाड़ी, अलवर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवारजन, समाज एवं देश को अग्रणी बनाने की प्रेरणा प्रदान की। आपने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज उत्थान समिति द्वारा स्वर्णकार समाज के शैक्षिक उत्थान हेतु किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमान् दामोदर स्वर्णकार, उद्योगपति एवं समाजसेवी, जयपुर ने कहा कि, किसी भी समाज या देश की उन्नति में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा का है, इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता है। क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति की सोच विकसित होती है और सकारात्मक सोच ही सही दिशा की ओर हमें आगे बढाती है।
कार्यक्रम में भरतपुर के जिलाधीश श्रीमान् एल.एन.सोनी भी उपस्थित हुए। आप द्वारा उपस्थित विद्याथियों को शुभकामनाएँ देते हुए युवाओं को राष्ट्र उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया जो शिक्षित होकर अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की व्यावसायिक उन्नति के साथ-साथ राष्ट्र और समाज के कार्यों भी लगाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान् आशीष सोनी, रामचन्द्र ज्वैलर्स प्रा0 वैशाली नगर, जयपुर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् मूलचंद सोनी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, सेवाभारती, राजस्थान द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसंदेह कुछ भी नहीं है। छात्र-छात्रा और छात्रवृत्ति का संबंध अपने आप में बडा मधुर एवं मैत्री सूचक है। छात्रवृत्ति के सहारे जो नहीं पढ़ पाते हैं, वे भी पढ़ जाते हैं और आगे बढ़ते हैं। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों से अधिक सचेतना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार को, समाज को एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11 मेरिट स्काॅलर्स (कु. योगिता सोनी-जयुपर, कु. अक्षिता सोनी-दौसा, कु. शिवांगी सोनी-जयपुर, कु. अनुष्का स्वर्णकार-जयपुर, कु. पूनम सोनी-चित्तौडगढ़, संदीप कुमार-चुरू, सौरभ सोनी-अजमेर, शिवांशु सोनी-राजसमन्द, अमन स्वर्णकार-भीलवाड़ा, गंुजन सोनी-भीलवाड़ा, कार्तिकेय सोनी-भीलवाडा) को सम्मानित किया गया जिसमें से अधिकतम  10 विद्यार्थियों को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 11 स्काॅलर्स (कु. प्रज्ञा सोनी-जयपुर, कु. तमन्ना सोनी-जयपुर कु. कोमल सोनी-चित्तौड़गढ़, कु. अदिती सोनी-जयपुर, कु. गरिमा जोडा-जयपुर, कु. हर्षुल सोनी-जयपुर, कु. मनीषा सोनी-जयपुर, अक्षत सोनी-जयपुर, कु. अंजलि स्वर्णकार-भीलवाडा, प्रतीक सोनी-जयपुर) को सम्मानित किया गया जिनमें से अधिकतम 10 विद्यार्थियों को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में राष्ट्र स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 03 विद्यार्थियों (परीक्षित सोनी-जयपुर, हर्षित सोनी-जयपुर, गौरव जौहरी-जयपुर) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में 43 आवश्यकता आधारित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत् 32 विद्यार्थियों (कु. रश्मि सोनी-जयपुर, कु. सुदीक्षा सोनी-अजमेर, कु. सोनम सोनी-जयपुर, लोकेश सोनी-जयपुर, आयुष सोनी-राजसमन्द, आदित्य सोनी-जयपुर, अंजलि सोनी-जयपुर, गर्वित सोनी-जोधपुर, पुलकित सोनी-जयपुर, हर्षित सोनी-जयपुर, मिहिर सोनी-जयपुर, अभिषेक सोनी-चित्तौड़गढ़, श्रेय कुमार सोनी-जयपुर, तन्वी सोनी-जयपुर, अपूर्वा सोनी-पाली, महिमा सोनी-पाली, रिया सोनी-जयपुर, डाॅ राहुल सोनी-जयपुर, नमन सोनी-जयपुर, नेहा सोनी-जयपुर, शिखा सोनी-जयपुर, चित्रा सोनी-जयपुर, दीपक सोनी-जयपुर, रविप्रकाश सोनी-जयपुर, नेहा सोनी-जयपुर, हर्षा सोनी-जयपुर, दीपेश सोनी-जयपुर, मोहनलाल सोनी-कोटपूतली, प्रीतम कुमार सोनी-कोटपूतली, कोमल वर्मा-जयपुर, केशव कुमार सोनी-कोटपूतली) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले दान-दाताओं ( श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्रीमान् सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी ‘कूकरा’-जोधपुर, श्री बाबूलाल सोनी-सीकर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्रीमान् लखन सोनी (अग्रोया)-जोधपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री प्रदीप जौहरी (कठराथला)-जयपुर, श्री प्रहलाद सोनी (खेल्लिया)-जयपुर, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्री सागरमल सोनी (नारनौली)-जयपुर, श्रीमान् सत्यनारायण विजयराज सोनी-जयपुर, श्रीमती सीमा वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, डाॅ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्रीमती विद्योत्तमा वर्मा (देवाल)-जोधपुर, श्री विजय स्वर्णकार-जयपुर, श्री विकास सोनी-मुम्बई, डाॅ. अमृत कड़ेल-जयपुर, डाॅ. महेश कडे़ल-जयपुर, श्री बृजेश कड़ेल-जयपुर, श्री बनवारी सोनी-जयपुर, श्री गौतम सोनी-जयपुर, श्री घनश्याम जी मनीष परवाल-जयपुर, श्री जयचन्द लाल सोनी-जयपुर, श्री जयमाल सिंह भूण-जयपुर, श्री जयन्त सोनी-जयपुर, श्री कैलाश सोनी-जयपुर, श्री कैलाश सोनी-फुलेरा, श्री नन्दकिशोर सोनी-पचार, श्री नारायण सोनी-जयपुर, श्रीमती निर्मला आर्य-केाटा, श्री परमानन्द सोनी-श्रीमाधोपुर, डाॅ. राधाकिशन सोनी-बीकानेर, श्री राजेन्द्र रोडा-जयपुर, श्री राजेश जी श्यामलाल वर्मा-जयपुर, श्री जमनाधर जयदेवी जौहरी ट्रस्ट-जयपुर, श्री रेखचन्द सोनी-जयपुर, श्री सुशील कुमार जांगलवा-जयपुर, श्री श्रीगोपाल सोनी-जयपुर, श्री विजय सोनी-जयपुर, श्री विजय स्वर्णकार-झालावाड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी-जयपुर, श्री महावीर प्रसाद सोनी-जयपुर) का परिचय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुद्ध वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपरोक्त सूची में कुछेक विद्यार्थी एवं दानदाता कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. जाॅयसी सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का परिचय महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री श्रीमती मंजू सोनी द्वारा करवाया गया तथा डाॅ. गुजंन सोनी, श्री सीताराम भाम, श्री विशनलाल कठाथला, डाॅ. सुरेश सोनी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सोनी एवं श्री सत्यनारायण कुल्थिया द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेेंट किए गए। संस्था का परिचय श्री सत्यनारायण कुल्थिया द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की भूमिका बीकानेर से पधारे डाॅ. राधाकिशन सोनी-शिक्षाविद् द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् संस्था सदस्य श्री सागर सोनी एवं सुश्री जाॅसयी सोनी द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मेरिट प्राप्त एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था के संस्था सदस्य श्री राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया। छात्रवृŸिा तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं/भामाशाहों के अभिनन्दन हेतु भूमिका संस्था के परामर्शद डाॅ. बजरंगलाल सोनी द्वारा प्रस्तुत की गई एवं इनका परिचय कार्यक्रम संयोजक श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से लगभग 800 समाजबंधु उपस्थित हुए। सभी ने कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।