जयपुर,
01 जुलाई। सत्र 2011-12 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य
एवं जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज के मेरिट में आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों
एवं साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने तथा उच्चतर शिक्षा में
अध्ययनरत् विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु स्वर्णकार सेवा सदन, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयनमेन डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि किसी भी समाज अथवा
देश के विकास का सर्वाधिक सशक्त माध्यम शिक्षा ही है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर
ही हम अपने समाज व देश को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता घनश्याम सोनी, से.नि. प्रधानाचार्य,
माहेश्वरी पब्लिक सीनियर
सैकण्डरी स्कूल, तिलक नगर, जयपुर ने कहा कि स्वर्णकार समाज में राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं की कोई कमी
नहीं है। किन्तु फिर भी स्वर्णकार समाज को शैक्षिक दृष्टि से विकसित करने हेतु अभी
और अधिक प्रयास करने होंगे। इस दिशा में सार्थक उपलब्धि प्राप्त कर ही हम अपने समाज
को आगे ला सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं व्यवसायी सत्यनारायण
मौसूण, जे.के.जे. एण्ड सन्स ज्वैलर्स ने की। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट
अतिथि श्री ज्वैलरी मार्ट, जयपुर के श्रीबल्लभ मायछ प्रतिष्ठित
समाजसेवी एवं व्यवसायी थे तथा विशिष्ट अतिथि गुंजन सोनी, उपनिदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान सरकार,
जयपुर थे। संस्था के प्रचार
मंत्री सागर सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में 05
मेरिट स्कॉलर्स तथा 06 जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही
उच्चतर शिक्षा में अध्ययनरत 20 विद्यार्थियों को तथा कार्यक्रम
में सहयोग देने वाले 14 भामाशाहों को प्रशस्ति-पत्र देकर
सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के लोग काफी बड़ी संख्या में उपस्थित
थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के अध्यक्ष गजेन्द्र सोनी ने अतिथियों तथा समाज बंधुओं
का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन योगेश कुमार सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक
उमेश कुमार सोनी थे।
(उमेश कुमार सोनी)
कार्यक्रम संयोजक