Saturday, March 21, 2015

Honouring Ceremony organized by Maidh Trust (R), Bangalore

मैढ़ ट्रस्ट (पं) बैंगलोर का सम्मान समारोह कार्यक्रम जयपुर में सम्पन्न
डॉ. रविशेखर वर्मा एवं श्रीमती विद्योतमा वर्मा हुए सम्मानित
            जयपुर, 20 मार्च। मैढ़ ट्रस्ट, बैंगलोर द्वारा विगत लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से समाज के शैक्षिक उत्थान हेतु अनेक योजनाएँ अनवरत रूपसे चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त देशभर से समाज-सेवा अथवा अपने कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले महानुभावों के सम्मान हेतु विभिन्न पुरस्कारों का वितरण मैढ़ ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसके अन्तर्गत मैढ़ गौरव पुरस्कार, प्रो. नारायण प्रसाद जी मैढ़ पुरस्कार, श्री कर्मवीर दयाराम जी वर्मा पुरस्कार, श्री श्यामलाल वर्मा राजेश पुरस्कार आदि के अन्तर्गत पूर्व में 11,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती थी जिसे इस वर्ष से बढ़ाकर 21,000/- रुपये की राशि, स्मृति चिह्न आदि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए जाने की योजना तैयार की गई।
            इसी क्रम में जयपुर से डॉ. रविशेखर वर्मा, से.नि. प्रोफेसर एवं विभागध्यक्ष, मानविकी विभाग, एम.एन.आई.टी., जयपुर एवं जोधपुर से श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा, से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी, पाली (पत्रिका के गत अंक में आप दोनों का पूर्ण परिचय प्रकाशित किया जा चुका है) को समाज सेवा एवं अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्यों एवं श्लाघनीय उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।
            बड़े ही हर्ष का विषय है कि संस्था द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन करने हेतु जयपुर का चयन किया गया। इस क्रम में दिनांक 20 मार्च को सायं 6.00 बजे स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर के भव्य प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
            इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी मायछ द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यातनाम समाज-सेवी एवं पर्यावरणविद् श्री भवानी शंकर जी 'कुसुम' रहे। साथ ही सम्मानित डॉ. रविशेखर वर्मा एवं श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे।
            कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा महाराजा अजमीढ़ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात् संस्था के अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण प्रदान किया गया। तत्पश्चात् संस्था के संरक्षक श्री राधाकिशन वर्मा द्वारा संस्था के परिचय के अन्तर्गत संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण करते हुए मैढ़ गौरव पुरस्कार एवं प्रो. नारायण प्रसाद मैढ़ पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु अन्तर्निहित भूमिका को स्पष्ट किया।
            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत संस्था अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसके बाद डॉ. रविशेखर वर्मा का परिचय संस्था संस्था के सचिव श्री संजय वर्मा द्वारा प्रदान किया गया एवं आपको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसके अन्तर्गत 21,000/- रु. की राशि का चैक, स्मृति चिह्न, शॉल प्रदान किए गए। इसके पश्चात् सम्मान की कड़ी में श्रीमती विद्योतमा वर्मा का परिचय संस्था के ट्रस्टी श्री दुलीचन्द जी मौसूण द्वारा प्रदान किया गया एवं आपको उपरोक्तानुसार पुरस्कार संस्था अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए गए।
            अपनी भावाभिव्यक्ति में डॉ. रविशेखर वर्मा द्वारा समाज सेवा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी समाजबंधुओं को गीताध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। श्रीमती विद्योतमा वर्मा द्वारा महिलाआें की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया। साथ ही आप द्वारा महिलाओं को समाज-सेवा के क्षेत्र में आगे लाने तथा प्रोत्साहित करने हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया गया कि विभिन्न पुरस्कारों की श्रृंखला में प्रतिवर्ष एक पुरस्कार समाज-सेवा अथवा अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी महिला प्रतिनिधि को भी दिया जाए तो महिला के प्रोत्साहन हेतु यह एक उत्तम कदम होगा। साथ ही आप द्वारा महिलाओं को पुरस्कृत करने हेतु कोष की स्थापना किए जाने हेतु प्रारम्भिक सहयोग के रूप में 1,11,121/- रुपये राशि संस्था को प्रदान करने की घोषणा की गई। इस राशि का चैक श्रीमान् ऋध्दिकरण जी सोनी द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी मायछ को मंच पर भेंट किया गया।
            श्रीमती विद्योतमा वर्मा के अनुरोध को तुरन्त स्वीकारते हुए संस्था अध्यक्ष की अनुमति से मंच संचालिका द्वारा सूचना प्रेषित की गई कि ट्रस्ट श्रीमती विद्योतमा वर्मा द्वारा दी गई राशि में इतनी ही राशि मिलाकर एक कोष की स्थापना करेगा जिससे प्रतिवर्ष एक महिला प्रतिनिधि को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
            आप दोनों के ही योगदान की उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
            इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपना उद्बोधन प्रदान किया गया जिसमें विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से उन्होंने समाज-सेवा कार्यों में आगे आने हेतु समाजबंधुओं से अनुरोध किया।
            कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सचिव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के अन्तर्गत सचिव श्री संजय वर्मा द्वारा विशेष रूप से स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया जिनके द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अपनी देख-रेख में पूर्ण की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ताी भूमिका निभाई।
            कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान् राकेश वर्मा-आई.ए.एस, श्रीमान् मुकेश वर्मा-आई.आर.एस., श्रीमान् गुंजन सोनी-आर.ए.एस., श्रीमान् फतेहचंद सोनी-पूर्व आई.पी.एस., श्रीमान् श्रीबल्ल्भ मायछ-अध्यक्ष स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट, श्रीमान् रमाकान्त जौहरी-अध्यक्ष मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, श्रीमान् गजेन्द्र कुमार सोनी-अध्यक्ष स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-अध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जनकल्याण संस्थान, श्रीमान् बजरंग लाल झींगा-अध्यक्ष स्वर्णकार समाज जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्र-पत्रिकाओं के माननीय सम्पादक महोदय एवं अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे। अन्त में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।