Sunday, February 1, 2015

Media Workshop Organised by Swarnkar Lok Sevak Welfare Society


मीडिया से सामंजस्य आज की महति आवश्यकता
-स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी की ओर से कार्यशाला आयोजित
     जयपुर, 1 फरवरी। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और मीडिया से सामंजस्य आज की आवश्यकता है। आज कई संस्थाएं और समाजों की ओर से कार्यक्रम किए जाते हैं, लेकिन लोगों तक उसकी सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण उनके कार्यक्रम की कोई महत्ता नहीं रह जाती है। उक्त कथन स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेंटर में आयोजित मीडिया कार्यशाला में मुख्य वक्ता गोविंद पारीक ने कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: साढे बारह बजे महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जनसम्पर्क सहायक निदेशक गोविन्द पारीक और विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नालॉजी के प्रेस सलाहकार श्याम सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सेवक सोसायटी के अध्यक्ष और एमएनआईटी के प्रोफेसर श्याम लाल सोनी ने की। इस मौके पर विषिष्ट अतिथि श्याम सोनी ने मीडिया के संदर्भ में विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने इस मौके पर समाचार की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि समाचार हमेशा संक्षिप्त रुप में होना चाहिए ताकि संबंधित बीट का रिपोर्टर उसके सार को सही तरीके से समझ सके। हम देखते हैं कि कार्यक्रम के बाद विभिन्न संस्थाएं समाचार को बहुत विस्तृत रूप में प्रेषित करते हैं और समयाभाव एवं समाचार की अस्पष्टता के कारण वह प्रकाशित नहीं हो पाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश वर्मा ने कहा कि कोई भी संस्था या संगठन हो उसमें प्रवक्ता के पद पर ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए जो कि मीडिया से समन्वय रखता हो। ऐसे में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी रिपोर्टरों तक सही समय तक पहुंचाई जा सके। इस प्रकार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी पाठकों तक पहुंचाई जानी भी आवश्यक है क्योंकि कार्यक्रम की सफलता भी तभी मानी जाएगी जब वह संबंधित लोगों तक पहुंच पाए।
कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर में स्वर्णकार समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिसमें अजमीढ़ सेना, अजमीढ़ सेवा दल, अखिल भारतीय सर्व स्वर्णकार महासभा, राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ, श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज (जयपुर ग्रामीण), मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, श्री स्वर्णकार विकास संस्थान, स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, युवा स्वर्णकार संस्था, स्वर्णकार समाज जागृति संस्थान, ज्वैलर्स व्यापार मण्डल समिति शास्त्री नगर, पांच्यावाला स्वर्णकार व्यापार मण्डल समिति, वैशाली नगर ज्वैलर्स समिति आदि के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राजस्थान पत्रिका के मुख्य उपसम्पादक एम.डी. सोनी और दैनिक नवज्योति के उप सम्पादक विष्णु कुमार सोनी ने उपस्थित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों से प्रेस विज्ञप्ति बनवाई जिसका प्रस्तुतिकरण संस्था प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विशेषज्ञों द्वारा इसमें सुधारात्मक पक्ष प्रस्तुत किए तथा इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।