Saturday, February 19, 2011

युवाओं की सामाजिक भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

युवाओं की सामाजिक भूमिका और समाज में उनके योगदान की आवश्यकता को समाज के युवावर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26 दिसम्बर, रविवार को प्रात: 11.00 बजे स्वर्णकार सेवा सदन, स्वर्णकार कॉलोनी, नेहरू नगर, पानीपेच, जयपुर में स्वर्णकार समाज उत्थान संघ, जयपुर की ओर से एक छोटे से प्रयास के रूप में ''युवाओं की सामाजिक भूमिका'' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के 300 से अधिक युवाओं से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् मनीष पारीक, उपमहापौर, जयपुर नगर निगम ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया तथा समाज के बुजुर्ग वर्ग से आग्रह किया कि वे युवाओं को अपने अनुभवों का लाभ पहुँचाते हुए इन्हें समाज के उत्थान हेतु आगे आने हेतु प्रेरित करें तथा इनका मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुधीर सोनी एसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, राजकीय महाविद्यालय, चिमनपुरा, जयपुर ने स्वर्णकार समाज के आदिकाल से वर्तमान तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज के व्यक्ति चूंकि चांदी और सोने के सम्पर्क में सदैव रहते आयें है तथा खान-पान में भी चांदी व सोने के बर्तनों का उपयोग प्राचीन काल से किया जाता रहा है तथा ये वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है कि चांदी व सोना सर्वोत्तम प्यूरिफायर हैं। अत: इनके सम्पर्क में आने से स्वर्णकार समाज के व्यक्तियों की मस्तिष्क क्षमता अत्युत्ताम हो गई तथा यही कारण है कि जहां भी स्वर्णकार समाज के व्यक्ति आगे आयें हैं उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोत्तम कार्य करके इस तथ्य को सिध्द किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान् तरूण के जैन, सम्पादक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने स्वर्णकार समाज उत्थान संघ तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में केरियर काउंसिलिंग शिविर के आयोजन की घोषणा की। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि श्रीमान् लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश मंत्री, भाजयुमो, राजस्थान प्रदेश ने स्वर्णकार समाज के युवाओं से राजनीतिक क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बनाने का आग्रह किया तथा बताया कि वर्तमान में राजनीतिक क्षेत्र में पहचान बनाकर ही अपने समाज के उत्थान की राह को आसान बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम में अन्य समाजों के व्यक्तियों की उपस्थिति को समरसता का एक अद्वितीय उदाहरण बताया। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् कैलाश चंद सोनी, महामंत्री, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज (जयपुर पश्चिम) ने स्वर्णकार समाज उत्थान संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा बुजुर्गों से आग्रह किया कि वे युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु इनका मार्ग प्रशस्त करें। कार्यक्रम में श्री मैढ़ क्षत्रिय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमान् हनुमान सहाय सोनी, समाजसेवी श्रीमान् दुलीचंद जी कडेल, ज्वैलर्स व्यापार मण्डल, शास्त्री नगर की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला वर्मा तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थिति सभी व्यक्तियों ने स्वर्णकार समाज उत्थान संघ के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सोनी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री तेजपाल सोनी तथा समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मंच संचालन श्री योगेश जी सोनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री उमेश कुमार सोनी रहे।
-उमेश कुमार सोनी