Wednesday, March 16, 2011

स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न

स्वर्णकार समाज उत्थान संघ जयपुर द्वारा सामाजिक चेतना हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर निरन्तर रूप से किया जाता है। इसी श्रृंखला में दिनांक 13 व 14 मार्च, 2011 को दो दिवसीय नि:शुल्क दंत रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन भगवान गोविन्द देव जी मंदिर परिसर में किया गया। संघ के संयुक्त सचिव उमेश कुमार सोनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के अन्तर्गत मंदिर में पधारने वाले विभिन्न वर्ग के श्रध्दालुओं ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सक डॉ. पवन सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक सोनी डेन्टल हॉस्पिटल, झोटवाडा, जयपुर थे। प्रथम दिवस इस चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत 168 श्रध्दालुओं की विभिन्न प्रकार की दंत रोग समस्याओं की जांच की गई एवं दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अनिल पालीवाल ने उपस्थित होकर शिविर का अवलोकन किया तथा संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। शिविर में द्वितीय दिवस भी श्रध्दालुओं में शिविर को लेकर उत्साह रहा तथा 107 श्रध्दालुओं के दंत रोगों की जांच की गई एवं दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों तथा पत्र-पत्रिकाओं के पदाधिकारी तथा समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा (जयपुर) से श्री रमेश सोनी (जवड़ा), श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज (जयपुर पश्चिम) महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती मिथिलेश सुनालिया, ज्वैलर्स व्यापार मण्डल शास्त्री नगर जयपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला वर्मा, महामंत्री श्री ताराचंद सोनी, संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र सोनी, ज्वैलर्स गाईड के प्रधान सम्पादक श्री त्रिलोकचन्द कडेल, इन्द्र ज्ञानादेश से श्री श्याम सोनी (थूणगर), नाद की आवाज समाचार पत्र से श्री बाबूलाल सोनी, इंदौर से पधारे स्वर्णकार सेवा संदेश पत्रिका के सह-सम्पादक श्री गोविन्द अग्रोया, कोटा से पधारे महावीर सोनी सहित अनेक समाज बन्धुओं ने सहभागिता दी तथा संगठन द्वारा निरन्तर किए जा रहे कार्यों को पूर्ण रूप से समाज हित में बताया और इस प्रकार के कार्यक्रम जो समाज के आम आदमी को सीधे लाभ पहुँचाये, ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संगठन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Wednesday, March 2, 2011

दन्त रोग चिकित्सा शिविर

स्वर्णकार समाज उत्थान संघ, जयपुर द्वारा दिनांक 13 व 14 मार्च, 2011 को ठिकाना गोविन्द देव जी मंदिर में दन्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डॉ. पवन सोनी, निदेशक, सोनी डेन्टल हॉस्पीटल, झोटवाडा अपनी चिकित्सकीय एवं परामर्श सेवाएँ मंदिर में पधारने वाले श्रध्दालुओं को नि:शुल्क देंगे। आप सभी इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम का लाभ उठावें तथा आयोजकों का मार्गदर्शन करें।

निवेदक - उमेश कुमार सोनी