Monday, June 22, 2015

Honouring of Students and Scholarship Distribution Programme 2015


स्वर्णकार समाज का प्रतिभा सम्मान एवं
छात्रवृत्तिा वितरण समारोह सम्पन्न 2015

जयपुर, 21 जून। सत्र 2014-15 में राजस्थान में संचालित विभिन्न शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्तिा वितरण कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर द्वारा सवाईमानसिंह अस्पताल सभागार जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में आवश्यकता आधारित विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. लीलाधर सोनी, सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग, राजकीय महाविद्यालय अजमेर द्वारा उपस्थित विद्याथियों को शुभकामनाएँ देते हुए युवाओं को राष्ट्र उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया जो शिक्षित होकर अपनी शिक्षा का उपयोग स्वयं की व्यावसायिक उन्नति के साथ-साथ राष्ट्र और समाज के कार्यों भी लगाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री महेशराज सोनी, प्रतापगढ़ ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें स्वर्णकार व्यवसाय में आगे आने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को साधुवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला आर्य-प्रधानाचार्या, रा.बा.उ.मा.वि. आयाना, कोटा (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षाविद्) ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवारजन, समाज एवं देश को अग्रणी बनाने की प्रेरणा प्रदान की। इस हेतु आपने अनेक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षार्जन के साथ-साथ राष्ट्र एवं समाजसेवा हेतु प्रेरित किया। आपने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के सभी कार्यकर्ता शिक्षित युवा हैं और राष्ट्र उत्थान में शिक्षित युवाओं की भूमिका कैसी हो ? यह भाव इस समिति के सदस्यों में परिलक्षित होता है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमान् सुभाषचंद सोनी, प्रबंध निदेशक, सोनी इंटरनेशनल कम्पनी, जयपुर ने युवाओं को अपनी शिक्षा का उपयोग समाजसेवा में करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने पारम्पारिक व्यवसाय से विमुख न हों, इस व्यवसाय में विपुल संभावनाएं है। आपने सार्थक कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रशेखर 'आजाद', सदस्य (न्यायिक), राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलेट ट्रिब्यूनल, जयपुर ने सभागार में उपस्थित समाजन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च वरियता प्राप्त छात्राओं की संख्या छात्रों से अत्यधिक अधिक है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षारत् रहते हुए व्यापार-धन्धों अथवा धनार्जन हेतु प्रेरित नहीं करें। क्योंकि एक बार धनार्जन में लगने के पश्चात् युवक शिक्षा से विमुख हो जाते हैं। यही कारण है कि वर्तमान में युवकों से अधिक युवतियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रही हैं।
कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 मेरिट स्कॉलर्स (कु. मेघा सोनी-सीकर, कु. अंकिता सोनी-नागौर, कु. निकिता सोनी-सीकर, कु. नंदिनी स्वर्णकार-दौसा, कु. नमिता सोनी-झुंझुनू, कु. किरण सोनी-जयपुर, कु. सलोनी सोनी-झालावाड़, कु. दिव्या सोनी-बारां, कु. विनीता सोनी-जयपुर, कु. विनीता सोनी-नागौर) को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 मेरिट स्कॉलर्स को 5100/- रुपये प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति तथा अन्य 13 आवेदनकर्ताओं (कु. सौम्या सोनी-जयपुर, कु. मेघा वर्मा-जोधपुर, कु. तनवी सोनी-जयपुर, कु. ऑंचल सोनी-जयपुर, निलेश सोनी-चित्ताौडगढ़, कु. मोनिका सोनी-नागौर, मयंक सोनी-चित्ताौडगढ, कु. गुंजन जड़िया-उदयपुर, कु. हर्षिता सोनी-कोटा, शशांक सोनी-पाली, लोकेश सोनी-जोधपुर, लविश स्वर्णकार-डूंगरपुर, कु. प्रियांशी सोनी-चित्ताौडगढ, अंकुर सोनी-बीकानेर, कु. श्रेया सोनी-चित्ताौडगढ़, रितिक सोनी-उदयपुर, कु. आस्था संकित-जयपुर, मृगेन्द्र सोनी-जयपुर, कु. राजश्री स्वर्णकार-भलवाडा, कु. अर्चिता स्वर्णकार-भीलवाडा, श्री विकास सोनी-उदयपुर, माधव सोनी-जयपुर, प्रशांत सोनी-जयपुर) का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में 22 आवश्यकता आधारित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके गत कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर 5100/- रुपये प्रतिछात्र छात्रवृत्तिा के रूप में प्रदान किए गए।
उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत् 32 विद्यार्थियों (कु. बीना सोनी-नागौर, तनुज सोनी-कोटा, सन्नी सोनी-चुरू, अक्षय सोनी-झालावाड़, कपिल सोनी-अजमेर, कु. जॉयसी सोनी-जयपुर, गौरव सोनी-अजमेर, सुशील कुमार सोनी-टोंक, गौरव सोनी-जयपुर, कु. निहारिका सोनी-टोंक, डॉ. नेहा वर्मा-जयपुर, भरत सोनी-जयपुर, विवेक सोनी-जयपुर, कु. सोनू सोनी-जयपुर, कु. सोनम सोनी-नागौर, कु. साक्षी सोनी-कोटा, कु. प्रिया सोनी-जयपुर, कुलदीप स्वर्णकार-उदयपुर, भवेश भास्कर सोनी-बीकानेर, रक्षित सोनी-जयपुर, विकास कुमार सोनी-टोंक, कु. राजश्री सोनी-चुरू, कु. खुशबू सोनी-जयपुर, कु. खुशबू सोनी-जयपुर, आशुतोष सोनी-जयपुर, करण कुमार सोनी-जयपुर, कु. निकिता सोनी-जयपुर, कु. पूजा सोनी-टोंक, कु. महिमा सोनी-जयपुर, श्री पवन कुमार सोनी-टोंक, कु. नवीना सोनी-चुरू, विशाल सोनी-जयपुर) का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु एवं अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग करने वाले दान-दाताओं (सुभाषचंद सोनी (आगरा वाले)-जयपुर, श्रीमान् ओमप्रकाश महेन्द्र सारडीवाल-जयपुर, श्रीमान् उपेन्द्र मौसूण-जयपुर, डॉ. बजरंग लाल सोनी-जयपुर, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-जयपुर, श्रीमान् घनश्याम देवाल-जयपुर, श्रीमान् सौम्य वर्मा-यू.एस.ए., श्री अम्बालाल स्वर्णकार-अजमेर, श्री अनिल सारड़ीवाल-जयपुर, श्री अनिल सोनी (दौसोल्या)-जयपुर, श्री बाबूलाल सोनी 'कूकरा'-जोधपुर, श्री बाबूलाल सोनी-सीकर, श्रीमान् बजरंग लाल सोनी-जयपुर, श्रीमान् भंवरलाल सोनी (भामा)-जयपुर, श्री चांदमल दीपक सोनी-जयपुर, श्रीमान् फतेहचंद सोनी-जयपुर, श्री हनुमान सहाय सोनी-जयपुर, श्री हरिप्रसाद नंदकिशोर डांवर-जयपुर, श्रीमान् जगदीश जौहरी-रामगढ़ शेखावाटी सीकर, श्रीमान् जगदीश प्रसाद सत्यनारायण सोनी-जयपुर,  श्रीमान् जय कुमार जौहरी-जयपुर, श्री कैलाश सर्जनवाल-जयपुर, श्रीमान् नंदकुमार कैलाशचंद सोनी (सारड़ीवाल)-जयपुर, श्रीमान् लखन सोनी (अग्रोया)-जोधपुर, श्री रविन्द्र सोनी (रोड़ा)-जयपुर, श्री मातादीन सोनी (कठराथला)-जयपुर, मातुश्री रतनदेवी स्मृति समिति-जाधेपुर, श्री मोहनलाल सहदेव-जयपुर, श्रीमान् नाथूलाल सोनी (तोषावड़)-सीकर, श्री निखिल सोनी (थूणगर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश प्रदीप सोनी (भांवर)-जयपुर, श्री ओमप्रकाश सूरज सोनी-जयपुर, श्रीमती पार्वती देवी सोनी-इस्लामपुर प0 बं0, श्री प्रदीप जौहरी (कठराथला)-जयपुर, श्री प्रहलाद सोनी (खेल्लिया)-जयपुर, डॉ. आर.जे.वर्मा-जयपुर, श्री राधेश्याम भांवर-जयपुर, श्री राजेन्द्र कठराथला-जयपुर, श्री राजेश सोनी (सी.ए.)-जयपुर, श्री रामचन्द्र सोनी-जयपुर, श्री रामनिवास सोनी-जयपुर, श्री रमेश सुनालिया-जयपुर, श्रीमती रेणुका जी वर्मा-जयपुर, श्री सागरमल सोनी (नारनौली)-जयपुर, श्रीमान् संतोष सोनी-चुरू, श्रीमान् ओमप्रकाश सतीश सोनी-मुम्बई, श्रीमान् गोविन्द योगेन्द्र सोनी-मुम्बई, श्रीमान् सत्यनारायण विजयराज सोनी-जयपुर, श्रीमती सीमा वर्मा-जयपुर, श्रीमान् शांतिलाल सोनी-जयपुर, श्री शिवराज सोनी-जयपुर, श्री अजमीढ़ सेवा संस्थान-जयपुर, श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट-जयपुर, श्री श्रीराम सोनी-इस्लामपुर प0बं0, श्री सीताराम अमित सोनी-जयपुर, डॉ. ताराबाबू सोनी-जयपुर, श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा (देवाल)-जोधपुर, श्री विजय स्वर्णकार-जयपुर, श्री अनिल अग्रोया-जयपुर, श्री विजय कुमार सोनी (पार्षद)-जयपुर, डॉ. प्रकाशचन्द्र सोनी 'रत्न'-मुम्बई) को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का प्रबुध्द वर्ग, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यवसायी वर्ग, बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और महाराजा अजमीढ़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् कु. सुरभि सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सरस्वती वन्दना हेतु नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् मंचासीन अतिथियों का परिचय कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी द्वारा करवाया गया तथा संस्था के परामर्शदाताओं-डॉ. गुजंन सोनी, श्री सीताराम भाम, श्री एम.डी. सोनी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सोनी एवं श्री जगुलकिशोर सोनी द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था का परिचय संस्था के परामर्शद श्री कैलाशचंद सारड़ीवाल द्वारा कराया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि पद्मश्री महेशराज सोनी का अभिनन्दन प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर मंचासीन अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात् संस्थाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सोनी द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संस्था द्वारा निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिनन्दन का कार्य पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का अभिनन्दन संस्था के संगठन मंत्री सागर सोनी द्वारा कराया गया। स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं का परिचय संस्था के सदस्य विनोद सोनी द्वारा कराया गया तथा श्रीमती विद्योत्तमा वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'भारत की स्तृत्य नारी शक्ति' मंचासीन अतिथियों द्वारा भेंट की गई। छात्रवृत्ति तथा कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाओं में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं/भामाशाहों का अभिनन्दन संस्था के सचिव योगेश कुमार सोनी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के उपाध्यक्ष संजय सोनी द्वारा अतिथियों तथा समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था के सदस्य सुरेन्द्र सोनी द्वारा सूचनाएँ प्रेषित की गईं। मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

उमेश कुमार सोनी 
कार्यक्रम संयोजक 
९३१४४०५४०१ 

Saturday, March 21, 2015

Honouring Ceremony organized by Maidh Trust (R), Bangalore

मैढ़ ट्रस्ट (पं) बैंगलोर का सम्मान समारोह कार्यक्रम जयपुर में सम्पन्न
डॉ. रविशेखर वर्मा एवं श्रीमती विद्योतमा वर्मा हुए सम्मानित
            जयपुर, 20 मार्च। मैढ़ ट्रस्ट, बैंगलोर द्वारा विगत लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से समाज के शैक्षिक उत्थान हेतु अनेक योजनाएँ अनवरत रूपसे चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त देशभर से समाज-सेवा अथवा अपने कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले महानुभावों के सम्मान हेतु विभिन्न पुरस्कारों का वितरण मैढ़ ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसके अन्तर्गत मैढ़ गौरव पुरस्कार, प्रो. नारायण प्रसाद जी मैढ़ पुरस्कार, श्री कर्मवीर दयाराम जी वर्मा पुरस्कार, श्री श्यामलाल वर्मा राजेश पुरस्कार आदि के अन्तर्गत पूर्व में 11,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती थी जिसे इस वर्ष से बढ़ाकर 21,000/- रुपये की राशि, स्मृति चिह्न आदि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए जाने की योजना तैयार की गई।
            इसी क्रम में जयपुर से डॉ. रविशेखर वर्मा, से.नि. प्रोफेसर एवं विभागध्यक्ष, मानविकी विभाग, एम.एन.आई.टी., जयपुर एवं जोधपुर से श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा, से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी, पाली (पत्रिका के गत अंक में आप दोनों का पूर्ण परिचय प्रकाशित किया जा चुका है) को समाज सेवा एवं अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्यों एवं श्लाघनीय उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।
            बड़े ही हर्ष का विषय है कि संस्था द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन करने हेतु जयपुर का चयन किया गया। इस क्रम में दिनांक 20 मार्च को सायं 6.00 बजे स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर के भव्य प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
            इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी मायछ द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यातनाम समाज-सेवी एवं पर्यावरणविद् श्री भवानी शंकर जी 'कुसुम' रहे। साथ ही सम्मानित डॉ. रविशेखर वर्मा एवं श्रीमती विद्योत्तामा वर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे।
            कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा महाराजा अजमीढ़ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात् संस्था के अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण प्रदान किया गया। तत्पश्चात् संस्था के संरक्षक श्री राधाकिशन वर्मा द्वारा संस्था के परिचय के अन्तर्गत संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण करते हुए मैढ़ गौरव पुरस्कार एवं प्रो. नारायण प्रसाद मैढ़ पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु अन्तर्निहित भूमिका को स्पष्ट किया।
            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत संस्था अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसके बाद डॉ. रविशेखर वर्मा का परिचय संस्था संस्था के सचिव श्री संजय वर्मा द्वारा प्रदान किया गया एवं आपको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसके अन्तर्गत 21,000/- रु. की राशि का चैक, स्मृति चिह्न, शॉल प्रदान किए गए। इसके पश्चात् सम्मान की कड़ी में श्रीमती विद्योतमा वर्मा का परिचय संस्था के ट्रस्टी श्री दुलीचन्द जी मौसूण द्वारा प्रदान किया गया एवं आपको उपरोक्तानुसार पुरस्कार संस्था अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए गए।
            अपनी भावाभिव्यक्ति में डॉ. रविशेखर वर्मा द्वारा समाज सेवा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी समाजबंधुओं को गीताध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। श्रीमती विद्योतमा वर्मा द्वारा महिलाआें की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया। साथ ही आप द्वारा महिलाओं को समाज-सेवा के क्षेत्र में आगे लाने तथा प्रोत्साहित करने हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया गया कि विभिन्न पुरस्कारों की श्रृंखला में प्रतिवर्ष एक पुरस्कार समाज-सेवा अथवा अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी महिला प्रतिनिधि को भी दिया जाए तो महिला के प्रोत्साहन हेतु यह एक उत्तम कदम होगा। साथ ही आप द्वारा महिलाओं को पुरस्कृत करने हेतु कोष की स्थापना किए जाने हेतु प्रारम्भिक सहयोग के रूप में 1,11,121/- रुपये राशि संस्था को प्रदान करने की घोषणा की गई। इस राशि का चैक श्रीमान् ऋध्दिकरण जी सोनी द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी मायछ को मंच पर भेंट किया गया।
            श्रीमती विद्योतमा वर्मा के अनुरोध को तुरन्त स्वीकारते हुए संस्था अध्यक्ष की अनुमति से मंच संचालिका द्वारा सूचना प्रेषित की गई कि ट्रस्ट श्रीमती विद्योतमा वर्मा द्वारा दी गई राशि में इतनी ही राशि मिलाकर एक कोष की स्थापना करेगा जिससे प्रतिवर्ष एक महिला प्रतिनिधि को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
            आप दोनों के ही योगदान की उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
            इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपना उद्बोधन प्रदान किया गया जिसमें विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से उन्होंने समाज-सेवा कार्यों में आगे आने हेतु समाजबंधुओं से अनुरोध किया।
            कार्यक्रम के अन्त में संस्था के सचिव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के अन्तर्गत सचिव श्री संजय वर्मा द्वारा विशेष रूप से स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया जिनके द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अपनी देख-रेख में पूर्ण की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ताी भूमिका निभाई।
            कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती सुरभि सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान् राकेश वर्मा-आई.ए.एस, श्रीमान् मुकेश वर्मा-आई.आर.एस., श्रीमान् गुंजन सोनी-आर.ए.एस., श्रीमान् फतेहचंद सोनी-पूर्व आई.पी.एस., श्रीमान् श्रीबल्ल्भ मायछ-अध्यक्ष स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट, श्रीमान् रमाकान्त जौहरी-अध्यक्ष मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, श्रीमान् गजेन्द्र कुमार सोनी-अध्यक्ष स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, श्रीमान् प्रभुदयाल डांवर-अध्यक्ष महाराजा अजमीढ़ जनकल्याण संस्थान, श्रीमान् बजरंग लाल झींगा-अध्यक्ष स्वर्णकार समाज जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्र-पत्रिकाओं के माननीय सम्पादक महोदय एवं अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे। अन्त में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Sunday, February 1, 2015

Media Workshop Organised by Swarnkar Lok Sevak Welfare Society


मीडिया से सामंजस्य आज की महति आवश्यकता
-स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी की ओर से कार्यशाला आयोजित
     जयपुर, 1 फरवरी। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और मीडिया से सामंजस्य आज की आवश्यकता है। आज कई संस्थाएं और समाजों की ओर से कार्यक्रम किए जाते हैं, लेकिन लोगों तक उसकी सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण उनके कार्यक्रम की कोई महत्ता नहीं रह जाती है। उक्त कथन स्वर्णकार लोकसेवक वेलफेयर सोसायटी की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब के मीडिया सेंटर में आयोजित मीडिया कार्यशाला में मुख्य वक्ता गोविंद पारीक ने कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: साढे बारह बजे महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जनसम्पर्क सहायक निदेशक गोविन्द पारीक और विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नालॉजी के प्रेस सलाहकार श्याम सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सेवक सोसायटी के अध्यक्ष और एमएनआईटी के प्रोफेसर श्याम लाल सोनी ने की। इस मौके पर विषिष्ट अतिथि श्याम सोनी ने मीडिया के संदर्भ में विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने इस मौके पर समाचार की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि समाचार हमेशा संक्षिप्त रुप में होना चाहिए ताकि संबंधित बीट का रिपोर्टर उसके सार को सही तरीके से समझ सके। हम देखते हैं कि कार्यक्रम के बाद विभिन्न संस्थाएं समाचार को बहुत विस्तृत रूप में प्रेषित करते हैं और समयाभाव एवं समाचार की अस्पष्टता के कारण वह प्रकाशित नहीं हो पाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश वर्मा ने कहा कि कोई भी संस्था या संगठन हो उसमें प्रवक्ता के पद पर ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए जो कि मीडिया से समन्वय रखता हो। ऐसे में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी रिपोर्टरों तक सही समय तक पहुंचाई जा सके। इस प्रकार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी पाठकों तक पहुंचाई जानी भी आवश्यक है क्योंकि कार्यक्रम की सफलता भी तभी मानी जाएगी जब वह संबंधित लोगों तक पहुंच पाए।
कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर में स्वर्णकार समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिसमें अजमीढ़ सेना, अजमीढ़ सेवा दल, अखिल भारतीय सर्व स्वर्णकार महासभा, राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ, श्री अजमीढ़ स्वर्णकार सेवा सदन ट्रस्ट, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज (जयपुर ग्रामीण), मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, श्री स्वर्णकार विकास संस्थान, स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, युवा स्वर्णकार संस्था, स्वर्णकार समाज जागृति संस्थान, ज्वैलर्स व्यापार मण्डल समिति शास्त्री नगर, पांच्यावाला स्वर्णकार व्यापार मण्डल समिति, वैशाली नगर ज्वैलर्स समिति आदि के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राजस्थान पत्रिका के मुख्य उपसम्पादक एम.डी. सोनी और दैनिक नवज्योति के उप सम्पादक विष्णु कुमार सोनी ने उपस्थित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों से प्रेस विज्ञप्ति बनवाई जिसका प्रस्तुतिकरण संस्था प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विशेषज्ञों द्वारा इसमें सुधारात्मक पक्ष प्रस्तुत किए तथा इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।