Monday, June 22, 2015

Honouring of Students and Scholarship Distribution Programme 2015


स्वर्णकार समाज का प्रतिभा सम्मान एवं
छात्रवृत्तिा वितरण समारोह सम्पन्न 2015

जयपुर, 21 जून। सत्र 2014-15 में राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्तिा वितरण कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर द्वारा सवाईमानसिंह अस्पताल सभागार जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. लीलाधर सोनी, सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग, राजकीय महाविद्यालय अजमेर द्वारा उपस्थित विद्याथियों को शुभकामनाएँ देते हुए युवाओं को राष्ट्र उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया जो शिक्षित होकर अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की व्यावसायिक उन्नति के साथ-साथ राष्ट्र और समाज के कार्यों भी लगाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री महेशराज सोनी, प्रतापगढ़ ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें स्वर्णकार व्यवसाय में आगे आने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को साधुवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला आर्य-प्रधानाचार्या, रा.बा.उ.मा.वि. आयाना, कोटा (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षाविद्) ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवारजन, समाज एवं देश को अग्रणी बनाने की प्रेरणा प्रदान की। इस हेतु आपने अनेक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षार्जन के साथ-साथ राष्ट्र एवं समाजसेवा हेतु प्रेरित किया। आपने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के सभी कार्यकर्ता शिक्षित युवा हैं और राष्ट्र उत्थान में शिक्षित युवाओं की भूमिका कैसी हो ? यह भाव इस समिति के सदस्यों में परिलक्षित होता है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमान् सुभाषचंद सोनी, प्रबंध निदेशक, सोनी इंटरनेशनल कम्पनी, जयपुर ने युवाओं को अपनी शिक्षा का उपयोग समाजसेवा में करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने पारम्पारिक व्यवसाय से विमुख न हों, इस व्यवसाय में विपुल संभावनाएं है। आपने सार्थक कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रशेखर 'आजाद', सदस्य (न्यायिक), राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलेट ट्रिब्यूनल, जयपुर ने सभागार में उपस्थित समाजन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च वरियता प्राप्त छात्राओं की संख्या छात्रों से अत्यधिक अधिक है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षारत् रहते हुए व्यापार-धन्धों अथवा धनार्जन हेतु प्रेरित नहीं करें। क्योंकि एक बार धनार्जन में लगने के पश्चात् युवक शिक्षा से विमुख हो जाते हैं। यही कारण है कि वर्तमान में युवकों से अधिक युवतियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रही हैं।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 मेरिट स्कॉलर्स (कु. मेघा सोनी-सीकर, कु. अंकिता सोनी-नागौर, कु. निकिता सोनी-सीकर, कु. नंदिनी स्वर्णकार-दौसा, कु. नमिता सोनी-झुंझुनू, कु. किरण सोनी-जयपुर, कु. सलोनी सोनी-झालावाड़, कु. दिव्या सोनी-बारां, कु. विनीता सोनी-जयपुर, कु. विनीता सोनी-नागौर) को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 मेरिट स्कॉलर्स को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति तथा अन्य 13 आवेदनकर्ताओं (कु. सौम्या सोनी-जयपुर, कु. मेघा वर्मा-जोधपुर, कु. तनवी सोनी-जयपुर, कु. ऑंचल सोनी-जयपुर, निलेश सोनी-चित्ताौडगढ़, कु. मोनिका सोनी-नागौर, मयंक सोनी-चित्ताौडगढ, कु. गुंजन जड़िया-उदयपुर, कु. हर्षिता सोनी-कोटा, शशांक सोनी-पाली, लोकेश सोनी-जोधपुर, लविश स्वर्णकार-डूंगरपुर, कु. प्रियांशी सोनी-चित्ताौडगढ, अंकुर सोनी-बीकानेर, कु. श्रेया सोनी-चित्ताौडगढ़, रितिक सोनी-उदयपुर, कु. आस्था संकित-जयपुर, मृगेन्द्र सोनी-जयपुर, कु. राजश्री स्वर्णकार-भलवाडा, कु. अर्चिता स्वर्णकार-भीलवाडा, श्री विकास सोनी-उदयपुर, माधव सोनी-जयपुर, प्रशांत सोनी-जयपुर) का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में 22 आवश्यकता आधारित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्तिा के रूप में प्रदान किए गए।
उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत् 32 विद्यार्थियों (कु. बीना सोनी-नागौर, तनुज सोनी-कोटा, सन्नी सोनी-चुरू, अक्षय सोनी-झालावाड़, कपिल सोनी-अजमेर, कु. जॉयसी सोनी-जयपुर, गौरव सोनी-अजमेर, सुशील कुमार सोनी-टोंक, गौरव सोनी-जयपुर, कु. निहारिका सोनी-टोंक, डॉ. नेहा वर्मा-जयपुर, भरत सोनी-जयपुर, विवेक सोनी-जयपुर, कु. सोनू सोनी-जयपुर, कु. सोनम सोनी-नागौर, कु. साक्षी सोनी-कोटा, कु. प्रिया सोनी-जयपुर, कुलदीप स्वर्णकार-उदयपुर, भवेश भास्कर सोनी-बीकानेर, रक्षित सोनी-जयपुर, विकास कुमार सोनी-टोंक, कु. राजश्री सोनी-चुरू, कु. खुशबू सोनी-जयपुर, कु. खुशबू सोनी-जयपुर, आशुतोष सोनी-जयपुर, करण कुमार सोनी-जयपुर, कु. निकिता सोनी-जयपुर, कु. पूजा सोनी-टोंक, कु. महिमा सोनी-जयपुर, श्री पवन कुमार सोनी-टोंक, कु. नवीना सोनी-चुरू, विशाल सोनी-जयपुर) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले दान-दाताओं (सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् ओमप्रकाश महेन्द्र सारडीवाल-जयपुर, श्रीमान् उपेन्द्र मौसूण-जयपुर, डॉ. बजरंग लाल सोनी-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् घनश्याम देवाल-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अम्बालाल स्वर्णकार-अजमेर, श्री अनिल सारड़ीवाल-जयपुर, श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी 'कूकरा'-जोधपुर, श्री बाबूलाल सोनी-सीकर, श्रीमान् बजरंग लाल सोनी-जयपुर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् फतेहचंद सोनी-जयपुर, श्री हनुमान सहाय सोनी-जयपुर, श्री हरिप्रसाद नंदकिशोर डांवर-जयपुर, श्रीमान् जगदीश जौहरी-रामगढ़ शेखावाटी सीकर, श्रीमान् जगदीश प्रसाद सत्यनारायण सोनी-जयपुर,  श्रीमान् जय कुमार जौहरी-जयपुर, श्री कैलाश सर्जनवाल-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्रीमान् लखन सोनी (अग्रोया)-जोधपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्री मोहनलाल सहदेव-जयपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री प्रदीप जौहरी (कठराथला)-जयपुर, श्री प्रहलाद सोनी (खेल्लिया)-जयपुर, डॉ. आर.जे.वर्मा-जयपुर, श्री राधेश्याम भांवर-जयपुर, श्री राजेन्द्र कठराथला-जयपुर, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामचन्द्र सोनी-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्री रमेश सुनालिया-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्री सागरमल सोनी (नारनौली)-जयपुर, श्रीमान् संतोष सोनी-चुरू, श्रीमान् ओमप्रकाश सतीश सोनी-मुम्बई, श्रीमान् गोविन्द योगेन्द्र सोनी-मुम्बई, श्रीमान् सत्यनारायण विजयराज सोनी-जयपुर, श्रीमती सीमा वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, श्री सीताराम अमित सोनी-जयपुर, डॉ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा (देवाल)-जोधपुर, श्री विजय स्वर्णकार-जयपुर, श्री अनिल अग्रोया-जयपुर, श्री विजय कुमार सोनी (पार्षद)-जयपुर, डॉ. प्रकाशचन्द्र सोनी 'रत्न'-मुम्बई) को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुध्द वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. सुरभि सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सरस्वती वन्दना हेतु नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का परिचय कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी द्वारा करवाया गया तथा संस्था के परामर्शदाताओं-डॉ. गुजंन सोनी, श्री सीताराम भाम, श्री एम.डी. सोनी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सोनी एवं श्री जगुलकिशोर सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था का परिचय संस्था के परामर्शद श्री कैलाशचंद सारड़ीवाल द्वारा कराया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि पद्मश्री महेशराज सोनी का अभिनन्दन प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर मंचासीन अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात् संस्थाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सोनी द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संस्था द्वारा निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था के संगठन मंत्री सागर सोनी द्वारा कराया गया। स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं का परिचय संस्था के सदस्य विनोद सोनी द्वारा कराया गया तथा श्रीमती विद्योत्तमा वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'भारत की स्तृत्य नारी शक्ति' मंचासीन अतिथियों द्वारा भेंट की गई। छात्रवृत्ति तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं/भामाशाहों का अभिनन्दन संस्था के सचिव योगेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष संजय सोनी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था के सदस्य सुरेन्द्र सोनी द्वारा सूचनाएँ प्रेषित की गईं। मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

उमेश कुमार सोनी 
कार्यक्रम संयोजक 
९३१४४०५४०१