स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, जयपुर
शिक्षक दिवस पर किया जायेगा समाज के पुरस्कृत शिक्षकों का अद्भुत समागम
बहुत ही कम समय में समाज-सेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली शिक्षा के क्षेत्र में समाज के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध जयपुर की संस्था स्वर्णकार समाज उत्थान समिति द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 05 सितम्बर, 2012 को शिक्षक दिवस पर स्वर्णकार समाज के शिक्षकों हेतु प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष संस्था द्वारा सम्मान हेतु शिक्षकों के वर्ग के अन्तर्गत जयपुर जिले में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे स्वर्णकार समाज के शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। इस वर्ष एक अति-महत्वपूर्ण संकल्प के साथ संस्था द्वारा स्वर्णकार समाज के उन पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्हें स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् वर्तमान तक पिछले 65 वर्षों में किसी भी वर्ष राज्यपाल अथवा राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षक सम्मान से नवाजा गया हो। इस वर्ग के अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान के शिक्षकों को सम्मिलित किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रदेशभर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के ऐसे सभी शिक्षकों को जयपुर में प्रायोज्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। लगभग 14 जिलों के 18 शिक्षक महानुभाव इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दे रहे हैं। दिवंगत शिक्षकों के स्थान पर उनके परिवारजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। शिक्षकों का ये सम्मान समागम अपने आप में एक अद्वितीय उदाहरण होगा। यदि किसी भी समाजबंधु को इस वर्ग के किसी शिक्षक के संबन्ध में जानकारी हो तो कृपया संस्था के निम्न पदाधिकारियों को सूचित करें-
गजेन्द्र सोनी-अध्यक्ष (9414074401),
योगेश सोनी-सचिव (9314023251),
उमेश कुमार सोनी-संयुक्त सचिव एवं
कार्यक्रम संयोजक (9314405401 )