Friday, September 16, 2011

Honouring of Teachers Programme - Swarnkar Samaj Utthan Sangh




जयपुर, 5 सितम्बर। यह सर्वविदित है कि किसी भी देश के विकास में उस देश की शिक्षा व्यवस्था का योगदान सर्वाधिक होता है। अत: विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों का स्थान सर्वथा सर्वोच्च है। इसीलिए कहा गया है-
गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेवो महेश्वर:।
गुरु: साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:॥
अत: देश की भावी पीढ़ी के सकारात्मक निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गुरूजनों का सम्मान ईश्वर की अराधना के समकक्ष है। इसी उद्देश्य से स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ द्वारा दिनांक 05 सितम्बर, 2011 को शिक्षक दिवस पर "Multimedia : A Tool for 21st century teachers" पर व्याख्यान तथा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जयपुर शहर में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत स्वर्णकार समाज के शिक्षकों (विशेषकर उच्च शिक्षा में कार्य कर रहे शिक्षकों को) को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन, जयपुर के मोहनलाल सुखाडिया सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं महाराजा अजमीढ़ की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथियों में श्रीमान् राकेश वर्मा (आई.ए.एस.)-प्लानिंग विभाग राजस्थान सरकार, श्रीमान् फतेहचंद सोनी-से.नि. आई.पी.एस. अधिकारी, श्रीमान् हनुमान सहाय सोनी, प्रबंध निदेशक, पिंकसिटी बिल्डर्स एवं कोलोनाईजर्स तथा मुख्य वक्ता प्रो. पी. एल. स्वर्णकार-से.नि. प्रोफेसर बोटनी विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री कैलाशचंद सारडीवाल द्वारा मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् श्री श्याम आर्य द्वारा स्वर्णकार समाज उत्थान संघ की संकल्पना पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न अकादमिक कॉलेजों, इंजीनियंरिंग कॉलेजों तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत स्वर्णकार शिक्षकों ने अति-उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम को लेकर गत माह से ही समाज बंधुओं तथा आमंत्रित शिक्षकों में विशेष उत्साह था। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज का अद्भुत शैक्षिक समागम देखने को मिला। सभी ने मुक्त कण्ठ से कार्यक्रम के भाव, उद्देश्य एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. पी.एल.स्वर्णकार ने कहा कि आज भी शिक्षक चॉक एवं टॉक के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं। जबकि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है तथा आज का विद्यार्थी लैपटॉप, कम्प्यूटर, इंटरनेट, आई-पॉड, 3जी मोबाईल, ऑन-लाइन सेवाओं आदि का उपयोग करना जानता है, ऐसे में शिक्षकों को स्वयं को अपडेट करने की आवश्यकता है, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब शिक्षक स्वयं को तकनीकी के क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों से भी पिछड़ा महसूस करेगा।
कार्यक्रम में श्री राकेश वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज में इस प्रकार के आयोजनों की अत्यधिक आवश्यकता है। जब तक हमारा समाज शिक्षा से नहीं जुड़ेगा तब तक किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना करना संभव नहीं है।
श्री हनुमान सहाय सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जयपुर में समाज के शैक्षणिक संस्थान की अत्यधिक आवश्यकता है और इस दिशा में अवश्य ही कोई कदम उठाकर इस संकल्पना को साकार रूप दिया जाना अपेक्षित है।
श्री फतेहचंद सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर्णकार समाज अभी भी शिक्षा की कमी से जूझ रहा है और हमारे समाज के पिछडेपन का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव होना है। अत: हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने हेतु विशेष प्रयासों की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 20 शिक्षकों (सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी) का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. आर.एस.वर्मा, श्री हीरालाल मैढ़, प्रो. पी.एल.स्वर्णकार, डॉ. बद्रीलाल सोनी, प्रो. श्यामलाल सोनी, डॉ. ओ.पी.जौहरी, डॉ. विनीत सोनी, डॉ. शारदा सोनी, डॉ. विजय सोनी, श्री सुरेन्द्र सोनी, सुश्री समता सोनी, श्री ज्ञानेश सोनी, सुश्री इंदुलता सोनी, श्री नरेश सोनी, श्री विनोद सोनी, श्री जगदीश सोनी, डॉ. पंकज सोनी, श्री नरेन्द्र सोनी, सुश्री शोभा सोनी, श्री उमेश कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रतिष्ठित बंधुआें ने भाग लिया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्त में श्री कैलाशचंद सारडीवाल द्वारा उपस्थिति शिक्षकों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन योगेश सोनी ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक उमेश कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम के अन्त में रात्रि भोज का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत स्वर्णकार समाज उत्थान संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सोनी ने सभी आगन्तुक अतिथियों को व्यक्तिश: मिलकर धन्यवाद दिया तथा संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की दृष्टि से ज्वैलर्स व्यापार मण्डल के महामंत्री श्री ताराचंद सोनी का योगदान सराहनीय रहा।

(उमेश कुमार सोनी)
कार्यक्रम संयोजक