स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | विद्यालय प्राचार्य श्रीमति कमल राठोड के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि ख्यातनाम शिक्षाविद प्रो. पी.सी.व्यास थे और विशिष्ठ अतिथि श्रीमती प्रमिला व्यास थी | कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सोनी द्वारा की गयी | कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने एक-एक पौधे की जिम्मेदारी लेकर रोजाना उनकी देखभाल करने का प्रण लिया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे राजीव गाँधी स्टडी सर्किल के नॅशनल कोओर्डीनेटर प्रो. पी.सी.व्यास ने पहला वृक्ष लगाकर किया | प्रो. व्यास ने देश के समस्त नागरिकों से अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया | साथ ही स्वर्णकार समाज-उठान संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की | कार्यक्रम में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमति कमल राठोड, वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी के सचिव तरुण के. जैन, मेढ़ा क्षत्रिय वेलफेयार सोसायटी के महामंत्री श्री आनंद जोहरी एवं स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ के गजेन्द्र कुमार सोनी , वीरेन्द्र कुमार सोनी, योगेश कुमार सोनी, उमेश कुमार सोनी, श्रीराम सोनी, नरेन्द्र सोनी, सागर सोनी, संदीप सोनी, माणकचंद सोनी, पवन सोनी आदि ने एक-एक पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया |