Monday, June 28, 2010

बड़े दुःख कि बात है कि जोधपुर के स्वर्णकार श्री राजेंद्र सोनी कि धारा ४११ के अंतर्गत गिरफ़्तारी के बाद बीकानेर में न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस प्रताड़ना के कारन मृत्यु हो गयी| इसके विरोध में जोधपुर तथा बीकानेर में बंद रहा तथा जयपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया| इस सम्बन्ध में विभिन्न संस्थाओ द्वारा एकजुटहोकर पुलिस के खिलाफ मुकदमा चलने, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने, मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी देने तथा धारा ४११ कि आड़ में हो रही स्वर्णकार समाज के साथ ज्यादतियों को बंद करने कि मांग कि गयी| एस सम्बन्ध में विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी डी.जी. तथा मुख्यमंत्री तथा अन्य अधिकारीयों से मिले तथा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाये जाने कि स्थिथी  में आन्दोलन कि चेतावनी दी|
दिनांक १८.०६.२०१० को स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ द्वारा जल चेतना  हेतु सृजित फोल्डर का विमोचन माननीय विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी तथा चिकित्सा राज्य मंत्री डा राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा जल स्वर्णकार समाज-उत्थान संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों कि प्रशंसा कि गयी |